खुशियों पर 99+ कोट्स। Happiness Quotes in Hindi

Happiness Quotes in Hindi: जीवन के वास्तविकता को समझने के लिये मन मे सहजता व स्थिरिता होना जरुरी है। यही जीवन को विस्तार करने मे मदद करेगी। यह विचार सत्तप्रतिशत सत्य है की जीवन को समझना आसान नही, लेकिन भारतीय संस्कृति मे कई ऐसे मार्ग है, जिनकी सहायता से जीवन को समझने मे मदद मिल सकती है, इसकी सहायता से जीवन को विस्तारित किया जा सकता है, इसके परिणामस्वरुप आप सम्पूर्ण जीवन के आनंद को ग्रहण करने मे सक्षम होंगे।

जीवन मे खुशियों का होना बेहद जरुरी हैं इसके बिना जीवन नर्क लगने लगता हैं इसलिये हर परिस्थिति मे सदा मुस्कुरातें रहियें। क्योकिं एक प्यारी सी मुस्कान हर समस्या को हल कर सकती है, आज हम इस लेख मे खुशियों पर सुविचार (Happiness Quotes in Hindi) पढेंगे। अगर आप भी कोट्स लिखने के शौकीन हैं तो, कमेंट मे जरुर पेश करें।- मन को शांत कैसे करें

Happiness Quotes in Hindi

अगर जीवन मे कुछ पाना हैं तो, खुश रहना सीखो

Happy Quotes

न्यू हैप्पी कोट्स – Happy Quotes in Hindi

मुस्कान ईश्वर का दिया हुआ, सबसे बडा उपहार हैं
दुखी होकर इसकी अवहेलना ना करें

Suraj Quotes

मुस्कान पाने का एक ही रास्ता है।
अपने दिल की सूनो..

Happy Quotes

खुश रहना हो तो, एक बात स्वीकार कर लो।
ना मिले कोई आपके जैसा तो, खुद से प्यार कर लो।

Happiness Quotes in Hindi- ब्रम्हा कुमारी शिवानी सुविचार

दुखी होने की वजह तो बहुत है।
पर बेवजह खुश होने मे, मजा ही कुछ और है

खुश रहा करिये जनाब, दुखी होने से कल नही सुधरेगा,
बल्की आज भी छीन जायेग़ा

छोटी सी जिंदगी है, मुस्कुराकर जियो
रिश्तो को अपना बनाकर जियो

खामोश होकर नेक काम करियें,
दुआ खुद ही बोल पडेगी।

Happiness Quotes in Hindi- आध्यात्मिक सुविचार

शांती की शुरुआत, मुस्कुराहट से होती है।

New Happiness Quotes in Hindi

जिंदगी सारी दुनिया से लड कर, एक दिन हार जायेगी, इसलिये हमेसा मुस्कुराते रहा करें

किसको तुम ना कहते हो, किसको तुम हां कहते हो,
इसी से तुम्हारी जिंदगी, तय हो जाती है।

आचार्य प्रशांत

सफलता का कोई मूल मंत्र नही।
बस यह कठिन परिश्रम का फल है।

सूरज नारायण

Happiness Quotes in Hindi- गौतम बुध्द जी के सुविचार

आप निरंतर बहने के लिये पैदा हुये हो, गंगा जैसे बनों,
सागर से पहले कही रुक मत जाना ।

— आचार्य प्रशांत

इंशान जीना ही तब शुरु करता है,
जब वह डरा नही होता है। इसलिये निडर बनो

आचार्य

बस तुम स्वयं से मत हारना, फिर एक ऐसा दिन जरुर आयेगा,
जब तुम्हें कोई हरा नही पायेगा ।

सूरज नारायण

जीवन मे सब कुछ पाने के लिये अनंत संभावनायें है।
बस हमें सही दिशा मे सार्थक प्रयास करना है।

सूरज नारायण

यदि गुलाब की तरह खिलना चाहते हो तो,
कांटो से तालमेल की कला सीखनी पडेगी।

शब्दों का सही इस्तेमाल करना सीखो, क्योकि
इसी से प्रेम और घृणा दोनो उत्पन्न होती है।

खुशियों से जुडे और सुविचार पढने के लिये क्लिक करे- प्रेरणास्रोत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *