अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं (भजन) | Achyutam Keshavam Art of living

भजन भारतीय भक्ति संगीत का एक रूप है, जिसे आमतौर पर हारमोनियम, ढोलक, सितारा व शंख की सहायता से गाया जाता है। आज हम इस लेख मे भगवान कृष्ण जी पर प्रसिध्द भजन अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam krishn Damodaram) पढेंगे।

आपको बता दू भगवान कृष्ण हिंदूयों के प्रमुख देवताओ मे से एक है। इनका जन्म द्वापरयुग मे हुआ था। भगवान कृष्ण के अन्य नाम निम्नलिखित है। केशव, बंसीधर, मुरलीधर, कृष्णा, जानकीनंदन, आदि

Achyutam Keshavam
Achyutam Keshavam

अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं | Achyutam Keshavam Krishna Damodarm

अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं भगवान खाते नहीं
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं
मां यशोदा के जैसे सुलाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं भगवान नाचते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं

Achyutam Keshavam krishn Damodaram

इन्हे भी पढे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *