Motivational Quotes in Hindi for students
विद्यार्थी हमारे जीवन का आने वाला कल होते हैं। लेकिन इनका भविष्य तभी अच्छा बनता है जब कोई मार्गदर्शक बनकर मार्ग दिखाता रहें। तो इनका उत्साह और बढ़ता है। जितना जरूरी पढ़ाई होती उतना ही जरूरी उत्साहित करना, ताकि ये हर काम उत्साह के साथ कर सकें। और जीवन में आने वाले हर संकट का सामना मजबूती से कर सकें।
अगर आप भी किसी छात्र को अपने शब्दों के माध्यम से प्रेरित करना चाहते हैं तो,या खुद शिक्षा पर सुविचार की तलाश कर रहें हैं तो आपको “अनन्त जीवन “के इस लेख में शायरी, अनमोल वचन, एवं बच्चों का हौसला बुलंद करने वाले सुविचार मिलेंगे। विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए इस लेख में शिक्षा पर मोटीवेशनल शायरी एवं सुविचार मिलेंगे। Motivational Quotes in Hindi for students
Motivational Quotes in Hindi for Students
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो,
पूरा पढे
कुछ किए बिना जय जय कार नहीं होती, कोशिश वालों की कभी हार नहीं होती।।
उदास बैठकर न देख, हाथों की लकीरें अपनी|
उठ बाध कमर और लिख दे, खुद तकदीर अपनी||
लोग कमियां निकालते रह जातें हैं
सफल लोग किसी की न सुनकर,
सफलता की सीढ़ी चढ़ते जातें हैं।
अपनी काबिलियत पर तुम यकीन रखना,
ऐसा भरोसा हम तुमसे करेंगे
पीछे छोड़ सबको, तुम आगे बढ़ना,
लोग तो तुमसे जलते रहेंगे
पर तुम सफलता की सीढ़ी निरन्तर चढ़ते जाना
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
ओशो के अनमोल सुविचार
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
मुझसे ना पूछो की मेरी मंजिल कहां है
Motivational Quotes in Hindi for students
अभी तो सफ़रहमने शुरू ही किया है
न हारूगा हौसला जीवन में कभी
ये मैंने किसी और से नहीं, खुद से वादा किया है
मेहनत इतनी खामोशी से करो
की कामयाबी शोर मचा दे।
निन्दा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही, अक्सर निन्दा करने वालों की राय बदल जाती है।
motivational thoughts in hindi for students
मनुष्य को समय समय पर दूसरों के। सहयोग की जरूरत पड़ती है, चाहें बात जीवन की हों या पढ़ाई में परीक्षा की। अगर कोई हमें आगे बढ़ने की हिम्मत दे तो कठिन सफर भी आसान लगने लगता है ।इसी तरह आज के भागम भाग ज़िन्दगी में छात्रों को भी समय समय पर प्रेरणा व उत्साह की आवश्यकता होती है। ख़ास कर माता पिता को अपने बच्चों को विशेष ध्यान और उत्साहित करना चाहिए।
मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता यारों
हौसलों से उड़ान होती है।
लोग कमियां निकालते रह जातें हैं,
सफल लोग किसी की न सुनकर,
सफलता की सीढ़ी चढ़ते जातें हैं
कुछ भाग्य को कोसते हैं,
Motivational Quotes in Hindi for students
कुछ भगवान को कोसते हैं
सफल वही होते हैं जो,
सही मार्ग खोजते हैं।
जीवन में कभी अस्ली उड़ान बाकी है,
हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है,
अभी तो नापी है हमने मुठ्ठी भर ज़मीन
अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी है।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा,
विना संघर्ष के इशान चमक नहीं सकता
जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा।
लाख दल दल हो, पांव जमाए रखिए,
हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाएं रखिए,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नहीं सकता,
बर्फ बनने तक ,हौसला बनाए रखना।
study motivational quotes in hindi
- प्रशन पूछ्ना और उसका जवाब जानने की चेष्टा करना, एक विद्यार्थी का ख़ास लक्षण है।
- सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते हैं या नहीं।
- जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है, एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।
- जब तक किसी काम को नहीं किया जाता । तब तक वह असम्भव है।
- शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हों।
मैदान में हारा हुआ इन्सान फिर से जीत सकता है| लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान
कभी नहीं जीत सकता
यहां हर चीज किस्मत से नहीं मिलती
कुछ चीजों को छीननी पड़ती है
हौसला बुलंद हो तो,
तकदीर भी सलाम करतीं हैं
अपनी उम्मीदें हमेशा जिन्दा रखना,
आज हंसने वाले,कल ताली भी बजायेगे
तुम्हारी खवाइसे भले ही छोटी हो दोस्त
पर उसे पाने के लिए जिल जिद्दी होना चाहिए।
वजूद खुद का बनाओं
दूसरी के सहारे ज़िन्दगी नहीं कटती
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान ली
जिससे कोई उम्मीद नहीं होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं
उन पर ध्यान मत दिजिए
जो आपकी पीठ पीछे बात करते हैं
इसका सिधा सा अर्थ है
आप उनसे दो क़दम आगे है
जीवन में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते हैं
कि आप नहीं कर सकते
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ
नया करने की कोशिश नहीं की