Nasha mukti slogan: प्रारम्भ से ही नशा मानव जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करता आया है इससे बचने के लिये सरकार व व्यक्तिगत लोगो द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है, इसके परिणाम स्वरुप एक निश्चित आबादी से अधिकांश लोग नशा मुक्त हो पायेंगे।
हमारे देश भारत में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। युवा पीढ़ी नशे का ज्यादा शिकार हो रही है। इसे रोकने के लिए बहुत सारे प्रयास किये जा रहे हैं। नशे के विरुद्ध अपनी आवाज को मजबूत करने का प्रयास हमने नशा मुक्ति पर सुविचार या स्लोगन (Nasha Mukti slogan or Thoughts) के माध्यम से की है पाठको से अनुरोध है कि इसे अधिक से अधिक लोगो तक सांझा करें।
नशा मुक्ति पर सुविचार (Nasha Mukti slogan or Thoughts )
1. हर दिल की अब ये है चाहत,
नशा मुक्त हो मेरा भारत।
2. ज्ञान हमें फैलाना है,
नशे को मार भगाना है।
3. जब जागेगी ये आत्मा,
होगा तभी नशे का खात्मा।
4. नशे को छोड़ो, रिश्ते जोड़ो।
5. नशा जो करता है इंसान
कभी न उसका हो कल्याण,
6. चारों तरफ है हाहाकार
बंद नशे का हो बाजार।
7. ये जो बिगड़ी दिशा दशा है आज,
नशे का सारा ये है काज।
8. कहीं न नशेड़ी दिखने पाये,
नशा न अब यहाँ टिकने पाये।
9. उम्मीद न कोई आशा है
अब चारों और निराशा है,
बर्बाद तुम्हें ये कर देगा नशे की यही परिभाषा है।
10. दिल पे नशा ये भारी है,
सबसे बड़ी बीमारी है।
नशा मुक्ति के कुछ उपाय (Nasha Mukti Ke Upay)
नशा जैसी बिमारी को छुड़ाने के लिए एक नहीं अनेकों प्रयास करने चाहिए लोगों को नशे की लत छुड़वाने के लिए सरकार ने बहुत सारे नशा मुक्ति केंद्र खोले हैं। इसलिए हम सब की यह जिम्मेदारी है कि अगर हमारे घर के आस-पास कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उसे नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भेजना चाहिए।
नशा मुक्ति किसी भी देश के लिए वहां की जनता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है । यदि वहां की जनता युवा पीढ़ी ग़लत रास्ते पर चलने लगें तो देश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता। आज जिस तरह से हमारे भारत की युवा पीढ़ी नशे के आदि बन चुकें हैं इससे उनका भविष्य अन्धकार में जा रहा है। नशीले पदार्थ व्यक्ति को अन्दर से खोखला कर देते हैं, नशीले पदार्थों का सेवन करना मौत के मुंह में जाने के बराबर होता है।
लोगों को नशे के नुकसान बताने चाहिएं और उनमें जागरूकता लानी चाहिए। सरकार द्वारा नशे के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए और अगर कभी कोई व्यक्ति नशा करता हुआ पकड़ा जाए या फिर नशीले पदार्थों को बेचते हुए पकड़ा जाए तो तब उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिएं।