‘जीत आपकी’ पुस्तक By शिव खेड़ा: कामयाबी की ओर ले जाने वाली सीढी । Jeet Aapki Book by Shiv Khera in Hindi

जीत आपकी‘ पुस्तक के लेखक शिव खेड़ा जी है। इस पुस्तक की मूल भाषा अंग्रेजी है। इसे हिंदी मे अनुवाद किया गया है। इस पुस्तक के लेखक शिव खेड़ा जी दृढ़ता से यह दावा करते है कि ‘जीतने वाले कोई अलग काम नही करते बल्की वे हर काम अलग ढंग से करते है।

जीत आपकी

इस पुस्तक को शिव खेड़ा जी ने “कामयाबी की ओर ले जाने वाली सीढी” की उपाधि दी है। इस पुस्तक मे शिव खेड़ा जी सकारात्मक शब्द एवं उन पुरुषों और महिलाओं के जीवन से सबसे अच्छे उदाहरण लेते हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास के माध्यम से अपने सभी कामों में सफलता हासिल की है।  आइये इस पुस्तको विस्तार से समझते है।

पढे – डा० मर्फी जी द्वारा लिखित – आपके अवचेतन मन की शक्ति

जीत आपकी लेखक शिव खेड़ा – jeet aapki by shiv khera in hindi

जीत आपकी पुस्तक सच मे अद्भुद है। इसे पढने वाला व्यक्ति अपने जीवन को पूर्णरुप से विकसित करने मे सक्षम होता है। अब तक शिव खेडा द्वारा लिखित जीत आपकी पुस्तक की 26 लाख से अधिक प्रतियां बिक चुकी हैं और 16 से अधिक भाषाओं में इसका अनुवाद किया जा चुका है।

यह पुस्तक आपके जीवन को अकल्पनीय तरीके से बदल सकता है। पुस्तक के पहले पृष्ठ पर ही शिव खेडा जी द्वारा सुविचार लिखा गया है वो कहते है की जीतने वाले कोई अलग काम नही करते, वे हर काम अलग ढंग से करते है।

पुस्तक का नाम जीत आपकी (खरीदे)
लेखकशिव खेड़ा
भाषाहिंदी
कूल पृष्ठ292
प्रकाशकब्लूम्सबरी पब्लिशिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
jeet aapki book in hindi

जीत आपकी पुस्तक के लेखक के बारे में – About jeet aapki book Author

शिव खेड़ा एक प्रमुख कार्यकर्ता और स्वयं सहायता पुस्तकों के लेखक हैं। इन्होने अपने शुरुआती वर्षों में, कार वॉशर, जीवन बीमा एजेंट और फ्रैंचाइज़ी ऑपरेटर सहित कई काम किए। इनके द्वारा लिखी गई पुस्तके सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तको मे से एक है। जैसे – यू कैन विन, लिविंग विद ऑनर, फ्रीडम इज़ नॉट फ्री और यू कैन सेल। 

इन्हे भी पढे –

  1. मन को शांत कैसे करे
  2. अवचेतन मन की शक्ति
  3. दिमाग को शांत कैसे करे ?

शिव खेडा जी ने अपनी पहली पुस्तक यू कैन विन नाम से प्रकाशित की। इसे हिंदी में जीत आपकी के नाम से भी लिखा गया था। खेरा कंट्री फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। यह एक ऐसा संगठन है जो सामाजिक सक्रियता से संबंधित है और इसका मिशन ‘शिक्षा और न्याय के माध्यम से स्वतंत्रता सुनिश्चित करना’ है।

जीत आपकी पुस्तक के सुविचार – Quotes of Jeet Aapki Book

जीतने वाले कोई अलग काम नही करते बल्की वे हर काम अलग ढंग से करते है।

बुरे संगति मे रहने से अच्छा, आप अकेले ही रहें

बेईमानी की जीत से हार जाना अच्छा है

गलती को दोहराना सबसे बड़ी गलती है।

अधिकांश लोगों को वही मिलता है जिसकी उन्हें तलाश होती है।

3 thoughts on “‘जीत आपकी’ पुस्तक By शिव खेड़ा: कामयाबी की ओर ले जाने वाली सीढी । Jeet Aapki Book by Shiv Khera in Hindi”

  1. Narendra mehta

    This is book very good very nice pic mujhe yah bahut acchi lagi hai jisse maine bahut kuchh sikha hai sir this is Book mein nice thanks sir Shiv Kheda sir

    1. जी बील्कुल, यह पुस्तक सच मे शिक्षाप्रद है।

    2. जी बील्कुल, यह पुस्तक सच मे शिक्षाप्रद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *