जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे, मैं कितनी बार लुटा हूँ, हिसाब तो दे।

Plant

तूफ़ानों से आँख मिलाओ,  सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो

लोग हर मोड़ पे रूक रूक के संभलते क्यूँ है, इतना डरते है तो घर से निकलते क्यूँ है।

Violet Lotus

कहीं अकेले में मिल कर झिंझोड़ दूँगा उसे जहाँ जहाँ से वो टूटा है जोड़ दूँगा उसे

Cutout

किसने दस्तक दी, दिल पे, ये कौन है आप तो अन्दर हैं, बाहर कौन है

Red Section Separator

ये कैंचियाँ हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।

आग के पास कभी मोम को लाकर देखूं, हो इज़ाज़त तो तुझे हाथ लगाकर देखूं।

Cream Section Separator

अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझको, वहां पर ढूंढ रहे हैं जहां नहीं हूं मैं।