शादी के कार्ड पर लिखी जाने वाली नई शायरी 2023
चुटकी भर सिंदूर नही, जन्मो-जन्मो का नाता है।
फैसला हुआ आसमान से, साक्षी जिसका विधाता है॥
सजा रहे यह प्रेम बगीचा,
(दुल्हे का नाम) जैसे माली से,
सजी रहो तुम (दुल्हन का नाम) अमर सुहाग के लाली से॥
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय हो बच्चों का जीवन, आकर दे वरदान..
फलक से चांद उतरेगा और तारे मुस्कुराएंगे.
हमें खुशी तब होगी, जब आप आएंगे
गंगा की आंचल मे सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी,
जब तक यह संसार रहे.
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में !
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.
बारिश तो आती है,
सावन का आना कुछ और है
मेहमान तो बहुत आते हैं
आपका आना कुछ और है।
और शादी कार्ड शायरी