सच्चा इश्क वो क्या जाने, जिसे मिला न हो, सच्ची प्रेम कहाँनी उसे क्या पता, जिसकी कोई कहाँनी ना हो, प्यार मे लोग हद से गुजर जाते है जनाब, सच्चा प्यार करने वाले, मौत से नही डरा करते। इस लेख मे हम इश्क़ शायरी (Ishq Shayari Hindi) पढेंगे,आप भी शायर है तो कमेंट मे एक शायरी जरुर प्रस्तुत करे।
बताने की बात तो नही है, बताने दोगी क्या
इश्क बेपनाह है तुमसे, जताने दोगी क्या।
इश्क मोहब्बत की शायरी
जिस्मो से परे रूहानी इश्क़ है,
किस्सो में कहें कहानी इश्क़ है…
ज़िन्दगी के आखिरी पड़ाव तक साथ सफ़र है,
या केवल कुछ पलो की जवानी इश्क़ है…
पूरी ज़िन्दगी साथ निभाने का वादा है शायद,
शायद एक-दूसरे की ज़िन्दगानी इश्क़ है…
जिस्म से देखते हो क्यों इसे ये परे है इन सबसे,
रूह की अपनी भी अलग मनमानी इश्क़ है…
तुमसे रूठना इश्क़ है, तुम्हें मनाना इश्क़ है,
कि हा सच में तुमसे दिलबर जानी इश्क़ है…
तुम्हारा मिलना मेरी ही मांगी दुआएँ है लाखो
, ये तो खुदा की बख्शी महरबानी इश्क़ है…
क्यों कहते है लोग बदनाम है हम इश्क मे ,
चाहे जो एक इश्क हो बदनामी इश्क़ है..
ज़रूरी तो नहीं कि नाम ही हो किसी रिश्ते का हर बार
, एक तरफा, एक जैसा बेनामी इश्क़ है…..
एक- दूसरे का भविष्य ध्यान में रखे जो करियर भी
तरक्की देखना चाहे यार वो दिल की आशियानी इश्क़ है…
इश्क शायरी दो लाइन-Shayari on Ishq in Hindi
रोज काटते है लोग दिन यहाँ
Ishq Shayari Hindi
जिंदगी तो बस कोई-कोई जीता है।
हल्की-हल्की हंसी और कोई इशारा भी नही
Ishq Shayari Hindi
जान भी ले गये निकाल कर, और जान से मारा भी नही।
अंधेरी रातो मे,खमोसी चुपचाप है
Ishq Shayari Hindi
शोर तेरी यादो का बेहिसाब है।
आज भी तेरी तस्वीर से, घंटो बात होती है।
Ishq Shayari Hindi
कमबख्त ये एकतरफा प्यार भी, कमाल की होती है।
1.बेवफा दर्द भरी शायरी | |
2. दुख दर्द भरी कविता | |
3. मौत मुहब्बत शायरी | |
4. Breakup Sayari in Hindi | |
5. प्यार भरी सायरी | |
6. सच्चा प्यार पर कविता |
नही है इश्क तो, जिंदगी मे कुछ भी नही
Ishq Shayari Hindi
किसी से इश्क करो, और बेपनाह करो
इश्क दर्द शायरी – Ishq Dard Shayari in Hindi
अब तूँ नहीं तो तेरी मुस्कान याद आती है कभी
कबसे हूँ तनहा वही चेहरा दिखा जा कभी
जब मिले थे तब और छूने का एहसास कर लेता
शायद फिर दिल इस कदर बेचैन न रहता
तेरी लबों कि वो नरमाहट याद है मुझे
आघोश में खो जाने के हालत याद हैं मुझे
मेरे गालों को सहलाने का तेरा वो अन्दाज़
वही ख़्वाइश वो बेक़रारी हो रही है आज
तेरी आँखों में वो बदमाशियों का राज़
जब तक जाना आगे बड़ चुके थे जज़्बात
बदन को तेरे मुझे पाने की वो प्यास
टकराती रही तेरे झूटे बहानो से उस रात
फिर जब मेरी आहें पुकारने लगीं तेरा नाम
तेरी बाहों में सिमट कर मुझे मिला आराम
प्यार करने में तूने भी कोई कसर न छोड़ी
तेरी उँगलियाँ मेरी उँगलियों से इस तरह जोड़ी
सासें गरमाने से आहें थमने तक सब याद है मुझे
मेरी हर अनकही चाह कि परवाह करना याद है मुझे
Ishq quotes in hindi
लोग खुदा बनने की कोशिश मे लगे हुये है।
और ये तमाशा खुदा देख रहा है॥
मुमकिन नही कि वो बेखबर हो मेरे जज्बातो से।
बात दिल की है,दिल तक तो जाती होगी
कुछ और हुआ होगा तुम्हे,
इश्क होता तो सलामत ना होते
निभाने वालो की कमी है
चाहने वाले तो, हर मोड पर मिलते है
प्यासी है नदिया, प्यासा है जोगिया
चले दोनो खोजन परम पिया
नई इश्क शायरी – New Isqe Sayari in Hindi 2022
दो बूद क्या बरसी, चार बादल क्या छा गये
Ishq Shayari
किसी को चाय, किसी को जाम,
तो किसी को कुछ नाम याद आ गये।
सुदरता,चाहत और ये दिवानगी
Ishq Shayari
उफ्फ, क्या-क्या लेके आये हो
फकत दिल ही तो जीतना था
आप तो कायनात लेके आये हो
यू तो बंद कर दिये है हमने, सारे दरवाजे इश्क के
पर तेरी याद है की, अब भी दरारो से आ जाती है।
अक्सर बढती हुई उम्र,
जीवन को मौन की तरफ ले जाती है।
तू मुझे गुनाहगार साबित करने की, जहमत ना उठा
बस ये बता, क्या कबूल करना है मुझे
जज्बे तमाम खो गये, वक्त की धूल मे
Ishq Shayari
अब दिल मे धडकनो के सिवा कुछ नही
हर मंदिर मे जाकर मांगता हू तुझे।
इश्क शायरी
प्रसाद मिल जाता है, पर तू नही
तुमने देखे होंगे, हजारो ख्वाब
इश्क शायरी
हमने हर ख्वाब मे, तुम्हे देखा है।
जब भी मेरी कलम आह भरती है
इश्क शायरी
पता नही क्यू दुनिया, वाह वाह करती है
तुम अकेले रहने का सोचना भी मत
इश्क
तुम्हारा वक्त हू, तुम्हारे साथ-साथ चलुंगा।
इस लेख मे हमने इश्क शायरी। मोहब्बत शायरी। इश्क दर्द कविता। ishk Sayari पढा, यह लेख आप को कैसा लगा, कमेंट मे जरुर बताये, अगर आप भी कविता, या शायरी लिखने के शौकीन है तो, हमारे साथ जुडे। join Now