शादी कार्ड शायरी

चुटकी भर सिंदूर नही, जन्मो-जन्मो का नाता है। फैसला हुआ आसमान से, साक्षी जिसका विधाता है॥

आते है जिस भाव से भक्तो के घर भगवान उसी भाव से दर्शन दे हमे श्रीमान

तारो की कतार है फुलो की बहार है। मेरे चाचा की शादी मे, आपका इंतजार है।

कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान, मंगलमय हो बच्चों का जीवन, आकर दे वरदान..

भेज रहे है स्नेह निमत्रण मान्यवर आपको बुलाने को हे मानस के राज हंस आप भूल न जाने आने को

फलक से चांद उतरेगा और तारे मुस्कुराएंगे. हमें खुशी तब होगी जब आप आएंगे

प्यार में बंध रहे है, दो प्यारे के बंधन पूरे परिवार सहित आपका अभिनन्दन

गंगा की आंचल मे सुर-सरिता की धार रहे, सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.

शादी के कार्ड मे लिखे जाने वाले शायरी पढे