IAS ओफिसर कैसे बने ? । How to become an IAS officer in hindi

आईएएस के एग्जाम की जानकारी दीजिये- How to become an IAS officer in hindi

भारत के सबसे कठिन परिक्षाओ के श्रेणी मे आने वाला सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा ही IAS/IPS/IFS अन्य सिविल सेवा के ऑफिसर बनते है। इस परीक्षा को मुख्य रुप से तीन श्रेणियो मे बाटा गया है, यानी की यूपीएससी मे चयन होने के लिये विद्यार्थी को तीन परिक्षायो से होकर गुजरना पडता है, जिन्हे प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार परिक्षा के नाम जानते है।

इस लेख मे हम IAS ओफिसर कैसे बने (How to become an IAS officer in hindi) मे पढेंगे। और यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिये, मुख्य मुद्दो पर चर्चा करेंगे। हम यह भी जानेंगे की यूपीएससी के कौन-कौन सी जरुरी पुस्तके है।

How to become an IAS officer in hindi

आईएएस के एग्जाम की जानकारी ?

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिये परीक्षा द्वारा मागे गये योग्यता का होना जरुरी है। इसी प्रकार यूपीएससी के भी कुछ नियम है। सर्वप्रथम आप को जानना जरुरी है की यूपीएससी परीक्षा देने के लिये 21 वर्ष से अधिक तथा 32 वर्ष से कम होना चाहिये, हालाकि इस परीक्षा के अन्य कई प्रावधान है, जिनका पूर्ण पालन करना जरुरी है।

UPSC परीक्षा की योग्यता

UPSC परीक्षा मे भाग लेने के लिये आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिये, तथा मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिये। ओनलाइन शिक्षा का महत्व

शिक्षा योग्यता स्नातक (Graduation)
आयु सीमा 21 – 32 वर्ष
परीक्षा समयजून / अगस्त
परीक्षा शुल्क 100/ मात्र
Syllabus Click here

ध्यान रहे- यूपीएससी स्नातक डीग्री की मांग करता है, आप अपने शिक्षा रुचि अनुसार किसी भी स्नातक कोर्स का चुनाव कर सकते है, इसमे कोई प्रतिबंध नही। स्नातक कोर्स जैसे- BA, BSc, MA, इत्यादि। लेकिन हमारा सुझाव है की आप BA का चुनाव करे। बीए ही क्यू चुने इसपर हम आगे चर्चा करेंगे।

यूपीएससी परीक्षा एक्जाम पैटर्न – UPSC Exam Pattern

जैसा की आप ने जाना, सिविल सेवा परीक्षा मे पूर्ण रुप से पास होने के लिये, आप को सभी परीक्षायो मे पास होना जरुरी है, जो की “प्रारम्भिक परीक्षा ( Prelims Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam), साक्षात्कार (Interview Exam)”है । ये परीक्षा क्रम अनुसार कराई जाती है, प्रत्येक परीक्षा मे पास होना अनिवार्य है, प्रत्येक परीक्षा मे पास होने के बाद ही आप आप अगले परीक्षा मे बैठ सकते है।

IAS परीक्षा का Syllabus

परीक्षा का चरणपरीक्षा माहविषयपूर्णांक
प्रारम्भिक परीक्षा
(Prelims Exam)
जून/अगस्त
June/August
सामान्य अध्ययन
प्रश्नपत्र I व II (CSAT)
प्रश्न पत्र- I=200 अंक
प्रश्न पत्र- II =200 अंक
मुख्य परीक्षा
(Mains Exam)
अक्टूवर/दिसम्बर
October/November
निबंध
सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-I)
सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-II)
सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-III)
सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-IV)
वैकल्पिक विषय (प्रश्न पत्र- I)
वैकल्पिक विषय (प्रश्न पत्र- II)
250 अंक
250 अंक
250 अंक
250 अंक
250 अंक
250 अंक
250 अंक
अनिवार्य – अग्रेजी
अनिवार्य- कोई भी एक भारतीय भाषा
300 अंक (मात्र पास होना जरुरी)
300 अंक (मात्र पास होना जरुरी)
साक्षात्कार
(Interview)
मार्च/मई
March/May
व्यक्तिगत परीक्षण 275 अंक
सम्पूर्ण योग- 2025
UPSC Exam Pattern in hindi

NOTE: मुख्य परीक्षा मे दो परीक्षा वैकल्पिल परीक्षा (Optional Exam) की होती है, इस परीक्षा मे विषय का चुनाव “सिविल सेवा द्वारा जारी किये गये वैकल्पिक विषय” से कर सकते है। जो की निम्नलिखित है।

UPSC Optional Subject List | IAS के लिये वैकल्पिक विषय

  • इतिहास
  • लोक प्रशासन
  • मनोविज्ञान
  • विधि
  • प्रबंधन
  • चिकित्सा विज्ञान
  • दर्शनशास्त्र
  • गणित
  • मैकेनिकल इंजिनियरिंग
  • भौतिकी
  • राजनीति विज्ञान व अंतरार्ष्ट्रिय सम्बंध
  • कृषि विज्ञान
  • भूगोल
  • भू-विज्ञान
  • पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान
  • मानव विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • वनस्पति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • सिविल इंजिनियरिंग
  • इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • वाणिज्य शास्त्र तथा लेखा शास्त्रत्र
  • समाजशास्त्र
  • प्राणी विज्ञान
  • सांखिकी
  • कोई एक भाषा सूची अनुसार ( हिंदी, संस्कृति, उर्दू, कन्नड, गुजराती, मैथिली,कश्मिरी, कोंकणी
    पंजाबी, नेपाली, उडिया, मलयालम, मराठी, मणिपुरी, सिंधी, संथाली, तेलुगु, तमिल )

ध्यान दे – यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा मे वर्ग अनुसार अटैम्प भी लागू है, ऐसे मे आप अपने वर्ग (कैटेगरी) के अनुसार परीक्षा मे कितनी बार भाग लेना नीचे सारणी मे देख सकते है। How to become an IAS officer in hindi

Attempts for Civil Service Exam

  • समान्य वर्ग (General Category) – 6
  • पिछडा वर्ग (OBC) – 9
  • अनुसूचित वर्ग (SC/ST) – असीमित

UPSC के लिये जरुरी पुस्तके

अगर आप यूपीएससी की तैयारी शुरु करना चाहते है तो, सबसे पहले NCERT पुस्तको को पढना जरुरी है। ये पुस्तके सिविल सेवा को पास करने मे काफी मदद करती है, NCERT पुस्तक को छोटी कक्षा से पढने से हमे छोटी-छोटी बाते समझ आने लगती है, इसके अध्ययन के बाद जब हम उच्च स्तर के पुस्तको का अध्ययन करेंगे तो, हमे उन्हे समझने मे आसानी होगी।

NCERT BOOK LIST FOR UPSC (Civil Service)

कक्षा-6
(Class-6)
विज्ञान (Science)
हमारा अतीत-I (Our Past -I)
पृथ्वी हमारा आवास ( The Earth Our Habitat)
सामाजिक व राजनीति जीवन -I (Social & Political Life)
कक्षा-7
(Class-7)
विज्ञान ( Science)
हमारा अतीत-II (Our Past -II)
हमारा पर्यावरण (Our Environment)
सामाजिक व राजनीति जीवन -II (Social & Political Life-II)
कक्षा-8
(Class-8)
विज्ञान (Science)
हमारा अतीत-III (Our Past-III)
संसाधन व विकाश (Resource & Development)
सामाजिक व राजनीति जीवन -III ( Social & Political Life-III)
कक्षा-9
(Class-9)
विज्ञान (Science)
अर्थशास्त्र (Economics)
समकालिन भारत-I (Contemporary India-I)
लोकतांत्रिक राजनीति-I ( Democratic Political -I)
भारत और समकालीन विश्व-I (Indian & the Contemporary World-I)
कक्षा -10
(Class-10)
विज्ञान (Science)
आर्थिक विकास की समझ (Understanding Economic Development)
समकालिन भारत-II ( Contemporary India-II)
लोकतांत्रिक राजनीति-II ( Democratic Political -II)
भारत और समकालीन विश्व-II ( Indian & the Contemporary World-II)
कक्षा 11
(Class-11)
राजनीतिक सिध्दांत ( Political Theory)
भारत का सविधान:सिध्दांत व व्योहार (Indian Constitution at Work)
भौतिक भूगोल के मूल सिध्दांत (Fundamental of Physical Geography)
भारत: भौतिक पर्यावरण (Indian: Physical Environment)
समाज का बोध ((Understanding Society)
विश्व इतिहास का कुछ विषय (Themes in World History)
भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Economic Development)
कक्षा-12
(Class-12)
भारतीय समाज (Indian Society)
भारत मे सामाजिक परिवर्तन व विकास (Social Change & Development Indian)
मानव भूगोल के मूल सिध्दांत (Fundamental of Human Geography)
भारत:लोग और अर्थव्यवस्था (India: People & Economy)
समकालीन विश्व राजनीति (Contemporary World Politics)
स्वतंत्र भारत मे राजनीति (Politics in India since Independence)
भारतीय इतिहास के कुछ विषय-I (Themes in Indian History-I)
भारतीय इतिहास के कुछ विषय-II (Themes in Indian History-II)
भारतीय इतिहास के कुछ विषय-III (Themes in Indian History-III)
list of ncert books for upsc

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें

Civil Service मे जाने के लिये स्नातक की योग्यता होना अनिवार्य है, इसलिये 12वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करना चाहिये। यूपीएससी स्नातक की डिग्री की मांग करता है, इसके लिये आप किसी भी विषय से स्नातक कर सकते है, लेकिन अगर आप सिविल सेवा मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को नजर मे रखते हुये विषय का चुनाव करे तो बेहतर होगा।

अधिकतर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी BA करते है, और अपने मनपसंद विषय का चुनाव करते है, जिससे उन्हे परीक्षा मे काफी मदद मिलती है। How to become an IAS officer in hindi

UPSC के लिये BA ही क्यू करे?

अगर आप यूपीएससी की तैयारी करने की सोच रहे है तो, जरुर आप के मन ख्याल आया होगा की ग्रजुयेसन किस कोर्स से हुआ जाये। अगर आप किसी अध्यापक से यही प्रश्न करेंगे तो, जरुर वो आप को BA करने की सलाह देगा। आइये जानते है क्यू? How to become an IAS officer in hindi

BA करने का मुख्य कारण ये होता है की ये अन्य कोर्सो के मुकाबले सरल होता है, तथा इसमे चुने गये विषय सिविल सेवा मे काफी मददगार होते है। जिसके कारण BA के पढाई के साथ-साथ सिविल सेवा की तैयारी हो जाती है, ध्यान रहे सिविल सेवा मे BA करना कोई जरुरी नही, आप कोई भी कोर्स करे, सिविल सेवा मे सिर्फ ग्रेजुयेसन की मांग है, जिसे आप को पूरा करना है। लेकिन अगर आप BA के माध्यम से है तो आप को सिविल सेवा मे बहुत मदद मिलेगी।

UPSC के लिये BA मे कौन सा विषय चुने ?

आप अपने रुचि अनुसार विषय चुन सकते है। मै नीचे तालिका मे कुछ मुख्य विषयो की सूची दे रहा हू। How to become an IAS officer in hindi

  • हिंदी
  • राजनीति
  • समाजशास्त्र
  • दर्शनशास्त्र
  • अर्थशास्त्र (इत्यादि)

इस लेख मे हमने 12वी के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करे व बीए मे कौन सा विषय ले (How to become an IAS officer in hindi) जैसे कठिन विषयो पर चर्चा किया, यह लेख आप के लिये कितना मददगार रहा, कमेंट मे जरुर बताये। साथ ही हमारे साथ जुडने के लिये क्लिक करे How to become an IAS officer in hindi

1 thought on “IAS ओफिसर कैसे बने ? । How to become an IAS officer in hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: