आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार | Motivational Quotes By Acharya Prashant

आचार्य प्रशांत एक प्रमुख भारतीय विचारक, योगी, और अध्यात्मिक गुरु हैं। वे अपनी स्पष्टता, सच्चाई और गहरी समझ के लिए जाने जाते हैं। उनका कार्य मुख्य रूप से वेदांत और भारतीय दर्शन पर आधारित है, और उन्होंने जीवन की जटिलताओं को सरलता और गहराई से समझने का प्रयास किया है. इस ब्लोग पोस्ट मे हम आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार पढेंगे.

आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार – acharya prashant quotes

पुराने रास्तो पर चलते हुए ,

नयी मंजिल पर कैसे पहुंच जाओगे !

आचार्य प्रशांत
आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार
acharya prashant quotes

उंची सोच ,उंची चुनौती
ये ही तुम्हारे भीतर का पौरुष जगायेंगे

Acharya Prashant

आप का जीवन बता देता है कि
आप के साथ कैसा व्यवहार उचित है
आप अपना जीवन बदलो
लोगो का व्योवहार स्वत: बदल जायेगा

आचार्य प्रशांत

दोस्त आइने की तरह होना चाहिये

अगर उनके साथ बैठो तो अपना हाल दिख जाये

आचार्य प्रशांत
आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार
आचार्य प्रशांत

बहुत सारी बातो से डरते हो
लेकिन जीवन के बेकार चले जाने से क्यू नही डरते हो

आचार्य प्रशांत

कोई तुम पर ताकत चला नही सकता,
जब तक तुम्हारे भीतर या तो डर ना हो, या तो लालच न हो

आचार्य प्रशांत
दुख हमे संसार ने नही दिये है
हमारे दुख हमारे अज्ञान का अंजाम है
आचार्य प्रशांत

आचार्य प्रशांत के विचार – Acharya Prashant Quotes Hindi

आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार । Motivational Quotes By Acharya Prashant
आचार्य प्रशांत

जीने का मजा तब आता है
जब एक बहुत उंचा मकसद तुम्हारी जिंदगी पर छा जाता है

आचार्य प्रशांत

ओशो जी के प्रेरणादायक विचार – Osho Quotes in Hindi

अगर ध्येय सही है तो
जीवन ही ध्यान है
आचार्य प्रशांत

मृत्यू अनिवार्य है
पर मृत्यू का भय अनिवार्य नही

आचार्य प्रशांत

हम डरे हुये है की हमारा कुछ बुरा न हो जाये
पर डर से बुरा और क्या होगा

आचार्य प्रशांत
acharya prashant quotes
acharya prashant quotes

तुम्हारे साथ हो वही रहा है
जो तुमने तय किया है

जब कोइ गलती करो तो उसे स्वीकारो
गलती से तो आजद हो जओगे
नही तो वही गलती फिर दुहराओगे

आचार्य प्रशांत

मौत याद रखो, और मौज साथ रखो

आचार्य प्रशांत

जो अपने मे स्थिर है, वही स्वस्थ्य है
बीमार वही है जो अपने आप से बाहर है
भीड का गुलाम हो गया है, जिसका स्व खो गया है

Acharya Prashant ji
आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार
आचार्य prashant

अगर आप आचार्य प्रशांत के विचार को पढकर अपने जीवन मे बदलाव लाना चाहते है तो मै आप को सलाह दुंगा आप आचार्य प्रशांत जी के यूट्यूब चैनल पर जाके उनके विडीयो जरुर देखे । कृपया सद्गुरु जी के सुविचारो पर एक नजर जरुर डाले । हमे उम्मिद है उनके द्वारा लिखे गये सुविचार आप को जरुर पसंद आयेंगे । सद्गुरु जी के सुविचार आइये पढते है आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार। आचार्य प्रशांत कोट्स

