हैंड राइटिंग सुधारने के टिप्स
आज के समय मै हैंड राइटिंग का विशेष महत्व है।
अगर आप की हैंड राइटिंग सही नही है। तो लोग आपको अनपढ की निगाह से देखते है।
आज हम आपको हैंड राइटिंग सुधारने के कुछ मुख्य टिप्स बतायेंगे, जिसकी सहायता से आप सुंदर लिख पायेंगे
सबसे पहले आपको जिस भाषा की राइटिंग सुधारनी है उसके वर्णो को लिखना है। जैसे-
हिंदी राइटिंग सुधारने के लिये
क से ज्ञ तक व अ से अ: तक, अच्छे से व साफ राइटिंग मे लिखने का प्रयास करे।
आप कोइ कहानी या निबंध ना लिखे बल्की, हिंदी के एक-एक अक्षरो को ध्यान से और सुंदर लिखने का प्रयास करे ।
जब आप एक-एक अक्षर सही, साफ व सुंदर लिखने लगे, तब आप कोई कहानी या निबंध लिखे
इस अभ्यास को आप लगातार 1 महीने करे, आपकी राइअटिंग 1 महीने मे ही सुधर जायेगी।
30 दिन मे हैंड राइटिंग सुधारे