Char Dham: चारों धाम के नाम जाने, हिंदू धर्म ग्रंथों मे मिलता है चारों धाम बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका का वर्णन

भारतीय संस्कृति मे चार धामों (Char Dham) का वर्णन किया गया है जो उत्तराखंड, गुजरात, उडिसा और तमिलनाड्डू मे स्थित है। यह तीर्थस्थल (धाम) हिंदूयों का प्रमुख आस्था का केंद्र है। धार्मिक मान्यता है की जो इन चारो तीर्थस्थलों का भ्रमण कर लेता है। उसका जीवन तर जाता है।

Char dham

चार धाम के नाम – Char dham ke naam

हिंदू धर्म मे चारों धाम को मोक्ष का तीर्थस्थल माना जाता है। जो भारत के चारो ओर स्थित है। 1. बद्रीनाथ, जो उत्तर भारत के उत्तराखण्ड मे स्थित है। 2. द्वारका, जो पश्चिम भारत के गुजरात मे स्थित है। 3. जगन्नाथ, जो पूर्वी भारत के उडिसा मे स्थित है। एवं 4. रामेश्वर, जो दाक्षिण भारत के तमिलनाड्डू मे स्थित है।

चार धाम के नाम (Char dham ke name)

  1. बद्रीनाथ (उत्तराखंड)
  2. जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा)
  3. रामेश्वरम (तमिलनाडू )
  4. द्वारका (गुजरात)

चार धाम: बद्रीनाथ

Char Dham badrinath

बद्रीनाथ मंदिर हिंदूयो का सबसे पवित्र तीर्थस्थल है। जो चारों धामों (Char Dham) मे से एक है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है जो की उत्तराखण्ड के चमोली जिले में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित है। जो हिमालय का ही एक भाग है।

बद्रीनाथ मंदिर का उल्लेख विष्णु पुराण, महाभारत तथा स्कन्द पुराण जैसे कई प्राचीन ग्रन्थों में मिलता है। इस मंदिर मे भगवान विष्णु के “बद्रीनारायण” रुप की पूजा होती है। जिनकी प्रतीमा 1 मीटर लंबी शालिग्राम से निर्मित है। जो देखने मे सुंदर, आकर्षक और भव्य है।

जैसा की आपको मालूम है की बद्रीनाथ सबसे प्राचीनतम धामों मे से एक है। इसलिये यह अलग-अलग समय मे विभिन्न नामो से प्रचलित था, जैसे कि सतयुग में मुक्तिप्रदा”, त्रेतायुग मे “योग सिद्ध”, और द्वापरयुग में “मणिभद्र आश्रम” या “विशाला तीर्थ” तथा वर्तमान के कलियुग में “बद्रिकाश्रम” अथवा “बद्रीनाथ” के नाम से जाना जाता है।

चार धाम: जगन्नाथ पुरी

Char Dham Jagannath puri
Char Dham: Jagannath Puri

जगन्नाथ मन्दिर भारत के ओडिशा राज्य के पुरी शहर में स्थित है। यह शहर विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर और सुनहरे समुद्र तट के लिए प्रसिद्ध है। यह भारत में चार धामों (Char Dham) यानी जगन्नाथ पुरी, द्वारिका, बद्रीनाथ और रामेश्वर में से एक है। जो भगवान श्रीकृष्ण (जगन्नाथ) को समर्पित है। – श्री कृष्ण के प्रसिध्द मंत्र

इस मन्दिर (श्री जगन्नाथ पुरी) को हिन्दुओं के चार धाम में से एक गिना जाता है। यहा हर वर्ष रथ यात्रा उत्सव मनाया जाता है जो पूरे भारत मे प्रसिद्ध है। इस मंदिर मे तीनों मुख्य देवता, भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भ्राता बलभद्र और भगिनी सुभद्रा की प्रतिमा है।

चार धाम: रामेश्वरम

char Dham: Rameshwaram

रामेश्वरम मंदिर दक्षिण भारत के तमिलनाडू राज्य मे स्थित है। जो हिंदूयो के चार धामो मे से एक है। आपको बता दू रामेश्वरम मंदिर ही वह पवित्र तीर्थस्थल है जहां विश्व की सबसे लम्बा गलियारा देखा जा सकता है तथा इस मंदिर के शिलायों पर बनी आकृति आपको आश्चर्यचकित कर देंगी। मान्यता है की इस मंदिर के निर्माण मे लगने वाले पत्थरों को श्रीलंका से लाया गया था।

तमिलनाडू मे स्थित रामेश्वरम मंदिर में शिवलिंग (भगवान शिव) की प्रतिमा उपस्थित है जो बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। Read- 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम

चार धाम: द्वारका

Char Dham Dwaraka
Char Dham: Dwaraka

द्वारका, हिंदू धर्म के चारो धामों मे से एक है जो भारत के गुजरात राज्य के देवभूमि द्वारका ज़िले में स्थित है। जो की गोमती नदी और अरब सागर के किनारे पर बसा हुआ है। Read – अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं (भजन)

तीर्थस्थलद्वारका
स्थान गुजरात
धर्म सम्बंध हिंदू धर्म
विशेषचारों धामो मे से एक
पूजा / प्रतिमाश्रीकृष्ण
स्थित नदीगोमती नदी
Char Dham

FAQ: लोगो के चार धाम (Char Dham) से जुडे प्रश्न

चारों धामों का नाम क्या है?

1.बद्रीनाथ (उत्तराखंड)
2.जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा)
3.रामेश्वरम (तमिलनाडू )
4.द्वारका (गुजरात)

चारो धाम कहाँ स्थित है?

चारो धामो मे से एक बद्रीनाथ जो कि उत्तराखंड मे, 2.जगन्नाथ पुरी मंदिर उड़ीसा 3. रामेश्वरम मंदिर तमिलनाडू एवं द्वारका गुजरात मे स्थित है।