जीवन बदलने वाले सुविचार – Life Changing Motivational Quotes
जीवन मे प्रेरणास्रोत का होना अनिवार्य है वरना पल-पल बदलने वाली दुनिया, आपके जीवन को बदल देगी, हमारे आस-पास कई प्रकार के लोग रहते है, बात यहाँ अनपढ व शिक्षित की नही, बल्की सकारात्मक व नकारात्मक विचार वाले लोगो की है, जो हमारे जीवन को बदलने का कार्य करते है।
हालाकि किसी के जीवन को तब तक नही बदला जा सकता जब तक वह खुद से न बदले, लेकिन यह विचार आधुनिकता ने मिथ्या साबित कर दिया है। अब सोसल मीडीया, भाषण, राजनैतिक कार्य, तर्कबुध्दि, छल-कपट, मिथ्या कहानिया, नकारात्मक विचार, धर्म- जाति, भेदभाव, आदि की सहायता से किसी भी व्यक्ति की जीवन मे हस्तक्षेप किया जा सकता है।
लेकिन हमे ध्यान रखना होगा, क्योकि यह सकारात्मक व नकारात्मक दोनो प्रकार के विचार हो सकते है। जैसे आज इस लेख मे हम आपको सकारात्मक विचार अर्थात जीवन को बदलने वाले सुविचार (Life Changing Motivational Quotes) का संग्रह लाये है।
Life Changing Motivational Quotes
अपनी समस्याओं को कभी भी किसी के साथ साझा ना करें क्योंकि 80 परसेंट लोग आपकी उन समस्याओं की परवाह नहीं करते और में से 20 परसेंट लोग खुश हो जाएंगे कि आपके पास समस्या है
मौन और मुस्कान सबसे शक्तिशाली उपकरण है मौन कई समस्याओं का हल करने का तरीका है और मुस्कान कई समस्याओं से बचने का।
समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दे तो समझ जाओ कि उसके आत्मसम्मान को कहीं ना कहीं ठेस पहुंची है।
बुद्धि को छोड़कर भावना में बहने वाले जीवन में मूर्ख बनकर रह जाते हैं क्योंकि भावनाएं जा तरह में भेद की चीजों की तरफ आकर्षित करती है इसलिए बुद्धि के हिसाब से काम करें भावना के हिसाब से नहीं।
अपनी प्रार्थना और अपने कर्मों पर विश्वास रखें भगवान आपको सब कुछ देगा जो हर हाल में आपका है।
Life Changing Quotes in Hindi
अगर अकेलापन है तो उसे वरदान समझो क्योंकि वर्तमान में तुम्हें खुद में सुधार लाने का थोड़ा सा अधिक वक्त दे दिया है।
साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा शत्रु कोई नहीं हो सकता और जो हमारी मुंह पर हमारी बुराइयां बता दे उससे बड़ा हमारा कोई मित्र नहीं।
सहारा इंसान को खोखला कर देती है और उम्मीद कमजोर अपनी ताकत के बल पर जीना शुरु कर दीजिए आपका खुद से अच्छा साथी और हमदर्द कोई और नहीं हो सकता।
जिस इंसान की सोच और नियत अच्छी होती है भगवान उसकी मदद करने किसी ना किसी रूप में आ जाते हैं।
भाग्यशाली होते हैं वह लोग जिन्हें समय और समझ दोनों एक साथ मिलती है क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और जब समझ आती तो समय चला जाता है।
इन्हे भी पढे-
Inspirational Life Changing Quotes in Hindi
हर एक रिश्ते की मर्यादा होती है और हमें उस मर्यादा को कभी भी तोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि जब रिश्ते की मर्यादा टूट जाती है तो बहुत कुछ खत्म हो जाता है।
यह सच है कि लोग अकेलेपन से डरते हैं लेकिन यह भी सच है कि कई लोग अकेलेपन में ही सुधरते हैं
अगर हर कोई आपसे खुश रहे तो निश्चित है कि आप अपने जीवन में बहुत से समझौते किए हैं लेकिन अगर आप सबसे खुश हैं तो निश्चित ही आपने लोगों की गलतियों को नजरअंदाज किया है
शरीर तो 1 दिन छुट ही जाएगा इसके साथ ही इससे जुड़े लोग और सगे संबंधी भी छूट जाएंगे इसलिए यह सब कुछ माया है। साथ तो केवल अपने कर्म और भक्ति जाएगी इसलिए सत्कर्म और भक्ति रूपी धन को एकत्रित कर लें।
मैं श्रेष्ठ हूं यह कहना आत्मविश्वास है लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूं यह कहना अहंकार है।
Positive Life Changing Quotes in Hindi
मनुष्य की इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है और पूरी होती है तू लोग बढ़ता है इसी जीवन में हर स्थिति में धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठ है।
जिंदगी में जी जितना उम्मीद करेंगे उतनी ही अधिक निराशा हाथ लगेगी कर्म में विश्वास रखिए आपको अपनी सोच से भी अधिक मिलेगा।
दर्द आप को मजबूत बनाता है आंसू आपको बहादुर बनाते हैं और दिल की धड़कन आप को समझदार बनाती है इसलिए बेहतर भविष्य के लिए पास्ट को धन्यवाद दें।
एक समान्य व्यक्ति भगवान से यह प्रार्थना करता है कि मुझे समस्या मत दो भगवान लेकिन एक महान व्यक्ति भगवान से यह प्रार्थना करता है कि मुझे अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए शक्ति दो भगवान।
Change Motivational Quotes in Hindi
हजार दोस्त होने के बाद भी यहां हर इंसान अकेला है आजकल किसी के गुड़ो से ज्यादा रंग,रूप और कपड़ो को देखा जाता है पर याद रखना रूप रंग और कपड़े एक दिन धोखा दे जाते हैं लेकिन जिसमें गुड हैं वह हमारा साथ जिंदगी भर निभाएगा।
झूठा इंसान अपनी बातों को सच साबित करने के लिए हर बात में कसम खा लेता है लेकिन जो लोग सब कुछ चुप रहकर सुन लेते हैं उन्हें हमेशा सताया जाता है।
इन्हे भी पढे-
जो बीत गया है उसे भूल जाओ जो कर रहे हो उस पर विश्वास रखो जो हो गया उसकी चिंता छोड़ दो बस आपको मात्र अपने कर्म करना है उस पुरस्कार देने का काम नियति का है अच्छे कर्म अच्छे कर्म ही देता है।
Change Motivational Quotes in Hindi
इस लेख मे हमने जीवन को बदलने वाले सुविचारो ( ) को पढा, यह लेख आपके जीवन के लिये किस प्रकरा लाभदायक है, हमे अवश्य बताये, अगर आपके पास भी जीवन से जुडे लेख या सुविचार है तो, हमारे साथ जरुर सांझा करे – Join Us