दुख दर्द भरी कविता । Sad love poem in hindi

ये कविता उन लोगो को समर्पित है जो अपने प्रेम की वजह से दुखी है, जिनका साथी उनके साथ नही, अगर आप भी कविता पढने के शौकीन है तो हमारी टीम ने आप के लिये कई प्रकार के कवितायो का संग्रह किया है, जिसे आप को जरुर पढना चाहिये । sad love poetry

sad love poem in hindi
sad love poem in hindi

इस लेख मे हम दर्द भरी कविता पढेंगे (sad love poem in hindi) , अगर आप भी कविता लिखने का शौक रखते है, कमेंट मे हमारे साथ साझा जरुर करे।

sad love poem/poetry in hindi

बईमान इश्क

इस खत के जरिये , तुम्हें एक फरमान कहते है
हाँ हम तुम्हें अब बेईमान कहते है
यु तो कोई हमारी जान न ले सका
और जो जान ले गया, उसी को हम जान कहते है
जिंदगी अपनी खुली किताब कर दी थी
खता ये हुई कि, मुहब्बत बे हिसाब करदी थी
वक़्त पे साबित कर दिया करो
बाद मे कोई एतवर नही करता
जो दिल से खुब सुरत न हो
उसे कोई प्यार नही करता
ये मुहब्बत का काफिला है
यहाँ हाथ थामे चल करो
जो हाथ छूट जाये तो कोई इंतजार नहीं करता
heart touching poetry in hindi

मौत शायरी हिंदी मे

sad love poetry in hindi

emotional poem in hindi

अगर आप अपने प्रेम की वजह से दुखी है ( broken heart) तो ये लेख आप को मददगार साबित हो सकती है, लेकिन अगर आप के दुख के कारण कुछ और है तो – प्रेरणादायक कविता पढे sad poem in Hindi

हर पल साथ देंगे

हर पल साथ देने का वादा था
हमें नहीं पता उनका क्या इरादा था
मैं साँसो से रुह तक समाया था
तब भी उन्होंने कई बार आजमाया था
अकेले नहीं रहने देंगे, कहाँ करती थी
फिर क्यू अकेला छोड कर जाना था
हर पल साथ देने का वादा था
पता नहीं उनको, किस हाल में पाया था
किस्मत में थी भी या कोई फसाना था
हर पल साथ देने का वादा था
जिंदगी को दर्द से भर दिया
जो भी था, अपना नहीं बेगाना था
अब जीवन कैसे बितायेगा  
मन मारे बैठा उसका दीवाना था
लोग पुछते क्यू दुखी हो।
तो उसके कई बहाने थे 
जबकि रोना तो, तेरा भूलना था
हर पल साथ देने का वादा था
शायद तेरा कुछ और इरादा था
जीवन को तबाह है उसका
broken heart sad poetry

sad love poetry in hindi-

जीवन के सारे दुखो का कारण खुद से ज्यादा दुसरो पर भरोसा से होता है, चाहे हो दुख प्रेमी साथी से मिला हो या दोस्त परिवार से, अगर आप अपने प्रेमी साथी की वजह से दुखी है तो, ये सायरी पढे – Breakup sayari in Hindi

काश तुम न होते

काश तुम कुछ न कहते तो अच्छा होता
हम जज़्बातों न बहते तो अच्छा होता
काश ये दिल तुम पे आय न होता
काश तुम आजनवी होते तो अच्छा होता
काश हम एक दूजे को पसन्द हि न आये होते
वो साथ रहने के सपने सजाये न होते
न मै सेर पढता तेरी खूबसूरती पर
और ना हि तेरे नाम के दर्द मेरे दिल मे होते
तुम मे तुम हम मे हम रहते तो अच्छा रहता
काश तुम्हारे  दिल मे नमी रहती तो अच्छा रहता
जाने क्यु तुम्हें खुद से जादा जान लिया
काश तुम अजनबी  रहते तो अच्छा रहता
काश उस रोज तुमने मेरा पहला फोन न उठाया होता
काश उस रोज मेरे फोन मे नेटवक ही न होता
तुम हम से दूर हि रहते तो अच्छा रहता
तुम बे कसुर हि रहते तो अच्छा रहता
प्यार किया है इस कदर अब भुलाये नहीं भुलाते
काश तुम अजनबी रहते तो अच्छा रहता
काश तुम ने वो सडक किनारे मेरा हाथ ना पकडा होता
काश तुम ने मुझे अपनी झूठी मुहब्बत मे न जकडा होता
अगर तुम ने पहले हि सब सच्चाई बता दी होती
ना ये आंखें नम होती ना ये रोने धोने का लफडा होता
उस सड्क पर तुम अकेले हि चलते तो अच्छा होता
इन नन्ही आंखो मे सपने न पलते तो अच्छा होता
गुस्सा आता है खुद पे कि क्यु तुम से मुलाकात कि
काश तुम अजनबी होते तो अच्छा होता
heart touching love poems in hindi

