जया किशोरी (Jaya Kishori) एक कथावाचक और मोटीवेशनल स्पीकर के साथ-साथ आध्यात्मिक वक्ता भी है मुख्यरूप से इन्हें भक्ति-भजन कर्ता के रूप में जाना जाता है भक्ति-भजनो मे जया किशोरी एक प्रचलित नाम है इनका वास्तविक नाम जया शर्मा है तथा इनका जन्म राजस्थान में हुआ था, आइये इस लेख में जया किशोरी कौन है? जया किशोरी की उम्र कितनी है? ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर जानते है.
जया किशोरी कौन है? (Who is jaya Kishori)
Jaya Kishori biography in Hindi: जया किशोरी एक कथावाचक, आध्यात्मिक वक्ता, गायिका एवं मोटीवेशनल स्पीकर है मुख्यरूप से भक्ति भजनों में जया किशोरी का नाम अधिक प्रचलित है इनका जन्म 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था.
आपको बता दू जया किशोरी का मूल नाम जया शर्मा है एवं इनके माता का नाम सोनिया शर्मा तथा पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है तथा इनकी एक बहन भी है जिनका नाम चेतना शर्मा है
जया किशोरी की शिक्षा (Jaya Kishori Education Qualification)
Jaya Kishori Qualification Hindi: जया किशोरी की शिक्षा की बात करे तो ये ग्रेजुएट (B.Com) है. इनकी शुरुआती शिक्षा महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से तथा कॉलेज की शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज से हुई है
साध्वी जया किशोरी को बचपन से ही पढ़ने का शौक रहा है इन्होंने 12वीं कक्षा में ही श्रीमदभागवत कथा को याद कर लिया था. तथा पढाई के साथ-साथ भक्ति-भजन भी करने लगी थी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किशोरी जी ने 9 साल की उम्र में ही संस्कृत के कई मंत्र स्तोत्र याद कर लिया था जैसे की शिव तांडव स्त्रोत, लिंगाष्टकम, रामाष्टकम आदि
जया किशोरी की उम्र (Jaya Kishori age)
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था, अत: वर्तमान मे जया किशोरी की उम्र 28 साल है जो जल्द ही 13 जुलाई 2024 को 29 साल की हो जायेंगी. हालाकि जया किशोरी अभी तक अविवाहित है
जया किशोरी का आध्यात्मिक जीवन (Spiritual life of Jaya Kishori)
जया किशोरी के आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत बचपन से ही हो गई थी, उन्होने एक इंटरव्यू मे बताया की उनके घर-परिवार मे पूजा-पाठ का माहौल था, खासकर उनके माता-पिता, ददा-दादी और परिवार के अन्य सदस्यो ने बचपन से ही उन्हे भगवान कृष्ण की कहानिया सुनाई थी इसलिए बचपन से ही जया किशोरी का झुकाव भगवान की भक्ति की ओर रहा.
मीडिया रिपोर्ट बताते है कि जया किशोरी कक्षा 12वी से ही भक्ति-भजन करने लगी थी साथ ही इन्होंने 12वीं कक्षा में ही श्रीमदभागवत कथा को याद कर लिया था
जया किशोरी के गुरु की बात करे तो, इनके गुरु पं गोविंदराम मिश्र है जिनसे इन्हे शुरुआती दीक्षा प्राप्त हुई, वैसे तो जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है लेकिन दीक्षा के बाद इन्हे जया किशोरी के नाम से ही जाना गया है कई लोग इन्हे राधा कहकर बुलाते है क्योकि जया किशोरी पूर्णरुप से भगवान कृष्ण के प्रेम को समर्पित है.