16 Shringar: महिलाओं के 16 श्रृंगार कौन-कौन से है? जाने नाम एवं उनका उपयोग - अनंत जीवन.in

16 Shringar: महिलाओं के 16 श्रृंगार कौन-कौन से है? जाने नाम एवं उनका उपयोग

16 Shringar: महिलाओं के 16 श्रृंगार की संकल्पना हिंदू धार्मिक मान्यताओ पर आधारित है. यानी कि हिंदू धर्म मे विवाहित महिलाओ को 16 श्रृंगार करने की सलाह दी जाती है यह श्रृंगार पूर्णरुप से उनके सौंदर्य को निखारता है। हिंदू संस्कृति मे सोलह श्रृंगार करने की प्रथा देवी-देवताओं के युग से ही चली आ रही है, यही कारण है की हिंदू धर्म के सभी देवीयों के पूजा मे सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करने की सामग्री होती है।

16 Shringar image
16 Shringar Image

आपको बता दू श्रृंगार तो विश्व की सभी महिलाये करती है लेकिन 16 श्रृंगार तो केवल हिंदू भारतीय महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है. जिसमे सिंदूर, माँग टिका, कई प्रकार के गहने, बिंदी और मेहंदी जैसे कई शृंगारिक सामग्रिया होती है जो महिलाओं की सुंदरता मे चार चांद लगा देती हैं। वर्तमान मे भारतीय महिलाओ का 16 श्रृंगार (16 Shringar) वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया जा रहा है और अन्य धर्मों व देशों की महिलाये भी खूब हिस्सा ले रही है।

सोलह श्रृंगार लिस्ट – 16 Shringar list

  1. स्नान
  2. बिंदी
  3. सिंदुर
  4. पायल
  5. काजल
  6. मेहंदी
  7. मांग टिका
  8. झुमके
  9. चूड़ी
  10. मनलसूत्र
  11. नथ
  12. गजरा
  13. बिछीया
  14. अंगूठी
  15. बाजूबंद
  16. कमरबंद

आज कल 16 श्रृंगार के अलावा भी कई अन्य नये श्रृंगार आ गये है जो महिलाओ की सुंदरता को निखारते है लेकिन अफसोस की बात यह है की 16 सोलह श्रृंगार में शामिल वस्तुयों के स्थान पर अन्य आधुनिक वस्तुयो के पहनने का रिवाज हो गया है। जो सोलह श्रृंगार की मान्यता के विपरीत है। हमे 16 श्रृंगारो के नाम (16 Shringar Name) जानकर उनका प्रयोग करना चाहिए।

16 श्रृंगार का नाम एवं पहनने का स्थान – 16 Shringar Name & Pahnane ka sthan

No.16 श्रृंगार नाम पहनने का अंग
1बिंदीमाथे पर
2सिंदूरमांग मे
3पायलपैरो मे
4काजलआंखो मे
5मेहंदीहाथो व पैरो मे
6मांग टीकामांग मे
7झुमकेकानो मे
8चूडीहाथो मे
9मंगलसूत्रगले मे
10नथनाक मे
11गजराबालो मे
12बिछीयापैरो के उंगलियो मे
13अंगूठीहाथो के अंगुलियो मे
14बाजूबंदबाजू मे
15कमरबंदकमर मे
16स्नान शरीर को जल से धोना
16 श्रृंगार का नाम एवं पहनने का स्थान

महिलाओ से सम्बंधित लेख

सोलह श्रृंगार सामग्री – 16 Shringar Samagri

भारतीय संस्कृति हजारो वर्षों से अपनी संस्कृति व सभ्यता की निरंतरता बनाये रखी है वर्तमान समय मे यह विश्व की सबसे भव्य व अनोखी संस्कृति के रुप उभरी है वैसे तो हमारे समाज मे कई प्रकार के रीति-रिवाज, पहनावा, भाषा शैली आदि देखने को मिलती है लेकिन भारतीय समाज का पहनावा आज भी विश्व प्रसिध्द है।

वैसे तो भारतीय समाज मे पुरुषो व महिलाओ के लिये भिन्न-भिन्न पहनावे है लेकिन यह उनके लैंगिक भेदभाव को नही, बल्कि समाज के एक विशिष्ट रुप को दर्शाता है। आपने अक्सर देखा होगा की हमारे समाज का पहनावा भिन्न-भिन्न अवसरो मे भिन्न-भिन्न होता है, मुख्यरुप से किसी विशेष दिन, त्योहार, आदि के दिन भारतीय लोग अपने संस्कृति के अनुसार वस्त्र पहनना पसंद करते है।

ऐसे ही एक भारतीय समाज की प्रमुख संस्कृति जो विशेष रुप से महिलाओ के लिये है अर्थात 16 शृन्गार (16 Shringar ) करना आज विश्व प्रसिध्द है। खासकर यह रिवाज विवाहित या सुहागिन महिलाओ के लिये होता है।

16 शृंंगार सामग्री – 16 Shringar Samagri Buy

चित्र पर क्लिक करें

चित्र पर क्लिक करें


FAQ: 16 श्रृंगार

  1. 16 श्रृंगार के नाम?

    स्नान, बिंदी, सिंदुर, पायल, काजल, मेहंदी, मांग टिका, झुमके, चूड़ी, मनलसूत्र, नथ, गजरा, बिछीया, अंगूठी, बाजूबंद, कमरबंद

  2. 16 श्रृंगार किन महिलाओ के लिये है?

    16 श्रृंगार विवाहित या सुहागिन महिलाओ के लिये होता है।

  3. 16 श्रृंगार किस धर्म की महिलाये करती है?

    यह 16 श्रृंगार हिंदू धर्म की महिलाओ मे अधिक प्रचलित है।

निष्कर्ष: इस लेख मे हमने भारतीय हिंदू महिलाओ द्वारा, सौंदर्य के लिये किये जाने वाले 16 श्रृंगार (16 Shringar) के विषय मे जाना, जिनमे सिंदुर, पायल, काजल, मेहंदी, मांग टिका आदि सौंदर्य प्रसाधन शामिल है।