सर्वप्रथम आपको यह जानना जरुरी है की एवियन कैप्सूल (Evion Capsule) डाक्टर के द्वारा लिखे पर्चे से मिलने वाली दवा है। अर्थात बिना डाक्टर की सलाह के इसे ना खरीदे और ना ही इसका सेवन करें। एवियन कैप्सूल मुख्य रुप से शरीर मे होने वाले विटामीन ई (Vitamin E ) के कमी को पूरा करने के उपयोग मे लाया जाता है। साथ ही इसके कई अन्य फायदे व नुकसान भी है, इस लेख मे हम एवियन 400 कैप्सूल के प्रयोग (Evion 400 uses in hindi ) के बारें जानेंगे।
शरीर को स्वस्थ्य रखने लियें विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, फैट्स, इत्यादि की जरूरत पड़ती है। हालाकि ये सभी पोषक तत्व हमारे भोजन मे पहले से ही उपलब्ध होते है। लेकिन जब हम सही से भोजन नही करते या शरीर के आवश्यकता अनुशार पोषण नही दे पाते तो, हम कई बीमारियों का शिकार हो जाते है। ऐसे मे हमें दवाइयों का सेवन करना पड सकता है, जो शरीर के आवश्यक्ताओं को पूर्ण करने मे मदद करती है।

एवियन 400 कैप्सूल का प्रयोग – Evion 400 uses in hindi
एवियन कैप्सूल का उपयोग कई बीमरियों मे किया जाता है। जैसे त्वचा सम्बंधी बीमारी, बाल सम्बंधी बीमारी, इत्यादि , एवियन 400 का उपयोग निम्न इलाज करने के लिए किया जाता है जैसे- Evion 400 uses in hindi
एवियन कैप्सूल के फायदे – evion capsule ke fayde
- त्वचा (Skin) : क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने मे सहायक
- बाल (Hair): बालों को घना करने मे सहायक
- नजर की समस्या: नजर की समस्या में सुधार करने में मददगार
- हार्मोनल असंतुलन: हार्मोन और कोलेस्ट्रॉल को संतुलित करने मे सहायक
- कैंसर से बचाव: कैंसर (Cancer) के विकास के खतरे को कम करने मे सहायक
- दुर्बलता के रोग: अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग वाले रोगियों की स्थिति में सुधार करने मे मददगार |
- प्रजनन समस्याएं: बांझपन (Infertility) वाले पुरुष रोगियों की मदद
- उच्च रक्तचाप: सहायक चिकित्सा के रूप में उच्च रक्तचाप ( High Blood Pressure) का इलाज करने मे सहायक
एवियन 400mg कैप्सूल का सेवन व सावधानिया – Precautions & Doses of Evion capsule in Hindi
किसी भी दवा का सेवन बीमारी अनुशार किया जाता है, इसलिये दवा का सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य ले, साथ ही उनके द्वारा बताये गये सुझावों के अनुशार ही दवा का सेवन करें। नीचे दिये गये तालिका मे एवियन 400mg कैप्सूल लेने की सामान्य जानकारी व सुझाव दी गई है। Precautions of Evion 400 uses in hindi
- वयस्क व्यक्ति को दिन मे 1 कैप्सूल लेना चाहिये, हालाकिं ये आपके बीमारी पर निर्भर है, इसलिये डाक्टर के बतायें अनुशार ही सेवन करें।
- कम उम्र के बच्चों को किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य ले।
- एविऑन 400 कैप्सूल का सेवन करने से अगर एलर्जी जैसा लगे तो तुरंत दवा का सेवन बंद करदे तथा डॉक्टर से संपर्क करें। – हल्दी व दूध पीने के फायदे
- एविऑन कैप्सूल का प्रयोग करने से पहले, डाक्टर के द्वारा बतायें गये सावधानियों को जरुर फालो करें।
Note :- डाक्टर किसी भी दवा की खुराक रोगी की आयु, वजन, मानसिक स्थिति तथा एलर्जी के अनुसार तय करता है। इसलिये किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डाक्टर या विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है।
एवियन 400 के साइड-इफेक्ट्स – Side Effects of Evion capsule in Hindi
किसी भी दवा का सेवन करना आपके के लिये कितना फायदेमंद है या नुकसानदायक, यह तो उसके सेवन से ही पता चलता है, दवाईया अपना कार्य शरीर के अनुशार करती है, इसलिये दवा खाने के कुछ निम्न साइड इफेक्ट हो सकते है, जो की सामान्य है। जैसे-
- ढीला मल – सामान्य
- मतली – सामान्य
- चक्कर आना – कम सामान्य
- सिरदर्द – कम सामान्य
- धुंधली दृष्टि – कम सामान्य
- कमजोरी – कम सामान्य
- त्वचा पर खुजली – कम सामान्य
- पेट का दर्द – कम सामान्य
एवियन कैप्सूल, क्रीम व ड्रॉप्स का दाम – Prise of Evion Capsule, Cream & Drops
Evion 400 वेरियेंट | Evion 400 कंपोजिशन | Evion 400 Prise |
Evion 200 | टोकोफेरील एसीटेट 200 मि.ग्रा. | 14.41 रु० / 10 कैप्सूल |
Evion 400 | टोकोफेरील एसीटेट 400 मि.ग्रा. | 24.58 रु० / 10 कैप्सूल |
Evion 600 | टोकोफेरील एसीटेट 600 मि.ग्रा. | 35.42 रु० / 10 कैप्सूल |
Evion 20g क्रीम | टोकोफेरील एसीटेट (1% डब्लू / डब्लू) और एलो वेरा | 58.15 रु० / 1 पैक |
Evion 15 ml ड्रॉप्स | विटामिन ई 50 मि.ग्रा | 9.70 रु० / 1 पैक |
विटामीन प्राप्त करने का घरेलू उपाय
शरीर को स्वस्थ व तंदरुस्त रखने के लिये पोषक तत्वों का संतुलन बनायें रखना बेहद जरुरी है, मुख्य बात ये है की सभी पोषक तत्व आप घर के भोजन से प्राप्त कर सकते है, घर के भोजन व फल से प्राप्त पोषक तत्वों का कोई साइड इफेक्ट नही होता, ये शरीर को स्वस्थ व तंदरुस्त बनाते है।
नीचे दिये गये तालिका मे घर पर खाये जाने वाले भोजन व फलोंं से मिलने वाले तत्वों की सूची दी गई है, जिसे अपने सुविधानुसार खा सकते है। जैसे- कैल्सियम की कमी मे दूध पीये, आंखों के रोशनी के लियें मुख्य फल खाये, इत्यादि
पोषक तत्व | पोषक तत्व वाले फल व सब्जियों के नाम |
विटामिन A | आम, पपीता, गाजर, सोयाबीन, चुकंदर, टमाटर, etc. |
विटामिन B | काजू, बादाम, अखरोट, अनन्नास, प्याज, संतरा etc. |
विटामिन C | आंवला, नीबू, अमरुद, अंगूर, पालक, सरसो का साग, etc. |
विटामिन D | संतरा, दूध, मशरुम, etc. |
विटामिन E | पालक, बादाम, पत्तेदार सब्जिया, etc. |
विटामिन K | चिकन, अण्डा का पीला भाग, पालक, ब्रोकली, etc. |
कैल्सियम | पालक, दूध, मटर, मुंगफली, बाजरा, आवला, काली मिर्च, दलिया, लौंग, आम, etc. |
कार्बोहाइड्रेट | केला, मटर, शकरकंद, आलू etc. |
प्रोटिन | अमरुद, सोयाबीन, मूंगफली, चना, राजमा, etc. |
Source :– cashkaro.com
जरुरी सूचना – किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य ले, वेबपेज पर बताये गये जानकारी को सामान्य जानकारी समझे, यह जानकारी केवल सामान्य शिक्षा के उद्देश्य से दी गई है, अनंत जीवन की टीम वेबपेज पर बताये गये कीसी भी दवा का सेवन करने की अनुमती नही देता है। दवा का सेवन करने से पूर्व किसी डाक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरुर ले।
इस लेख मे हमने Evion 400 uses in hindi को विस्तार से जाना, यह लेख आप के लिये कितना शिक्षाप्रद रहा, कमेंट मे अवश्य बताये, साथ ही ध्यान रखे, यह जानकारी मात्र शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है, इसलिये किसी भी प्रकार के दवाई का सेवन करने या परिक्षण करने से पूर्व डाक्टर की सलाह अवश्य ले।