301+ जिंदगी की सच्ची बातें कोट्स 2023 । Zindagi ki Sachi Baatein

जिंदगी की सच्ची बाते-सुविचार 2022- Zindagi ki Sachi Baatein

जिंदगी की सच्ची बातो की शुरुआत सुविचार से करते है “मानो तो मौज है, वरना टेंसन तो हर रोज है” ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी टेंसन मे व्यतीत करते है, और खुद को स्मार्ट और बेहतर समझते है, जबकी वो खुद ही मानसिक व शारीरिक परेशानियो मे डाल रहे है, जीवन तो एक कर्म है, जिसे आप को निस्वार्थ भावना से करते जाना है। sacchi baten

 Zindagi ki Sachi Baatein
Zindagi ki Sachi Baatein

एक फकीर से दोस्ती थी मेरी,
वो अक्सर पैसो के नुकसान बताया करता था।

सच्ची बातें

साथ निभाने वाले हालात नही देखा करते।
मंजर कैसा भी हो, साथ नही छोडा करते॥

सच्ची बातें
सच्ची बातें

खुशिया पाने के लिये आवश्यकता की नही।
संतोष की जरुरत होती है।

सच्ची बातें

छ्ल करने से बेसक आप को हल मिल जाये।
लेकिन, देर ही सही परिणाम बुरा होगा।

सच्ची बातें

Zindagi ki Sachi Baatein 2022

इस जहाँ मे सही लोग जिंदा है।
लेकिन जीता वही है जो खुद पर विश्वास रखता हो।

सच्ची बातें-2022

मंजिल क्या है, रास्ता क्या है
हौसला हो तो, फासला क्या है॥

Zindagi Quotes

अगर आप को खुद पर विश्वास है तो,
ब्रम्हाण्ड की सम्पूर्ण शक्तिया, आप की मदद करेंगी॥

सच्ची बाते-2022

पढे- इश्क सायरी

सफलता कर्म देखकर आती है।
धर्म जाति, के भेदभाव से नही॥

Zindagi Quotes

Zindagi ki sachi baatein shayari in Hindi

सच्ची बाते

समय बीत जाने पर, कद्र की जाय तो,
वो कद्र नही अफसोस होता है।

Sachi Baatein

सफलता के बिना सब कूछ व्यर्थ है।
चाहे वो परिवार हो या प्यार

Sachi Baatein
Sachi Baatein

गलत लोगो के साथ रहने से अच्छा।
अकेला रहना सीख लो

सच्ची बाते

जीवन का सच्चा साथी समय होता है।

Zindagi Quotes

प्रेरणादायक सुविचारो का संग्रह:-

2022 के नये प्रेरणादाकय सुविचारआध्यात्मिक सुविचार
गौतम बुध्द के सुविचार ब्रम्हा कुमारी शिवानी के सुविचार
Sachi Baatein

छोटी उम्र मे भी, अपने पैरो पर खडे हो जाते है।
जिम्मेदारिया बडी हो तो, बच्चे बडे हो जाते है॥

Sachi Baatein Quotes

खुशिया धन-दौलत से नही।
दिल से आती है॥

Jeevan Quotes

गजब की ऐकता देखी है लोगो की जमाने मे।
जिंदे को गिराने मे और मुर्दे को उठाने मे।

Sachi Baatein Quotes

फोटो खिचने के लिए गोरा होना जरुरी नही।
बस एक मुस्कान ही काफी है।

Jeevan Quotes
click kare>>>

मुझसे प्यार की उम्मिद मत करना।
मै खुद से ही, नफरत करता हू

Sachi Baatein Quotes

इस जहाँ मे, माता-पिता के प्यार के अलावा,
सारे प्यार झूठे व बेबुनियाद होते है।

Jeevan Quotes

Zindagi ki sachi baatein status hindi

सच्ची बाते

प्रेम की शुरुआत मां से होती है।

मा पर और शायरी पढे

इस जहाँ मे, कोई साथ दे या ना दे।
लेकिन परिवार हमेसा साथ रहता है॥

Jeevan Quotes

ईश्वर कुछ दे कर भी आजमाता है, और कुछ लेकर भी।
इसलिये हर परिस्थित मे धैर्य बनाये रखे।

