डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी (निबंध) । Dr. Bhimrao Ambedkar Biography & Essay in Hindi

Dr. Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi | Dr. Bhimrao Ambedkar Essay in Hindi

डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर जी का वास्तविक नाम भीमराव रामजी आम्बेडकर है इनका जन्म 14 अप्रैल 1891 मे भारत के मध्यप्रदेश राज्य मे हुआ था। ये भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील, प्रोफेसर, अर्थशास्त्री, और एक समाजसुधारक थे। इन्होने समाज मे हो रहे छोटी जातियोंं के प्रति भेदभाव, छूआ-छूत के विरुध्द कई अभियान चलाया। इसलिये बाबासाहब आम्बेडकर जी को दलितों का मसीहा भी कहा जाता है।

 Dr. Bhimrao Ambedkar Biography & Essay in Hindi

डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर जी के असीमित प्रयासों के कारण ही आज दलित समाज, समाज का एक मुख्य हिस्सा बन पाया है। और अपने हक की लडाई लडने मे सक्षम है। इस लेख मे हम बाबासाहब आम्बेडकर जी का जीवन परिचय पढेंगे, साथ ही बाबा साहब द्वारा समाज मे किये गये अकल्पनीय बदलावों को देखेंगे।

डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय – Dr. Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi

नाम (Name) भीमराव रामजी आम्बेडकर (or)
डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
जन्म (Birth)
मृत्यु (Death)
14 अप्रैल 1891 (मध्यप्रदेश)
6 दिसम्बर 1956 (नई दिल्ली)
पिता का नाम
(Father’s Name)
रामजी सकपाल
माता का नाम
(Mother’s Name)
भीमा बाई
पत्नी का नाम
(Wife Name)
रमाबाई अम्बेडकर
व्यवसाय
(Occupation)
अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक,
दार्शनिक, पत्रकार, विधिवेत्ता, धर्मशास्त्री,
प्रोफेसर, सम्पादक
धर्म
(Religion)
बौध्द धर्म
Dr. Br Ambedkar Biography

प्रारम्भिक जीवन

डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 मे भारत के मध्यप्रदेश राज्य मे हुआ था, इनके पिता का नाम रामजी सकपाल एवं माता का नाम भीमाबाई था। पहले के भारत मे बाल विवाह का अधिक प्रचलन होने के कारण बाबा साहब का विवाह 15 वर्ष की आयु मे रमाबाई नामक युवती से कराई गई।

बाबा साहब की छोटी जाति (दलित जाति) होने कारण, बचपन मे इन्हे कई प्रकार के संहर्षों का सामाना करना पडा, जैसे- विद्यालय मे प्रवेश ना होने देना, सामाजिक स्थानों से दूर रखना, अन्य कई प्रकार के छूआ-छूत, भेदभाव के कारण बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। और भेदभाव को खत्म करने मे अहम भूमिका निभाई।

इन्हे भी पढे-

(1) बाल मजदूर पर निबंध
(2) महिला दिवस पर निबंध
(3) चिपको आंदोलन क्या है ?


प्रारम्भिक शिक्षा – Dr. Bhimrao Ambedkar Education

 Dr. Bhimrao Ambedkar Education

बाबा साहब की प्रारम्भिक शिक्षा 7 नवंबर 1900 मे महाराष्ट्रा के सतारा नगर मे स्थिति गवर्न्मेण्ट हाईस्कूल (Government High School) विद्यालय से शुरु हुआ। इसी दिन से बाबा साहब के शिक्षा का प्रारम्भ हुआ। इसलिए हर वर्ष 7 नवंबर को महाराष्ट्र में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

  • माध्यमिक शिक्षा – 1897 मे गवर्न्मेंट हाईस्कूल
  • स्नातक शिक्षा (BA) –  1907 मे बॉम्बे विश्वविद्यालय
  • स्नातकोत्तर शिक्षा (MA) – 1913 मे कोलंबिया विश्वविद्यालय 
  • स्नातकोत्तर शिक्षा – 1916 मे  लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स

व्यवसाय या पेशा – Occupation

बाबा साहब बचपन से ही शिक्षा को अधिक महत्व देते थे, लेकिन छोटी-जाति होने कारण शिक्षा प्राप्त करने मे उन्हे नानाप्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पडा।

उन्होने कठिनाइयों का सामना करके समाज से भेदभाव, छूआ-छूत जैसे रूढबध्द धारणाओं को जड से खत्म कर दिया, और सभी छोटी-जातियों को समान अधिकार दिलाया,

बाबा साहब का पेशा या व्यवसाय – वकील, प्रोफेसर, लेखक, राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद्, दार्शनिक, पत्रकार, समाजशास्त्री, मानवविज्ञानी, शिक्षाविद्, धर्मशास्त्री, इतिहासविद्, सम्पादक, समाज सुधारक

डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी के सुविचार – Dr. Bhimrao Ambedkar Quotes in Hindi

मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।

बाबा साहब

वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।

बाबा साहब

धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।

भीमराव अम्बेडकर

बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।

भीमराव अम्बेडकर

Read- और प्रेरणादायक सुविचार पढे

डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी (निबंध) । Dr. Bhimrao Ambedkar Biography & Essay in Hindi

प्रमुख पुस्तके – Dr. Bhimrao Ambedkar Books

1भारत का राष्ट्रीय अंश   1916
2रुपये की समस्या: उद्भव और समाधान1923
3रिडल्स इन हिन्दुइज्म?
4व्हॉट द ब्राह्मिण्स हैव डन टू द हिन्दुज?
5मूल नायक (साप्ताहिक)1920
6भारत में लघु कृषि और उनके उपचार?
7संघ बनाम स्वतंत्रता1939
8इण्डिया एण्ड कम्यूनिज्म?
9इसेज ऑफ भगवत गिता?
10भारत में जातियां और उनका मशीनीकरण  1916
11जनता (साप्ताहिक)  1917
12  ब्रिटिश भारत में साम्राज्यवादी वित्त का विकेंद्रीकरण  1921
13  ब्रिटिश भारत में प्रांतीय वित्त का अभ्युदय  1925
14  बहिष्कृत भारत (साप्ताहिक)  1927
15  महाराष्ट्र एज ए लिंग्विस्टिक प्रोविन्स स्टेट   1948
16द कैबिनेट मिशन एंड द अंटचेबल्स  1946
17  पाकिस्तान पर विचार  1940
18स्टेट्स एण्ड माइनोरीटीज 1947
19जाति का उच्छेद1937
20  श्री गाँधी एवं अछूतों की विमुक्ति  1942
21  रानाडे, गाँधी और जिन्ना  1943
22  कांग्रेस और गाँधी ने अछूतों के लिए क्या किया  1945
23  शूद्र कौन और कैसे  1948
 24  महाराष्ट्र भाषाई प्रान्त  1948
 25  भगवान बुद्ध और उनका धर्म  1957

पुस्तके खरीदे

डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर पर निबंध (10 शब्द) – Dr. Bhimrao Ambedkar Essay in Hindi (10 Lines)

  1. डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर का वास्तविक नाम भीमराव रामजी अम्बेडकर है, एवं इन्हे बाबा साहब और दलितों का मसीहा, भी कहा जाता है।
  2. डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 मे हुआ था।
  3. डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी एक वकील, प्रोफेसर और राजनितिज्ञ थे।
  4. बाबा साहब बुध्द धर्म को मानते थे।
  5. बाबा साहब के बचपन का नाम भीम, भीमराव, भिवा था।
  6. बाबा साहब सम्पादक व लेखक भी थे, उनकी मुख्य पुस्तके- भारत का राष्ट्रीय अंश, शूद्र कौन और कैसे, जाति का उच्छेद, भगवान बुद्ध और उनका धर्म, इत्यादि है।
  7. बाबा साहब को भारत के सविधान का जन्मदाता माना जाता है, जिसके निर्माण मे कूल 2 वर्ष 11 माह 18 दिल लगे थे।
  8. बाबा साहब के पत्नी का नाम रमाबाई अम्बेडकर और पुत्र का नाम- यशवंत आम्बेडकर है।
  9. बाबा साहब अम्बेडकर ने BA – मुंबई विश्वविद्यालय, MA, PHD & LLD- कोलंबिया विश्वविद्यालय, और MSC & DSC- लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, से पूरा किया है।
  10. बाबा साहब की मृत्यु मधुमेह बीमारी के कारण, 6 दिसम्बर 1956 को  (65 उम्र) मे हो गया।

इन्हे भी पढे-

* नारी सशक्तिकरण पर निबंध
* आतंकवाद पर निबंध
* लैंगिक समानता क्या है।

लोगो ने पूछा – People Also Ask

प्रश्न – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म कब हुआ थ ?
उत्तर- 14 अप्रैल 1891

प्रश्न – भीमराव अम्बेडकर जयंती कब मनाया जाता है?
उत्तर – 14 अप्रैल

प्रश्न – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी के बचपन का क्या नाम था?
उत्तर- भीम, भीमराव, भिव

प्रश्न- डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर किस धर्म को मानते थे ?
उत्तर- बौध्द धर्म

प्रश्न- डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर का अन्य नाम क्या है ?
उत्तर- बाबा साहब, दलितो का मसीहा, बाबा साहब अम्बेडकर

प्रश्न- डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर- मध्यप्रदेश – भारत

प्रश्न – डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर क्या थे?
उत्तर- बाबा साहब- वकील, प्रोफेसर, लेखक, और राजनितीज्ञ थे

प्रश्न- डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी की मृत्यु
उत्तर- 6 दिसम्बर 1956 (नई दिल्ली)

प्रश्न- Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti 2022
उत्तर- 14 April 2022

प्रश्न – बाबा साहब के पुत्र का क्या नाम है ?
उत्तर- यशवंत अम्बेडकर

इस लेख मे हमने बाबा साहब का जीवन परिचय एवं बाबा साहब द्वारा किये गये समाज मे अकल्पनीय बदलावों को जाना, यह लेख आपके लिये कितना शिक्षाप्रद रहा, कमेंट मे जरुर बताये, साथ अपने दोस्तो के साथ साझा करना ना भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top