होली की हार्दिक शुभकामनाएंं शायरी | holi ki hardik shubhkamnaye

होली की हार्दिक शुभकामनाएंं (holi ki hardik shubhkamnaye): होली का त्यौहार आने वाला है अब चारो ओर उत्साह व् उमंग का माहौल होगा, लोग एक दुसरे को गुलाल लगायेंगे और खुशिया मनाएंगे, होली के दिन विभिन्न प्रकार के खाने की वस्तुओ के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम जैसे फगुआ, बिरहा, बेलवरिया आदि प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते है खासकर उत्तर भारत के लोगो द्वारा होली 1 सप्ताह पूर्व से ही मनाना शुरू हो जाता है

holi ki hardik shubhkamnaye img.
holi ki hardik shubhkamnaye img. 1

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएंं (holi ki hardik shubhkamnaye). होली का त्योहार आ गया है अब सभी को दोस्त, रिश्तेदार या परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएंं देने के लिए शायरी या टेक्स्ट की आवश्यकता होगी, ताकि आप एक दुसरे को शुभकामनाएंं दे सके, हमने इस पोस्ट मे आपके लिए होली की ढ़ेरों शुभकामनाएंं शायरी का संग्रह किया है.

होली की हार्दिक शुभकामनाएं (Holi ki Hardik Shubhkamnaye)

रंगों की इस धूम में खो जाओ,
खुशियों की बौछार में खिल जाओ।
होली का त्योहार मिलकर मनाओ,
दिल से होली के गीत गाओ ,

खुशियों का बाग़ लगे आँगन में
ऐसे आप किस्मत वाले हो
गुलाल से चमकता परिवार हो सारा
आप सभी को होली मुबारक हो।

holi ki shubhkamnaye
holi ki hardik shubhkamnaye img. 2

खुशियों से भर जाए घर आपका
और जिंदगी से गम सदा दूर रहें,
चेहरे पर मुस्कान हो गुलाल सा
आपके चेहरे पर सदा एक नूर रहे।

घर में रंग रूपी धन की वर्षा हो
गुलाल सी चमकती हर-दिन आये,
सफलता मिले हर मुकाम में तुम्हें
सदा खुशियों का पैगाम आये।

रंगों का यह पावन त्यौहार
आपको दे खुशियाँ हजार,
सुख- शांती आये आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

holi ki shubhkamnaye img.
holi ki hardik shubhkamnaye img. 3

एक दूजे को गुलाल लगाते चलो
ऐसे सदा ही मुस्कुराते चलो,
न आये कभी आपके जीवन में गम
गुलाल लगाकर मिटाते चलो

खुशियों का पर्व है होली
मस्ती का उमंग है होली
अपनो से अपनो की मिलन है होली
आओ मिलकर खेले अब होली

होली का मैसेज (Holi Wish Massage in Hindi)

  • आप सभी को होली की ढ़ेरों शुभकामनाये
  • आपको व् आपके परिवार को होली की ढ़ेरों शुभकामनाये
  • मेरी ओर से आप सभी मित्रगण को होली की हार्दिक शुभकामनाये
  • आप सभी को होली मुबारक हो
  • होली का यह ख़ास दिन आपके जीवन को उजाले से भर दे, होली मुबारक हो FAQ:

FAQ: होली

Q. 2024 में होली कब है?
इस वर्ष होली 24 व् 25 मार्च दोनों को है 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को गुलाल वाली होली खेली जायेगी

Q. होली त्यौहार से हमें क्या सीख मिलाती है?
होली का त्यौहार, बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रेरणा देती है

Q. होलिका दहन कब है?
इस वर्ष यानी की 2024 में होलिका दहन 24 मार्च दिन रविवार को है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top