COVID 19 motivational quotes in Hindi
आज हम कोरोना वायरस जो की एक महामारी है उसपे हम लोग सुविचार पढेंगे , यहा पे हम कोरोना से कैसे बचना है , किन नियमो का पालन करना है , इत्यादि चीजे सुविचार के माध्यम से पढेंगे , अगर आप ये पसंद आता है तो शेयर जरुर करे, और अगर आप के पास भी कोरोना पर कुछ कविता या सुविचार है तो कमेन्ट मे जरुर बताये , उसे हम अपने आर्टिटिकल मे जरुर डालेंगे ।
माना मास्क लागने मे
होती है परेसानी
मगर मास्क आप लगायेंगे
तो होगी बडी मेहरबानी
कुदरत का कहर भी जरुरी है
साहब
यहामपर कोई खुद को खुदा
समझने लगा है

कुछ दिनो मे ही थक गये ना तुम
सुना है तुम तो पिजरे मे
परिंदे पाला करते हो
नही किसी से हाथ मिलाइये
नमस्ते से काम चलाइये
कोरोना को दूर भगाइये

माटी का संसार है
खेल सको तो खेल
बाजी रब के हाथ है पूरा
विज्ञान भी है फेल
जीवन बहुत जरुरी है
अपनो का साथ चाहिये
बचे रहना है कोरोना से तो
चेहरे पर मास्क चाहिये
आखो से मुस्कुराना
सीख लो दोस्तो
होठो की मुस्कान तो
मास्क ने छीन ली
पहुच गई गिनती हजारो मे
इसे लाख मत होने दो
रुक जाओ अपने घरो मे
वतन को राख मत होने दो
जरा सी कैद से
घुट्न होने लगी
तुम तो पंछी पालने
के शौकीन थे
मास्क लगा कर थक गये है वो लोग
जो कहा करते थे कि
औरत जो तो हर वक्त घुघट मे
रहना चाहिये

कोरोना ने मानव जीवन पर क्या प्रभाव डाला है , नौकरियो , व्यापारियो की जिंदगी कैसे खराब की आप दिये गये लिंक से जान सकते है click here>>
भला किसी का कर ना सको तो
बुरा किसी का मत करना
कोरोना रोक नही सकते तो
फैलाया भी मत करना
दो गज की दूरी का रखो ध्यान
यही है कोरोना का समाधान
अगर कोरोना को तीसरे चरण मे
जाने से रोकना है तो
अपने दोनो चरण घर मे ही रखे
सुकुन कि उडान
आज परिंदो के परो मे है
क्योकि शिकारी सारे बंद
अपने घरो मे है
कोरोना का दौर है
अभी जरा ठहरो
कुछ दिनो की बात है
तब घर से निकलो
जीतने का मतलब
वही जानता है
जिसने हार देखी हो
सफलता की कोइ
संजीवनी नही होती
ये तो मात्र मेहनत
का फल है
हर छोटा बदलाव
बडी कामयाबी का
हिस्सा होता है
जिंदगी की लम्बाइ नही
गहराइ मायने रखती है
जीवन मे हमेशा एक दुसरे को
समझने का प्रयत्न करे परखने का नही
इंशान की तरह बोलना ना आये तो
जानवर की तरह चुप रहना चाहिये

अगर आप कोरोना का वैक्सीन लगाना चाहते है या लगवा चुके है तो ,आप दिये गये लिक पर जाकर कोरोना की सर्टीफिकेट कैसे डाउनलोड करे या अपनी स्लोट कैसे बूक करे की जानकारी पा सकते है click here>>
थोडी सी कोरोना पे कामेडी हो जाये
चीन वालो तुम्हारा सत्यानाश हो
सालो ४ आदमियो के बीच
उठने बैठने लायक नही छोडा
देख भाइ
हम तो मछली हो गये है
हाथ लगाओ डर जायेंगे
बाहर निकालो मर जायेंगे
भाड मे जाओ
पर भीड मे नही
अगर आप अभी विघार्थी है तो आने वाले एक्जाम मे आप को कोरोना पर निबंध जरुर पूछा जा सकता है नीचे दिये गये लिंक पर जाकर आप कोरोना पर निबंध देख सकते है , निबंध कक्षा 3 तो 10 तक के बच्चो के लिये है
अगर आप ने अभी तक कोरोना का टीका नही लगवाया है तो जल्द ही अपने नजदिकी कोरोना टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाये . इसके लिये आप को किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना होगा , कोविड के ओफिसियल साइट के माध्यम से आप आप केंद्र का चुनाव कर टीका के लिये आवेदन कर सकते है और पढे