(डाउनलोड) UPSC निबंध प्रश्नपत्र 2021 । UPSC Essay Exam Paper Download 2021

UPSC ने 7 जनवरी 2021 को मुख्य परीक्षा कराना शुरु कर दिया है। पहले दिन शुक्रवार को 9 बजे से 12 बजे तक निबंध लेखन की परीक्षा थी, निबंध लेखन मे कुछ ऐसे प्रश्न भी शामिल थे। जो कठीन के साथ-साथ, लोगो को सोचने पर भी मजबूर कर दिये। सोशल मिडिया पर लोगो ने अपने -अपने राय रखी, कुछ लोगो ने प्रश्नो को सही बताया तो, कुछ ने गलत कहाँ । आइये हम भी इन प्रश्नो को देखते है।

(डाउनलोड) UPSC निबंध प्रश्नपत्र 2021 । UPSC Essay Exam Paper Download 2021
UPSC Essay Exam Paper Download 2021

यूपीएससी के निबंध प्रश्नपत्र को दो भागो मे बाटा गया था Section A और Section B इन दोनो Section मे से विद्यार्थी को एक-एक प्रश्न करना था। यूपीएससी द्वारा कराये गये निबंध प्रश्नपत्र मे कूल 8 प्रश्न थे।

पढे- चिपको आंदोलन क्या है

यूपीएससी निबंध प्रश्नपत्र 2021UPSC 2021 Essay Exam Paper Download

खण्ड ‘A’ Section ‘A’

  1. आत्म संधान की प्रक्रिया अब तकनीकी रुप से वाह्य स्रोतो को सौप दी गई है।
  2. आप की मेरे बारे मे धारणा, आपकी सोच दर्शाती है, आपके प्रति मेरी प्रतिक्रिया, मेरा संस्कार है।
  3. इच्छारहित होने का दर्शन काल्पनिक आदर्श (युटोपिया) है, जबकी भौतिकता माया है।
  4. सत् ही यथार्थ है और यथार्थ ही सत् है।

खण्ड ‘B’ Section ‘B’

5. पालना झूलाने वाले हाथो मे ही संसार के बागडोर होती है।
6. शोध क्या है, ज्ञान के साथ एक अजनबी मुलाकात!
7. इतिहास स्वय को दोहराता है, पहली बार एक त्रासदी के रुप मे, दूसरी बार एक प्रहसन के रुप मे ।
8. “सर्वोत्तम कार्यप्रणाली” से बेहतर कार्यप्रणालीया भी होती है।

Read – UPSC Syllabus देखे

UPSC Essay Exam Paper Download Image 2021

UPSC Essay Exam Paper Download 2021
UPSC Essay Exam Paper Download 2021

UPSC Essay Exam Paper Download PDF 2021

UPSC परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओ मे से एक है, इस परिक्षा को पास करने के लिये विद्यार्थी को तीन चरणो से होकर गुजरना होता है, पहला प्रारम्भिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा साक्षात्कार परीक्षा, इन तीनो परिक्षा को पास करना अनिवार्य होता है तभी विद्यार्थी अगले चरण मे जा सकता है।

UPSC Essay Exam Paper 2021 PDF Download –

Important Article

नारी सशक्तिकरण पर निबंध
दहेज प्रथा पर निबंध
मिट्टी किसे कहते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top