Jeevan Quotes
जीवन की सच्ची बाते

जीवन का वास्तविक सुख,
माता-पिता के चरणो मे ही

सच्ची बाते

कुछ देने के लिये, दिल बडा होना चाहिये।
पद या हैसियत नही।

Jeevan Quotes

Zindagi ki Sachi baatein quotes in hindi

सफलता पाने के लिये,
निश्चित लक्ष्य का होना जरुरी है।

Jivan Quotes

मजबुरिया इंशान की शौक बदल देती है।
वरना घूमना-फिरना किसको पसंद नही॥

Jivan Quotes
प्रकृति पर अनमोल विचार चाणक्य जी का सुविचार
भगवद गीता के वचनस्वामी विवेकानंदन के सुविचार

छोटी-छोटी बातो पर गुस्सा मत किजिये।
कोई गुस्से से बाते करे तो, दिल को बडा किजिये।

Jeevan Quotes

Sacchi baatein in hindi

जीवन का मूल्यांकन करना, अर्थात
सफलता के मार्ग पर चलना॥

Jeevan Thoughts

जीवन की पहली अध्यापिका मां होती है।

दिनचर्या मे बदलाव ही।
जीवन का बदलाव है॥

Jeevan Thoughts

व्याख्या- इस दुनिया मे कई ऐसे लोग है, जो सुबह उठते है तो आंख खुलने से पहले, मोबाइल हाथ मे ले लेते है, उनको प्रात: काल उठना, योगा करना, जीवन के लक्ष्य पर चलने से कोई मतलब है, कही आप तो नही ऐसा करते, अगर आप भी उन्ही लोगो मे से एक है, तो हमे माफ करे, आप कभी सफल नही हो सकते।।

सफलता प्राप्त करने के लिये, लक्ष्य का होना अनिवार्य है, और उससे भी ज्यादा जरुरी है, अपने दिनचर्या मे सुधार करना।

Jindagi ki sachi baatein 2022

पैसो की अधिक गर्मी,
रिश्ते जलाकर खाक कर देती है।

Jeevan Thoughts

वर्तमान समय मे, पैसे से बडा कोई नही।

सच्ची बातें स्टेटस – Zindagi ki sachi baatein Wallpaper

Jeevan Quotes

अगर आप को सफलता, प्राप्त करनी है तो,
उम्मिद को छोडो और काबिलियत बढाओ

Jeevan Quotes
मित्रता पर सुविचार आचार्य प्रशांत जी के सुविचार
सद्गुरु जी के विचारविद्यार्थी के लिये सुविचार
अनमोल विचारो का संग्रह

जब सबूतो की जरुरत पडने लगे तो, समझ जाना।
रिश्तो मे दूरिया, आ गई है।

Jeevan Quotes

जिंदगी मे एक बात तय करलो।
आम आदमी बनके नही रहना।

Jeevan Quotes

लोग आप से नही, आप के पद से हाँथ मिलाते है।

Jeevan Quotes

खुश रहना है तो, सुकून ढुढिये।
जरुरते कभी खत्म नही होती।

Jeevan Quotes

Zindagi ki achhi baate in Hindi

Jeevan Quotes

रिश्तो की पहचान, मुसीबत मे होती है।
वैसे तो सब अपने होते है।

Jeevan Quotes

इस जहाँ मे , हर चीज उठाई जा सकती है।
मात्र गिरी हुई सोच के अलावा

Zindagi ki Sachi Baatein
Zindagi ki Sachi Baatein

जहाँ तक तुम देख सकते हो।
उसके आगे भी रास्ता है।

Zindagi ki Sachi

इस लेख मे हमने जिंदगी की सच्ची बातो पर सुविचार पढा (Zindagi ki achhi baate in Hindi) यह सुविचार संग्रह, आप को कैसा लगा, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दे, साथ ही हमारे साथ जुडे- Facebook

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *