गणपति बप्पा मोरया : भगवान गणेश हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओ मे से एक है। इन्हे विघ्न विनासक भीं कहाँ जाता है। मान्यता है की जो भी जीव सच्चे श्रध्दा भक्ति भगवान गणेश की पूजा करता है, उसकी सारी मनोकांक्षाये पूर्ण होती है। और वह मरने के उपरांत वैकुंठ धाम (स्वर्ग) जाता है।
भगवान गणेश जो की देवो के देव महादेव के सबसे छोटे पुत्र है। आज हम उनकी भजन के माध्यम से स्तुति करेंगे। और अपनी सारी उनके सामने प्रकट करेंगे ।
गणपति बप्पा मोरया भजन
जय जय जय जय गणपति देवा तुझको आज मनाऊं मैं। 2
तुझको आज मनाऊं मेरे देवा, तुझको आज मनाऊं मैं 2
जय जय जय जय गणपति देवा तुझको आज मनाऊं मैं 2
हरे हरे गोबरा से अंगना लिपाऊ,मोतियन चौऊक पुराऊगी।
मोतियन चौऊक पुराऊ मेरे देवा,मोतियन चौऊक पुराऊगी।
जय जय जय जय गणपति देवा, तुझको आज मनाऊं मैं 2
फल फूलन से थाल सजाऊ, लड्डू भोग लगाऊंगी।
लड्डू भोग लगाऊ मेरे देवा, तुझको आज मनाऊं गीत।
जय, जय, जय, जय, गणपति देवा, तुझको आज मनाऊं मैं। 2
इन्हे भी पढे
भगवान गणेश को करे, इस भजन से खुश
भगवान गणेश को करे, इस भजन से खुश
सबसे पहले पूजा तोहार हो,गौरी के ललनवा।
सबसे पहले पूजा तोहार हो, गौरी के ललनवा।
ब्रह्मा से पहले विष्णु से पहले, ब्रह्म से पहले विष्णु से पहले।
लक्ष्मी से पहले तोहार हो, गौरी के ललनवा – 2
सबसे पहले पूजा तोहार हो, गौरी के ललनवा – 2
गंगा से पहले यमुना से पहले, गंगा से पहले यमुना से पहले
सरयू से पहले तोहार हो, गौरी के ललनवा- 2
सबसे पहले पूजा तोहार हो गौरी के ललनवा – 2
सुरज से पहले चन्दा से पहले, सूरज से पहले चन्दा से पहले।
तारों से पहले तोहार हो,गौरी के ललनवा 2
सबसे पहले पूजा तोहार हो गौरी के ललनवा – 2
राम से पहले लक्ष्मण से पहले, राम से पहले लक्ष्मण से पहले।
सीता से पहले तोहार हो, गौरी के ललनवा 2।
सबसे पहले पूजा तोहार हो,गौरी के ललनवा 2
आकाश से पहले पाताल से पहले, आकाश से पहले पाताल से पहले,
पृथ्वी से पहले तोहार हो,, गौरी के ललनवा 2
बसे पहले पूजा तोहार हो,,, गौरी के ललनवा 2।
|| गणपति बप्पा मोरया ||