आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार | Motivational Quotes By Acharya Prashant

अभी को साधो, कल अपने आप ठीक हो जायेगा

acharya quotes

जवानी अकेले दहाडती है शेर की तरह
झुण्ड मे नही चलती

acharya Prashant quotes
acharya prashant thoughts hindi me
acharya prashant thoughts

जिसने आफतो मे मजा लेना सीख लिया है,
वही इस जन्म का आनंद उठा पाता है

acharya Prashant quotes

हार हो जाये कोई बात नही
हौसला नही टूटना चाहिये

आचार्य प्रशांत 2022

जिस देश की जवान पीढी बर्बाद हो गयी हो,
उस देश को दुश्मनो की कोई जरुरत नही

2022

खुद जग जाओ,
नही तो जिंदगी, पीट कर जगाती है।

2022

acharya prashant thoughts in hindi | is acharya prashant ias

आचार्य प्रशांत जी का जीवन परिचय बहुत कम लोग जानते है आचार्य प्रशांत ने युवा लोगो के लिये एक प्रेरणा के श्रोत है और आचार्य प्रशांत को सुनने वाले अपनी जिंदगी मे काफी बदलाव देखे है , मै खुद उनके विडीयो को देखता हु उनके द्वारा बताये गये अध्यात्म पर विचार काफी प्रेरणादायक होती है. Acharya Prashant जी के सुविचारो का संग्रह किया हु , आप को जरुर उनके सुविचार पसंद आयेंगे , अगर मेरे द्वरा एकत्रित की गई आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार आप को प्रेरणादायक लगती है तो शेयर करना ना भूले धन्यवाद,

आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार

Acharya Prashant Want to be IAS | आचार्य प्रशांत आईएएस बनना चाहते थे

Acharya Prashant का बचपन सरकारी नौकरी करने वाले एवं अधिकारियों के बीच ही गुजरा क्योंकि Acharya Prashant ke सारे परिजन सरकारी पद पर थे इसलिए आचार्य प्रशांत बचपन से ही IAS बनना चाहते थे परंतु धीरे-धीरे समय बीतता गया उन्हें समझ में आने लगा कि Job ka क्या मतलब होता है तथा job करने वाले लोगों की वास्तव में हकीकत क्या होती है उनका जीवन किस प्रकार से केवल Gov. Order fallow करने में ही बीत जाता है।

जब Acharya Prashant ने IAS की परीक्षा पास कीया तब वह 2 महीने के लिए परीक्षण काल में थे तब उन्हें साफ साफ समझ मे आ गया कि सरकार में काम करते हुए किस प्रकार के स्वतंत्रता से दूर रखा जाता है जब Acharya Prashant 22 वर्ष के थे तब उन्होंने कहा मैं अपना सम्पूर्ण जीवन किसी सरकारी कामो मे जो भी बाध कर रखे जो मुझे निरंतर हुक्म देती हो – क्या करना है, कैसे करना है, है पुरी जिंन्दगी किसी का हुक्म नही मानना है फिर क्या था उनका सफर यहीं से चालू हो गया। acharya prashant motivational quotes

आचार्य प्रशांत व सद्गुरु के प्रेरणादायक सुविचार

अपने लिये क्या जीना ? अपने लिये क्या लिखना?
तुम्हारे लिये लिखता हू, तुम पढोगे या नही पढोगे
न जानता हू, न जानना है

खेल तो चलता रहेगा, खेल कौन रहा?
जीवन तुमसे या तुम जीवन से ?

सबसे छोटा मनुष्य वो है, जिसके जीवन मे छोटे-छोटे मुद्दे हावी है

प्रेम दिया जा सकता, लिया नही जा सकता।
और मांगा तो बिल्कुल नही जा सकता

प्रेम पंख देता है, पिजडा नही

acharya prashant thoughts
acharya prashant thoughts

कुछ भी पकडना लेकिन आलस को मत पकडना

आचार्य प्रशांत जी से कैसे जुडे (How to contact Acharya Prashant )

आचार्य प्रशांत के विचार युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बन चुके है उनके सोसल मिडीया प्लेटफार्म पर मिलीयन लोग फालो करते है अब ऐसे मे लोग उनसे बात करना चाहते हैं और जुड़ना चाहते हैं मन मे सवाल उठता है कि उनसे कैसे जुड़े उनसे बात कैसे करे उनसे मुलाकात कैसे हो सकती है ।

इसके लिये आप को Acharya Prashant official website पर जाना होगा, और वहाँ जाने पर आप को फार्म भरना होगा।

आचार्य प्रशांत जी का कोर्स कैसे ज्वाइन करें : आजा इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि आचार्य प्रशांत जी से कैसे जुड़े अगर आप अचार प्रशांत जी के यूट्यूब चैनल पर देखेंगे तो वह लोगों के प्रश्नों के जवाब देते हैं और उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलते है तो आप जीवन को नये तरीके से जीना प्रारम्भ कर देंगे।

आचार्य प्रशांत जी से आप app के माध्यम से जुड सकते है , जहाँ पर आप को उपनिषद, भगवत गीता, अन्य धार्मिक व अध्यत्मिक पुस्तके मिल जायेगी , आचार्य प्रशांत जी का app link जो की आप को प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जयेगा ।

acharya prashant thoughts
acharya prashant thoughts

FAQ

Que: आचार्य प्रशांत जी का उम्र कितना है ?
43 वर्ष

Que: आचार्य प्रशांत जी की शिक्षा ?
आचार्य प्रशांत जी IIT, IIM, CIVIL SERVICE की परिक्षा दे चुके है और

प्रश्न : आचार्य प्रशांत जी का जन्म कब हुआ था ?
7 मार्च 1978

प्रश्न: आचार्य प्रशांत जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
आगरा उत्तर प्रदेश

प्रश्न: आचार्य प्रशांत का पूरा नाम क्या है ?
प्रशांत त्रिपाठी

प्रश्न: आचार्य प्रशांत जी किस धर्म से है ?
हिंदू

प्रश्न: आचार्य प्रशांत जी की पत्नी का क्या नाम है?
अभी कोई जानकारी प्राप्त नही है

प्रश्न: आचार्य प्रशांत जी का मोबाइल नम्बर क्या है ?
+91-9650585100, +91-9643750710

4 thoughts on “आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार | Motivational Quotes By Acharya Prashant”

  1. मनुष्य जीना ही तब शुरु करता है
    जब वो डरा हुआ नही होता है

    acharya Prashant quotes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

google.com, pub-9071757313208809, DIRECT, f08c47fec0942fa0