ऑनलाइन शिक्षा का महत्व । Online Shiksha ka Mahatva

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध – Online Shiksha ka Mahatva par nibandh

शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है, इसके बिना जीवन पशु के समान हो जाता है, शिक्षा से ही मनुष्य अपने जीवन को व्यवस्थिति ढंग से चलाने मे सफल होता है। लेकिन कोरोना महामारी के वजह से विद्यालय, कालेज, अन्य शिक्षण संस्था बंद है जिसके कारण, विद्यार्थी को ऑनलाइन शिक्षा लेनी पड रही है इस लेख मे हम ऑनलाइन शिक्षा का महत्व व नुकसान जानेंगे। – online padhaa

Online Shiksha ka Mahatva
Online Shiksha ka Mahatva

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व निबंध
Online Shiksha ka Mahatva Nibandh

सफलता प्राप्त करने के लिये शिक्षा बहुत जरुरी है, चाहे वो ऑनलाइन माध्यम हो या ऑफलाइन, शिक्षा से ही सुखद जीवन का निर्माण सम्भव है। ऑनलाइन शिक्षा बढने का महत्व अधिकतर लोगो के लिये कोरोना होगा, लेकिन आप को बता दू ऑनलाइन शिक्षा कोरोना महामारी के पहले से ही चल रहा। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियो मे बढी है।।

ऑनलाइन शिक्षा का अर्थ: ऑनलाइन शिक्षा का अर्थ उन सभी कार्यो से है, जो शिक्षा के क्षेत्र मे नये-नये उपकरणो से पढाई कर रहे। जैसे, बच्चो को कम्प्यूटर पढाना, मोबाइल के माध्यम से पढना, बडी स्क्रीन (प्रोजेक्टर) जैसे उपकरणो से शिक्षा लेना, इत्यादि -जाने- शिक्षा का महत्व

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे

  • ऑनलाइन शिक्षा किसी भी स्थान से ग्रहण किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के लिये अधिकतम समय का प्रतिबंध नही रहता।
  • ऑनलाइन शिक्षा सोसल प्लेटफार्म द्वारा कराया जाता है, जिसे विद्यार्थी बार-बार देख सकते है।

जरुर पढे-

मेरे विद्यालय पर निबंध
मेरे प्रिय त्योहार पर निबंध
मेरे प्रिय खेल पर निबंध
प्रदूषण पर निबंध
गौरैया पर निबंध
जरुर पढे

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान

ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान
  • अधिकत बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा समझ नही आती।
  • ऑनलाइन शिक्षा अधिकतम समय तक लेने से , आंख व दिमाग पर बूरा प्रभाव पडता है।
  • जिन बच्चो के घर स्मार्टफोन नही होता, वो ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह जाते है।
  • ऑनलाइन शिक्षा मे समय पर कोई प्रतिबंध नही होता, इसलिये विद्यार्थी मनमानी क्लास करते है।
  • ऑनलाइन शिक्षा के कारण अधिकतम बच्चे शिक्षा लेने से कतराते है, और कई प्रकार के बहाने बनाते है।
  • ऑनलाइन शिक्षा मे सभी विषयो को ठीक ढंग से नही पढाया जा सकता ।
  • बच्चो के लिये सिर्फ शिक्षा ही सबकुछ नही होता, संस्कार, व्योहार, नियम, बोली-भाषा, इत्यादि को ऑनलाइन शिक्षा से ग्रहण नही किया जा सकता।

ऑनलाइन शिक्षा लेने के माध्यम

ऑनलाइन शिक्षा ग्रहन करने के अनेको माध्यम है, लेकिन कुछ चुनिन्दा माध्यम के कारण ही ऑनलाइन शिक्षा सम्भव हो सकी है, ज्यादातर इन्ही माध्यमो से ऑनलाइन शिक्षा ले गई।

  • ज़ूम एप्प
  • यूट्यूब
  • टेलीग्राम
  • कई साइट्स

इस लेख मे हमने ऑनलाइन शिक्षा का महत्व जाना, साथ ही ऑनलाइन शिक्षा के महत्व पर निबंध, फायदे व नुकसान को भी जाना, यह लेख आप के विद्यार्थी जीवन के लिये कितना लाभप्रद है, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दे, साथ ही हमारे साथ जुडने के लिये, क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *