Skip to content

पालतू जानवरो के नाम । Pet Animals Name in Hindi

  • by

Pet Animals Name in Hindi: भारत मे ज्यादातर लोग जानवरो को फायदे के लिये पालते है। लेकिन अन्य देशो मे लोग इन्हे शौक के लिये पालते है, भारत मे अधिकत पालतू जानवरो को दूध व काम कराने के लिये पाला जाता है, जैसे- गाय, भैस, बकरी, घोडा इत्यादि,

इस लेख मे हम पालतू पशुओ के नाम (Pet Animals Name in Hindi) देखेंगे। साथ ही कौन सा जानवर किस काम मे प्रयोग होता है, इन्हे भी जानेंगे।

Pet Animals Name in Hindi

पालतू पशुओ/जानवरों के नाम हिंदी और इंग्लिश में – Pet Animals Name in Hindi and English

20 पालतू जानवरो के नाम – 20 animals name in Hindi

1Dog कुत्ता
2Catबिल्ली
3Ratचूहा
4Buffaloभैस
5Cow गाय
6Monkeyबंदर
7Donkeyगधा
8Cockमुर्गा
9Hareघोडी
10Muleखच्चर
11Horse घोडा
12Goatबोकरी
13Pigसूअर
14Camelऊट
15Sheepभेड
16Elephant हाथी
17Oxबैल
18Bullसाड
19Henमुर्गी
20Duckबतख
domestic animals name

About all Animal in brief

  • Dog (कुता) = कुत्ता एक पालतू जानवर है जो की भेडिया कूल के प्रजाती से सम्बंध रखता है, इसकी औसतन आयु 12 वर्ष की होती है, नर कुता को कुता, मादा को कुतिया तथा कुत्ते के बच्चे को पिल्ला बुलाते है। यह सर्वाहारी जानवर होता है। कुत्ता मनुष्यो द्वारा पाले गये सबसे अधिक जानवरो मे से एक है।
  • मेरे विद्यालय पर निबंध
  • Cat (बिल्ली) = वैसे तो बिल्ली मंसाहारी होती है, लेकिन गावो मे पाये जाने वाली बिल्लीया चुहो के साथ-साथ दूध, दही, भी खा जाती है, जो इन्हे सर्वाहारी बनाती है, बिल्ली के सूघने की क्षमता अधिक होती है, जिसके कारण ये दूर से ही अपने भोजन को पहचान लेती है। इनकी औसतन आयु 15 वर्ष तक होती है।आप को जानकर हैरानी होगी की बिल्लियो की सूनने व देखने की क्षमता भी अधिक होती है, ये रात को भी अपने भोजन को आसानी से खोज सकती है।
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध
  • Cow (गाय) = गाय एक पालतू जानवर है जो की सर्वाहारी होती है, इनका मुख्य भोजन नानाप्रकार के घास,चरी, छोटे-छोटे पेड-पौधे होते है। गाय पालने का मुख्य उद्देश्य दूध व गोबर होता है, ये देश हर कोने पाये जाते है, भारत मे गाय को गौमाता (गऊमाता) कहते है, यहाँ इनकी पूजा भी की जाती है, मान्यता है की गाय के हर अंग मे किसी न किसी देवता का स्थान होता है। भारत मे कई प्रकार की गाय पायी जाती है- जैसे- साहीवाल, मालवी, नगौरी, सिंधी, इत्यादि
  • Horse (घोड़ा ) = घोड़ा अर्थात तंदरुस्त, स्वस्थ्य और बलवान जानवर,। घोड़ा एक शाकाहारी जानवर होता है, जिसका मुख्य भोजन घास, चना, इत्यादि होता है। घोड़ा पालने का उद्देश्य घोडे की सवारी करना, या इससे कुछ काम करवाना,

जंगली जानवर के नाम । Jungali janvaron ke naam

wild animals names in hindi

Lionशेर
Tiger बाघ अधिक जाने
Bearभालू
Giraffeजिराफ
Elephantहाथी
Foxलोमडी
Leopardतेंदूआ
Wolfभेडिया
Deerहिरन
Nilgaiनीलगाय
Mongooseनेवला
Yakजंगली भैस
Rhinocerosराइना
Zebraज़ेब्रा
(चीत्तीदार घोडा)
Otterऊदबुलाव
Kangarooकंगारु
wild animals names in hindi

इस लेख मे हमने पालतू व जंगली जानवरो को जाना। यह लेख आप के लिये कितना लाभप्रद रहा, कमेंट मे सुझाव देना ना भूले साथ ही हमारे साथ जुडे