ब्रेकअप हिंदी शायरी: Breakup Shayari in Hindi – Maut Shayari

वर्तमान समय मे ब्रेकअप भी आम जिंदगी का हिस्सा हो गया है. जब कोई दो प्रेमी (लड़की या लड़का) एक दुसरे से अलग हो जाते है तो उसे ब्रेकअप का दर्जा दे दिया जाता है. आमतौर पर ब्रेकअप एक दुसरे को ना समझ पाना, सामाजिक कारण या परिवारिक कारण आदि से होता है। लेकिन वजह जो भी हो इससे दो प्रेमी युगल एक दुसरे से बिछड जाते है।

हालाकि आज के समय मे ब्रेकअप होना आम बात हो गई है. लेकिन कारण जो भी हो, अगर आप ब्रेकअप शायरी की खोज मे यहाँ तक आये है तो लेख को पूरा देंखे, आगे के लेख मे हमने अद्भुद ब्रेकअप शायरी (Breakup Shayari) का संग्रह किया है उम्मिद है आपको पसंद जरुर आयेगा।

ब्रेकअप शायरी – Breakup Shayari

मौत शायरी । Maut Shayari
मौत शायरी । Maut Shayari

खो कर तुम मुझे पा ना सकोगे।
हम वहाँ मिलेंगे जहाँ, तुम आ ना सकोगे।

Maut Shayari

जहाँ उम्मिदे खत्म हो जाती है।
वहाँ शिकायत भी नही रहती

मौत शायरी । Maut Shayari

अब तुम जान भी मागोगे तो, दो बार सोचुंगा।
बिना सोचे दिल दे चुका हू एक बार,

उतार लिजिये पंखा मेरे कमरे से।
फिर ना कहियेगा, कायर था मै

बहुत ही अजीब लोग थे, जिनसे मेरे गिले रहे।
वो मेरे भी साथ थे, लेकिन औरो से भी मिले रहे ।

मेरी कहाँनी सून कर समझ सको।
इतना आंसू कहाँ है तुम्हारे पास्॥

Read More>>

दिल छू जाने वाला ब्रेकअप शायरी – heart touching breakup shayari

say boy

थोडा सा दूर करके तो देखो।
नई सी लगेगी, जिंदगी ही तो है॥

नीद की गोलिया खाता है वो शख्स
जो तेरी आवाज सूनकर सोता था।

बताने की बात तो नही है।
बताने दोगी क्या
इश्क बेपनाह है तुमसे
जताने दोगी क्या

वह तो बुरा ही था, जिसने सच्चा प्यार किया।
तुमने कब अच्छा बनने की कोशिश की।

मौत शायरी । Maut Shayari

कभी भी किसी इंशान पर इतना घमण्ड ना करना की वो मेरा है।
मैंने भी किया टूट गया। – सच्चा प्रित
Read More>>

ना कोई हमारा है, ना किसी के हम्
बस खुदा हमारा है, और उसी के हम

Bewafa heart touching breakup shayari

डरने लगे है मा-बाप भी कुछ कहने से।
ये नई नस्ल पंखे से जल्दी लटक जाती है॥

नही लगता की, मै जीवित हू।
मेरी आत्मा तुम्हारे साथ चली गई।

मौत शायरी । Maut Shayari

हर व्यक्ति रोना चाहता है।
अपने सच्चे प्यार की गोदी मे

जीवन उस मोड पर आ गई है.
समझ नही आ रहा क्या करु

वो चली गई, गई कहा पता नही।
लेकिन है भी नही, वो चली गई

पता होता अकेला रहना पडेगा तो,
अकेला रहना सीख लेता

जितने दिन चल गई, उतनी ही जिंदगी
मिट्टी के गुल्लक की कोई उम्र नही होती

ishk sayari hindi

जो थोडा सा भी किसी और का है।
वो मुझे जरा सा भी नही चाहिये।

बहुत कोशिश की खुद को, मजबूत बनाने की।
फिर भी आंख से आंसू निकल ही जाते है।

एक जवाब चाहिये था जनाब,।
दिल तोडा है, एक बेवफा ने,
अब जान दू या जाने दू

Note- कृपया ध्यान दे— मृत्यु किसी भी प्रश्न का हल नही, यह मात्र कायरता है, अपने जिम्मेदारीयो से पीछे हटने का, खुद को कमजोर समझने का। इसे आप को स्वय समझना होगा की जीवन किसी विशेष रिश्ते के लिये नही बना है। अगर आप प्रेम मे धोखा खाने की वजह से इस लेख पर पहुचे है तो, एक बार अवश्य अपने मन से पूछे, दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता मां का होता है, जब मां का निश्चित समय पर मृत्यु हो जाता है, तो कोई अपने मां के लिये इतना बडा फैसला नही लेता।

जिसने आप को जन्म दिया, जब उसके बिना आप रहना सीख गये है तो, एक मामूली स्त्री के लिये इतना बडा फैसला लेना, नासमझी नही तो और क्या है। खुद को सम्हाले और नये जीवन की शुरुआत करे, दुनिया बहुत बडी है, और इस दुनिया मे हर वक्त अद्भुद कार्य होते रहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *