भाषण की विशेषताये : भाषण देने के आजकल कई ऐसे सुविधाये उपलब्ध है जिससे हम अपनी बातो को हजारो – लाखो लोगो तक आसानी से पहुचा सकते है , इसके कई स्त्रोत है जैसे- फेसबूक , व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम इत्यादि ,
लेकिन आज भी लोग इन सब से ज्यादा भाषण को महत्व देते है , क्योकी भाषण के जरिये हम लोगो, को अपनी बातो के साथ- साथ अपनी भावनाओ को भी पहुचा पाते है
भाषण के प्रकार : bhashan kaise
भाषण के कई माध्यम हो सकते है, सभी माध्यम मे आप को बोलने की शैली अलग- अलग हो सकती है , लेकिन इन सभी माध्यमो मे एक बात कामन होती है की हर माध्यम मे आप को अपनी बात रखनी है, लेकिन भाषण शुरु करने मे थोडा बदलाव हो सकता है.
- स्कूल मे भाषण
- राजनिति मे भाषण
- समारोह मे भाषण
- परिवार मे भाषण
- सार्वजनिक स्थान पर भाषण
भाषण शुरू कैसे करे (Bhashan ki shuruaat kaise karen)
भाषण शुरू करने से पहले आये हुये लोगों को सम्मानित करे, वहां पर कई प्रकार के लोग आए हो सकते है, सभी को सम्मानित करना आप के भाषण का मुख्य अंग होता है , भाषण का शुरुआती शब्द ( फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन) के जैसा काम करता है अगर आप का भाषण शुरुआत में ही सही है तो लोग आप को सुनना पसंद करेंगे,
लोगो को जरुर सम्मानित करे।
अतिथि गण |
सहयोग कर्ता |
समाज को |
स्थान का (जैसे-स्कूल , क्षेत्र ,जिला, संस्था इत्यादि का नाम) |
अपना परिचय जरुर दे ( पद , संस्था , दल का नाम ले सकते है) |
आये हुए लोग जैसे – अतिथि गण , सहयोग करता, एवं समाज के लोग,आपको सभी प्रकार के लोगों को सम्मानित करना पड़ेगा, इससे लोग प्रेरित होंगे । भाषण के प्रारम्भ मे आप क्षेत्र, संस्था, दल , पद, जैसे परिचय को जोडकर ,भाषण को और प्रभावित बना सकते है – विषय जरूर बताना चाहिए ,,की आप के भाषण का मुख्य उद्देश्य क्या है ,,
जैसे- समाज को जागरुप करना , बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिये प्रेरित करना या इस भाषण के माध्यम से हम समाज को शिक्षा के प्रति जागरुप करना चाहता हु सुधार करना चाहते हैं
भाषण की परिभाषा
अपनी बातो को लाखो लोगो तक पहुचाना ही भाषण कहलाता है, भाषण के माध्यम से हम अपनी बातो को लाखो करोडो लोगो तक आसानी से पहुचा सकते है ,
भाषण देने के कई माध्यम है जैसे की – यूट्यूब के माध्यम से , सोसल मीडीया के माध्यम से , मंच के माध्यम से ,सभी माध्यम कारगर है , आप किसी भि माध्यम से लोगो तक अपनी बात पहुचा सकते है । राष्ट्रपति जी का भाषण
भाषण के शुरुआत के शब्द : bhashan kaise shuru kare
जैसे -आये हुये अतिथि गण एवं उपस्थित सभी भाइयो ,बहनों व माताओं व सहयोग करता, आप सभी को धन्यवाद , अपना कीमती समय देने के लिये , यहाँ पर उपस्थित सभी लोगो को (प्रणाम , नमस्कार,) ( लोगो के हिसाब से बोलना है ) आप अपने दल का भी नाम ले सकते है , जैसे – जय निषाद राज , जय मोदी , जय अखिलेश , इत्यादि सुविधा अनुसार
भाषण देते वक्त अपना नाम अपनी संस्था का नाम व अपने पद का नाम जरूर बताएं ऐसा करने से लोग आपको और ध्यान से सुनने का प्रयास करेंगे । आप सभी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जो कि आप लोग अपना कीमती समय देकर यहां पर उपस्थित हुए हैं
भाषण कैसे दे ? (bhashan kaise diya jata hai)
भाषण को तैयार करे : भाषण देने के लिए आपको पहले से ही मेहनत करनी पड़ेगी मेहनत का अर्थ है कि आपको भाषण को लिखना होगा, याद करना होगा और उसे बाद एक से दो बार अपने प्रैक्टिस में भी लाना होगा
क्योंकि भाषण के माध्यम से हम लोगों को अपनी बातों के साथ-साथ अपनी भावनाओं को भी पहुंचाते हैं ताकि लोग किसी भी विशेष विषय पर अच्छे से समझ सके और अपनी प्रतिक्रिया दे सके ताकि आपके भाषण देने का उद्देश्य प्रतिफल हो और आप को परिणाम मिले,
भाषण देने के लिए आपको अपने शब्दों में पकड़ा रखनी चाहिए और अपने बोलने के स्टाइल को भी ध्यान देना चाहिए अगर आप भाषण में परिपूर्ण नहीं है तो आप किसी भी राजनीतिक दल या किसी अन्य का भाषण देखिए और उनसे सीखे वह लोग कैसे बोलते हैं
भाषण देने के लिए बोलने की शैली अति आवश्यक है वरना लोग आपके भाषण का उद्देश्य नहीं समझ पाएंगे आपके भाषण से लोगो को प्रभावित हो सके इस प्रकार से भाषण देने का प्रयास करे।
भाषण कैसे लिखे
भाषण लिखने से पहले जिस विषय पर भाषण दिया जाना है उस विषय को अच्छे से जानना है उस पर कुछ शोध करने हैं कुछ मुख्य बातों पर विशेष जोर दे सके इस प्रकार से लिखना है इसके लिए आप गूगल, विकिपीडिया अन्य किसी ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं
अपने भाषण में प्रभावित करने वाले शब्दों का प्रयोग करें एवं कुछ शायरियां कविताएं या छोटी कहानियों का उल्लेख करें ताकि लोग आपके भाषण को ध्यान लगाकर सुन सके भाषण लिखते वक्त ध्यान दें कि ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जो लोगों को आसानी से समझ में आ सके और लोगों को प्रभावित भी कर सकें
भाषाण लिखते वक्त ध्यान दें कि ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें जो सुनने वालों को बुरा लगे इसलिये भाषण में प्यार भरे शब्दों का प्रयोग अवश्य करें इसके अलग-अलग माध्यमों में अलग-अलग प्रकार हो सकते हैं लेकिन सभी माध्यमों में आपको सरल शब्दों व प्रभावित करने वाले शब्दों का ही प्रयोग करें ।
भाषण में अपने विषय को अवश्य बताएं की आप किस उद्देश्य से इस भाषण का प्रयोग कर रहे अगर आप किसी राजनीतिक दल से हैं तो अपने पद का नाम जरुर बताएं एवं आप जिस संस्था से हैं उसे भी बताएं।
भाषण देने का तरीका
भाषण देने का सबसे अच्छा तरीका है अपने बोलने की शैली व स्टाइल पर ध्यान दें सरल शब्द का प्रयोग करे, आराम से बोले लोगों के समझने लायक शब्दों का प्रयोग करें एक प्रकार से (जैसा माहौल वैसा आपको ढल जाना है) मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बने