26 जनवरी पर भाषण याद करे-2023 । 26 January speech in hindi 2023

गणतंत्र दिवस पर भाषण-2022 (Independence day in hindi)

भाषण की शुरुआत अध्यापक के लिये:
प्रिय बच्चो, अभिभावक गण, आये हुये अतिथि गण, आप सभी को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाये। हमे बहुत प्रशन्नता है की आप अपना कीमती समय देकर हमारे विद्यालय प्रांगण (समारोह) मे उपस्थिति हुये। विद्यालय की ओर से हम आपका शुक्रिया अदा करते है। (26 January speech in hindi)

26 January speech in hindi 2022

भाषण की शुरुआत विद्यार्थियो के लिये:
आप सभी को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाये, (अपना नाम तथा विद्यालय व कक्षा का नाम बताये)- मै सर को धन्यवाद कहना चाहता हू, जिन्होने मुझे गणतंत्र दिवस पर बोलने का मौका दिया। जैसा की हमे पता है आज हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। Read- मेरे विद्यालय पर निबंध

26 जनवरी पर भाषण हिंदी मे 2023
Independence day speech in hindi

समारोह मे उपस्थिति अथितिगण, प्रिय बच्चो, अध्यापक व आये हुये सभी लोगो को, गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये- आप सभी को तहे दिल से स्वागत करता हू, जो की अपना कीमती समय देकर राष्ट्रिय पर्व पर उपस्थिति हुए। इस वर्ष हम 73वा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है।

जैसा की हम सब जानते है हमारा भारत देश हजारो वर्ष अग्रेजो का गुलाम रह चुका है, इसके वावजूद भी आज हमारा देश विश्व के सबसे बडे देशो के श्रेणी मे आता है, चाहे वो आर्थिक व्यवस्था हो या सामाजिक व्यवस्था, हमारा देश हर क्षेत्र मे मुकाम हासिल कर रहा है। इसका मुख्य कारण शिक्षा, समाजिक कार्य, सही रणनिति इत्यादि है।

आज हम सब गणतंत्र दिवस के समारोह मे प्रतिज्ञा करते है की, हमे देश की रक्षा के लिये जान भी देनी पडी तो, खुसी-खुसी दे देंगे। हम ऐसे कार्य करेंगे, जिससे हमारा देश और आगे बढ सके, और एक दिन ऐसा जरुर आयेगा, जब हम पूरे विश्व के विश्वगुरु होंगे।

मै अपने शब्दो को यही विराम देता हु, और आप सभी से निवेदन करता हू की, कोई ऐसा कार्य ना करे, जो देश के हित मे ना हो, जो देश को शर्मिंदा करे, आज से ही एक छोटा सा प्रण लिजिये की, हमे अपने विद्यालय, कोंचिंग सेंटर, घर व सामाजिक स्थानो पर गंदगी नही फैलायेंगे, जितना हो सके स्वच्छ रखेंगे और लोगो को स्वच्छ रखने की प्रेरणा देंगे-

जय हिंद,जय भारत बोलो- भारत माता की जय

पढे- भाषण कैसे दे

26 जनवरी पर शानदार भाषण -Independence day in hindi

Independence day in hindi
Independence day in hindi -26 January speech in hindi

gantantra diwas par nibandh

आज हमारे देश के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, आज 26 जनवरी के दिन ही पूरे भारत वर्ष मे गणतंत्र दिवस के रुप मे मनाता है, जो की एक राष्ट्रिय पर्व है। इस वर्ष हम 73वा गणतंत्र दिवस मना रहे है, आज के दिन ही सन 1950 ई० मे भारत सरकार अधिनियम (एक्ट-1935) को हटाकर, भारत का सविधान लागू किया था।

इस दिन हमारे देश के राष्ट्रपति, राष्ट्रिय ध्वज को फहराते है, और सामूहिक कार्यक्रम किये जाते है। इस कार्यक्रम मे भारत के तीनो जल,थल, वायु सैनिक, दिल्ली के परेड मैदान मे आयोजित समारोह मे भाग लेते है, जिन्हे हम आसानी से टेलिविजन के माध्यम से देख सकते है, यह दिन पूरे भारत वर्ष के लिये गर्व का दिन होता है। इस परेड को देखने के लिये लाखो संख्या मे लोग आते है, साथ ही अन्य देशो के मुख्य नेता भी गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिये, अतिथि के रुप मे आते है।

जैसे की सन 2020 मे ब्राजिल के राष्ट्रपति “जेयर बोल्सोनारो” जी अतिथि के रुप मे गणतंत्र दिवस समारोह मे उपस्थिति हुये। लेकिन 2021 के कोरोना काल के कारण ब्रिटेन के राष्ट्रपति “बोरिस जॉनसन” जी का भारत यात्रा रद्द कर दिया गया था, 2022 के मुख्य अतिथि (—–) जी है।

भाषण का अंत – मै अपनी शब्दो को यही विराम देता हू, और जाते-जाते आप सभी को फिर से गणतंत्र दिवस की ढेरो बधाईया देना चाहता हू, जय हिंद- जय भारत (26 January speech in hindi)

गणतंत्र दिवस पर भाषण – Republic Day Speech Hindi 2023

गणतंत्र दिवस यानी की आज के दिन ही सन 1950 मे भारत का सविधान लागू हुआ था। आज हम सब इस विद्यालय प्रांगण मे बैठकर पूरे हर्षो उल्लस से 74वा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है। यानी हमे गणतंत्र हुये पूरे 74 साल हो गये है।

जैसा की हमे मालूम है की गणतंत्र दिवस भारत का सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार है। यह किसी विशेष धर्म, जाति या संस्था का त्योहार नही बल्कि भारत मे रहने वाले सभी देशवासियो का त्योहार है। इस दिन सभी भारतवासी बडे हर्षो उल्लास से इस राष्ट्रिय पर्व को मनाते है। इस दिन पूरे देश भर मेंविद्यालयो, कालेजो व सरकारी व गैरसरकारी संस्थायो मे राष्ट्रिय गान, भाषण, परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा मनाया जाता है।

भारतीयगणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास अवसर होता है, क्योंकि यह दिन हमें अपने देश में स्थापित गणतंत्र और संविधान के महत्व समझाता है। अतः यह और भी आवश्यक हो जाता है कि इस विशेष दिन को हम उचित सम्मान दें और इसे साथ मिलकर मनाये, ताकि हमारे देश की एकता और अखंडता जिसके लिए कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, इसी प्रकार से बनी रहे।

भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस
वीर शहीदों ने देखा था जो सपना वो सच कर दिखाएंगे,
ऐसे हम स्वाभिमान से गणतंत्र दिवस मनाएंगे।

अन्य लेख- जरुर पढे

इस लेख मे हमने, 26 जनवरी पर भाषण पढा, यह भाषण आप को कैसा लगा, कमेंट मे सुझाव देना ना भूले, साथ ही हमारे साथ जुडने के लिये, क्लिक करे 26 January speech in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top