अगर अपने मर्जी से ही चल रहे हो,
तो रुक कर दिखाओ

आचार्य प्रशांत

जो कैद मे है ,उसे चैन से सोना
सोभा नही देता

Acharya Prashant

आज मौका है जग जाओ
एक दिन एसा अयेगा ,जब आप चाह कर भी नही जग पायेंगे

Acharya Prashant
acharya prashant quotes
acharya prashant quotes

आग या तो जगा देती है या जला देती है
जागना है या जलना है

Acharya Prashant

हार हो जाये कोइ बात नही
हौशला नही टूटना चाहिये

Acharya Prashant

मुझे मत बताओ की तुम्हे पता क्या है
मुझे दिखाओ तुम जी कैसे रहे हो

Acharya Prashant

दुख से बचने के लिये जिसकी तहफ भाग रहे हो
वो और भी बडा दुख है

Acharya Prashant

एक जिंदगी है दबे-दबे जीने मे क्या मजा है

Acharya Prashant
सीधे रहो ,सरल रहो
यही आध्यात्मिकता है यही परमात्मा है
acharya prashant hindi quotes
acharya prashant quotes in hindi
acharya prashant quotes

Biography of Acharya Prashant -आचार्य प्रशांत जी का जीवन परिचय

जन्म 7 मार्च 1978
धर्महिंदू
किताबे Advait in Everyday Life (60+ पुस्तको के रचयिता)
आचार्य प्रशांत वेबसाइट विजिट करे
आचार्य प्रशांत से जुडे

आचार्य प्रशांत जी अध्यात्म गुरु है जो की लोगो के जिंदगी से जुडे प्रश्नो के जावाब देते है वो एक प्रकार से अध्यत्मिक मोटिवेशनल स्पीकर है जो लोगो के जीवन से जुडे समस्यओ को हल करते है , Gulzar poetry hindi lyrics

आचार्य प्रशांत बचपन से ही तेज व शांत मन के है, ये बचपन से ही IAS ओफिसर बनना चाहते है , और बने भी , लेकिन 1 वर्ष सिविल सेवा मे काम करने के बाद इन्हे महसूस हुआ की सरकार के लिये काम करने पर ये अपनी स्वतंत्रता किस प्रकार खो देते है, हमेशा सरकार का हुक्म मानना , क्या करना है, कैसे करना है, इसलिये इन्होने ये मार्ग चुना

हम सब आचार्य प्रशांत जी के आभारी है जिन्होने यह कदम चुन कर लोगो को प्रेरणा देने का कार्य किया है , उनका एक यूट्यूब चैनल है आचार्य प्रशांत – Acharya Prashant के नाम से जहाँ पे वो मोटिवेशनल विडीयो डालते रहते है आचार्य प्रशांत जी के यूट्यूब चैनल पर 2.08M Subscribers है

credit: Acharya Prashant YouTube video

acharya prashant quotes in hindi

प्रेम मे वादो की कोइ किमत नही
प्रेम मे वे वादे भी निभ जाते है , जो किये ही नही

 आचार्य प्रशांत

अगर परेशान रहते हो तो पक्का है कि
जीवन जीने के तरीके मे कोइ भूल है

 आचार्य प्रशांत

देने वाला तो दे ही रहा है
जिन्हे न मिल रहा हो
वो पुछे ,मेरी नियत है क्या

 आचार्य प्रशांत
आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार । Motivational Quotes By Acharya Prashant
acharya prashant quotes in hindi

किसको तुम ना कहते हो
किसको तुम हा कहते हो
इसी से तुम्हारी जिंदगी तय होती है

By*आचार्य प्रशांत

प्रेम जवानी के साथ नही
आजादी के साथ आता है

 आचार्य प्रशांत

कुछ सफर ऐशे होते है जिनमे सिर्फ
रास्ता ही हमसफर हो सकता है

 आचार्य प्रशांत

उम्मिद छोडो
काबिलियत बढाओ

 आचार्य प्रशांत
acharya prashant thoughts
acharya prashant thoughts

स्त्री हारती नही उसे हराया जाता है और पढे

डर बस एक विचार भर है

आचार्य जी

acharya Prashant thoughts in hindi

अगर रोशनी कि तरफ चल रहे हो तो
हर कदम के साथ उजाला बढता जायेग
तो हर कदम से अगले कदम की हिम्मत मिलेगी
तुम कदम तो बढाओ

आचार्य प्रशांत

सही काम चुनिये
डूब के करिये

आचार्य प्रशांत

काम तो राम ही आयेंगे

आचार्य प्रशांत
आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार । Motivational Quotes By Acharya Prashant
Motivational Quotes By Acharya Prashant

जब दुख परेसान करे तो दुख से कहो
सुख टिका नही,तो टिकेगा तो तू भी नही

आचार्य प्रशांत

समय बर्बाद तो , जिंदगी बर्बाद

आचार्य प्रशांत

तुम्हारी दिशा ठीक होनी चाहिये
लोग साथ दे तो ठीक , ना दे तो ठीक

आचार्य प्रशांत

जब सीने मे सच्चाई रहती है तो
छाती खुद ही चौडी रहती है

आचार्य प्रशांत
acharya prashant thoughts
acharya prashant thoughts

acharya Prashant Love thoughts in hindi

अगर वास्तव मे प्रेम करते हो तो,
दुसरे को सच्चाई तक लेकर जाओ

Acharya Prashant

चोट शब्दो से नही, उम्मिदो से लगती है

Acharya Prashant

प्रेम मे वादो की कोई कीमत नही
प्रेम मे वो वादे भी निभ जाते है
जो कभी किये ही नही

Acharya Prashant

दुनिया की समझ इसलिये होनी चाहिये
ताकि तुम दुनिया मे ही फस कर न रह जाओ

Acharya Prashant

ज्ञान आजादी देता है

Acharya Prashant

भटकना तुम्हारी नियति नही,
तुम्हारा चुनाव है

आचार्य प्रशांत

कुछ सफर ऐसे होते है
जिनमे सिर्फ रास्ता ही हमसफर हो सकत है

Acharya Prashant

जिसे पाने का लालच नही
उसे छिनने का डर भी नही

Acharya Prashant
acharya prashant thoughts
acharya prashant thoughts

सही मार्ग जाना है तो खतरा उठाना है

Acharya Prashant

समय डरकर बिता दिया
तुमने अपना क्या बचा लिया ?

Acharya Prashant

बाते आजादी की
और मोह कटघरे से ?

Acharya Prashant

acharya prashant quotes

जब दुख परेशान करे तो दुख से कहो
सुख तो टिका नही , तु क्या टिकेगा

acharya prashant quotes

मनुष्य जीना ही तब शुरु करता है
जब वो डरा हुआ नही होता है

acharya Prashant quotes

सही काम चुनिये
उसमे डूब के करिये

acharya Prashant quotes

ऐसे जियो कि जैसे खेल हो,
जान लो की खेल है,
फिर जान लगाकर खेलो

acharya Prashant quotes
acharya prashant thoughts  in hinid
acharya prashant thoughts

किसी को मत बतओ तुम्हे करना क्या है
उसे करके के दिखाओ

मन की चंचलता कोइ समस्या नही है
तुम स्थिर नही हो ये समस्या है

acharya Prashant quotes

मृत्यु अनिवार्य है लेकिन
मृत्यु का भय अनिवार्य नहि

acharya Prashant quotes

मन जहाँ जाता हो उसे जाने दो,
क्योकि मन से लडाई करके आजतक
ना तो कोई जीता है ना जीत सकता है।

acharya Prashant quotes

कुछ गलत हो गया है,उसे ठीक करो
रोओ नही, जवान आदमी हो भाई

acharya Prashant quote

4 thoughts on “आचार्य प्रशांत के अनमोल विचार | Motivational Quotes By Acharya Prashant”

  1. मनुष्य जीना ही तब शुरु करता है
    जब वो डरा हुआ नही होता है

    acharya Prashant quotes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

google.com, pub-9071757313208809, DIRECT, f08c47fec0942fa0