Hindi Typing: आज कें Digital दुनिया मे अधिकतर कार्य अग्रेंजी भाषा मे किये जाते है। परंतु अन्य भाषाओं की समझ रखने वालो के लिये अग्रेजी भाषा को समझना व लिखना थोडा मुश्किल होता है। लेकिन इंटरनेट पर कई ऐसे Software & Websites उपलब्ध है, जिनकी सहायता से आप हिंदी टाईपिंग (Hindi Typing) आसानी से कर सकते है।
हिंदी टाईपिंग मोबाईल ऐप्प के माध्यम से भी किया जा सकता है। इस लेख मे हम हिंदी टाईपिंग Software & Apps & Websites मदद से करना सीखेंगे।
अग्रेंजी से हिंदी टाईपिंग – English to hindi typing
अग्रेजी से हिंदी मे टाईपिंग करना आसान हो गया है। इसके लिये आप को कुछ चुनिंदा Software, Apps & Websites की मदद लेनी होगी। इनकी सहायता से आप हिंदी टाईपिंग आसानी से कर सकते है।
हिंदी टाईपिंग के लिये, हमने आप के लिये कुछ कुछ चुनिंदा Software, Apps & Websites की लिस्ट तैयार की है, आप अपने जरुरत अनुसार इनका प्रयोग कर सकते हैं। Top 5 Motivational Books in Hindi
English to hindi typing Apps
अग्रेंजी से हिंदी लिखने मे सबसे पहले गूगल टाईपिंग का नाम आता है जिसका नाम Google Indic Keyword हैं, यह ऐप्प पुरी तरह से सुरक्षिति व फ्री है, इसकी सहायता से आप अग्रेजी को हिंदी मे तथा हिंदी को अग्रेजी मे आसानी से लिख सकते है।
English to hindi typing Apps list
- google Indic Keyword
- Indic Keyword
- Gboard-the Google Keyboard
जरुर पढें- Remove PDF Password
google Indic Keyword सबसे सरल है, इसमे अग्रेजी भाषा को किसी भी भाषा मे लिख सकते है। साथ ही इस एप्प की सहायता से कुछ इस प्रकार ट्रान्सलेसन कर सकते है- जैसे आप अग्रेजी मे mai kaun hu लिखेंगे तो, ये आप को हिंदी मे मै कौन हू या अन्य किसी भाषा मे बदल देगा।
google hindi input
English to hindi typing Websites
Internet पर हजार से अधिक वेबसाइट उपलब्ध है। जिसकी सहायता से अग्रेजी को हिंदी मे (English to Hindi) तथा हिंदी को अग्रेजी (Hindi to English) मे बदल सकते है। इन साइटो की मदद से आप सरलता से हिंदी टाईपिंग (easy hindi typing) कर पायेंगे। लेकिन आप को ध्यान रखना होगा, ये सभी ओंनलाईन हिंदी टाईपिंग (online hindi typing) ही करना सम्भव है, बिना इंटरनेट के आप Typing नही कर सकते।
English to hindi typing Websites लिस्ट
- Hindi Typing : इस वेबसाइट की सहायता से अग्रेजी को हिंदी (English to Hindi) मे आसानी से लिख पायेंगे- वेबसाइट पर जाये
- Hindi typing keyboard visit: यह साइट भी पूर्ण रुप से सुरक्षिति है, इसका नाम ilovetyping है। इसकी सहायता से आप अग्रेजी से हिंदी मे लिख पायेंगे- साइट पर जाये
- Google Hindi Typing visit: गूगल के कई ऐसे ऐप्प है जिनकी सहायता से किसी भी भाषा किसी भी भाषा मे लिख सकते है, वाइस टाइपिंग कर सकते है। google translate English to hindi typing visit करें
कम्प्यूटर के अपेक्षा मोबाइल या टैबलेट मे हिंदी टाइपिंग करना आसान होता हैं, गूगल प्ले स्टोर पर हजारो App उबलब्ध है जिसकी सहायता से आप किसी भी भाषा को अपनि मनपसंद भाषा मे बदल सकते हैंं।
इन्हे भी पढें
पैसें कैसें कमाये
अमीर कैसे बने
अगर आप उपर दिये गयें Apps, Software & Websites की मदद से हिंदी टाइपिंग करने मे सक्षम नही हैं या किसी अन्य कारण लिंक काम नही कर रहा तो कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दे, जल्द ही हम सुधार करने की कोशिश करेंगे।