कविता और शायरी कैसे लिखे
Poem/Sayari Writing in Hindi
लेखन एक कला है, लेखन के माध्यम से ही हम अपने विचारो को एक दूसरे तक आसानी से पहुँचाते है, इसके के कई रुप है जैसे, निबंध लेखन, कविता लेखन, शायरी लेखन इत्यादि,
शायरी व कविता लेखन के माध्यम से हम अपने बातों को कुछ सुंदर पंक्तियों में सजो कर, व्यक्त करने की कोशिश करते है। आज हम इस लेख में हम जानेंगे की How to Write your own Poem कविता व शायरी कैसे लिखे। और अपने अंदाज मे कविता बनाते (compose a poem )है
Poem Writing -कविता कैसे लिखे
Poem Writing: किसी भी वाक्य को लिखने के लिये सही शब्दों का प्रयोग पहला कदम होता है सही शब्दों के प्रयोग से ही सही वाक्य का निर्माण होता है, कविता लिखते वक्त लाइनों व शब्दों की ताल-मेल ठीक रखे, ताकि कविता पढ़ने में ठीक लगे।
कविता लिखते समय आप किसी भी भाषा का मिश्रण कर सकते है (जैसे- खडी भाषा, देहाती भाषा, भोजपुरी, उर्दू इत्यादि) ताकि आप के कविता का सही उच्चारण हो सके। -poem writing in hindi
कविता लिखते वक्त ध्यान दे-hindi poem writing
- कविता का कोई उद्देश्य रखे, ऐसे ही शब्दों जोडते ना जाये
- शब्द का उच्चारण और अर्थ होना चाहिये
- बार-बार एक ही शब्द ना डाले
- कविता का भावार्थ भी उतना ही प्यारा हो जितना कविता
- भाषा का मिश्रण करें ताकि कविता सुंदर बन सके
कविता लिखते वक्त ध्यान रखे की आप जिस भी परिस्थिति की व्याख्या करना चाहते है, उससे बाहर ना जाये,
500+ से अधिक लोगो ने पढा-poetry for beginners
Love Sayari in hindi |
Breakup Sayari in hindi |
Maa Quotes in Hindi |
Tension free Quotes in hindi |
Sayari Writing-शायरी कैसे लिखे
how to write Sayari–write a short poem
शायरी लिखना, कविता लिखने के मुकाबले सरल व साधारण होता है, क्योंकि कविता जहाँ 10 से अधिक लाइनों की होती है शायरी 2 से 4 लाइन तक ही सीमित रह जाती है,
Tips to write sayari in hindi
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम
Sayari Writing
जिसके हो नही सकते, उसी के हो रहे हम
शायरी लिखते वक्त ध्यान रखे की शायरी का अर्थ होना चाहिये, जिसके लिये आप शायरी लिख रहे है वो आपके भाव को समझ सके, क्योंकि शायरी व कविता के माध्यम से हम अपने भाव को व्यक्त करते है, ऐसे में शायरी का भाव- आप के प्रभाव बढा सकता है जैसे-
मै वक्त बन जाउ, तू बन जाना कोई लम्हा
self written poem
मै तुझमे गुजर जाउ, तू मुझमे गुजर जाना
शायरी लिखते वक्त ध्यान दे
- वाक्यों का ताल- मेल ठीक रखे
- अपनी भाव को व्यक्त करें
- छ: लाइन से ज्यादा शायरी ना लिखे
- शब्दों का भण्डार, शायरी लिखने में मदद करती है
- पक्तियो की तालमेल ठीक रखे
लेखन एक कला है चाहे वो शायरी लेखन हो, कविता लेखन हो या अन्य कोई हिंदी लेखन हो, किसी मे ये कला जन्म से होती है और किसी को सिखना पढ सकता है। handwriting poem- वाक्यो का भाव निकले तो अर्थ है वर्ना सब अनर्थ है
निष्कर्स :-इस लेख मे हमने कविता व शायरी लिखना सीखा , अगर आप को शब्दो मे त्रुटि दिखे तो क्षमा करे, और अगर आप इस लेख के माध्यम से शायरी व कविता लिखने मे सक्षम नही है तो, कमेंट मे जरुर बताये हम आप के लिये, अधिक जानकारी जोडने का प्रयास करेंगे