कविता पढने के बाद अपनी राय जरुर दे ताकि हमे आपके विचार मिल सके, और हम ऐसे ही और प्यार भरी कविता का संग्रह करते रहे – धन्यवाद

depressing poem in hindi

तनाव के कई कारण हो सकते है लेकिन युवायो का ज्यादातर मुख्य कारण करियर चिंता, या प्रेम प्रसंग की वजह से होता है, अगर आप प्रेम प्रसंग ( dard bhari kavita ) के अलावा किसी और कारण से तनाव मे है तो मेरे लेखो द्वारा आप तनाव मुक्त हो सकते है। जैसे- बेकफा शायरी

depressing poem in hindi
depressing poem in hindi

breakup poem in Hindi

मै तो ख्वाबों मे खोया था
तु मेरे सपनों मे खोई थी क्या
ये जो मुहब्बत-मुहब्बत कहती फिरती हो
तुम्हें सच मे मुहब्बत हुई थी क्या

Emotional Quotes in Hindi

वो रुला कर, हस नही पाया देर तक
जब मै रोकर मुस्कुराया देर तक्।
भूलना चाहा जब भी उसको
और भी याद आया देर तक

सिर्फ मरे ही लोग नही,
कभी जिंदा लोग भी वपिस नही आते

Coming Soon :-

आप को हमारी कविता कैसी लगी कमेंट मे जरुर बताये- अगर शब्दो मे कही त्रुटि मिले तो क्षमा करे- जल्द ही इस पेज पर हम अधिक से अधिक Love sad Poem and Depression Poem कविता जोडने का प्रयास करेंगे- दोस्तो को साथ शेयर करना ना भूले – join anantjivanofficial

अगर आप कविता शायरी या सुविचार लिखने के शौकिन है, तो आप बेझिझक अपनी कविता व शायरी शेयर कर सकते है, आप के द्वारा दिये गये लेख को साइट मे आप के नाम के साथ जोड, दिया जायेगा, अपनी शायरी, व कविता भेजने के लिये उपर दिये गये, टेलीग्राम ग्रूप से जुडे, या Contact Us पर क्लिक करे ॥

9 thoughts on “दुख दर्द भरी कविता । Sad love poem in hindi”

  1. बहुत ही सुंदर कविताओं का संग्रह किया है, आप ने,🥰🥰🥰 धन्यवाद

  2. Shobhit Tyagi

    Tu Tamanna meri Tamanna , ki Tu Tamanna meri Tamanna, ab Kya soch rahi hai meri jaan sirf tuje hi to mere ghar ki bahu hai banna
    Thank you
    ❤ Mr shob🖋

  3. Shobhit Tyagi

    Suno na jaan m tumse hi to keh rha hu, tumko Kya pata mai tumhre pyar Mai kitna beh raha hu ,jis din chalega tumko mere Pyar pata , kya tu usi time se meri hogi ye bat Tu sirf muje bata ✏️✏️✏️✏️
    Thank you
    🖋 Mr Shob

  4. Gaurav Madhav Amrohi

    वो रोई थी आकर मेरी मज़ार पर
    जब रख दिया था सर से दुपट्टा उतार कर
    सारी कसमे सारे वादो का हिसाब मांग रही थी वो, मैं कबर से ना उठ सका उसके सबाल पर।
    गौरव माधव अमरोही
    🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
    होठों पर हर बक्त बस उसी का नाम रहता है,मैं इश्क में इतना काबिल नही सिर्फ उसी का ख्याल रहता है,मिलती हैं जब उसकी नज़रो से मेरी नज़र ना जाने मेरा दिल किस हाल रहता है, कल का तो पता नही लेकिन फिलाल रहता है।
    गौरव माधव अमरोही

  5. अर्जुनसिंह पारगी

    “मानगढ़ हत्याकांड १९१३ आधारित”
    मुंटा रे टोपानो भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया।
    झाड़ी रे चामडीनो भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया।
    मोटा रे डोणानो भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया।
    कांबली रे आंखोनो भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया।
    मानगढ़ हे अमारो रे भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया।
    भारत देह अमारो रे भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया।
    मुंटा रे टोपानो भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया जाजे तारे वालें देश भुरीया।

  6. Shivam Kumar

    इस खत के जरिये , तुम्हें एक फरमान कहते है
    हाँ हम तुम्हें अब बेईमान कहते है
    यु तो कोई हमारी जान न ले सका
    और जो जान ले गया, उसी को हम जान कहते है
    जिंदगी अपनी खुली किताब कर दी थी
    खता ये हुई कि, मुहब्बत बे हिसाब कर दी थी
    वक़्त पे साबित कर दिया करो
    बाद मे कोई एतवर नही करता
    जो दिल से खुब सुरत न हो
    उसे कोई प्यार नही करता
    ये मुहब्बत का काफिला है
    यहाँ हाथ थामे चल करो
    जो हाथ छूट जाये तो कोई इंतजार नहीं कर

    ये कविता तो मैंने याद ही कर लिया , इतनी अच्छी है इतनी अच्छी है की जितना तारीफ करूं उतना कम है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *