प्रदूषण पर निबंध (जल, वायु, मिट्टी, पर्यावरण, ध्वनि, प्रकाश)। Pollution Essay in Hindi

इस लेख मे आप पढेंगे- प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 100 शब्दों | प्रदूषण पर निबंध 150 शब्द | प्रदूषण पर निबंध 10 लाइन | पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 500 शब्दों | प्रदूषण पर निबंध in English

प्रदूषण पर निबंध
प्रदूषण पर निबंध चित्र

प्रदूषण पर निबंध हिंदी मे – Essay on Pollution in hindi

प्रदूषण का अर्थ: प्रदूषण पर्यावरण में हानिकारक पदार्थों का  मिश्रण है,इन हानिकारक पदार्थों को प्रदूषक कहा जाता है। प्रदूषक मानव निर्मीत के साथ-साथ प्राकृतिक भी हो सकते हैं, जैसे- ज्वालामुखीय राख , लेकिन हमे जिन प्रदूषक से खतरा है वो प्राकृतिक नहीं मानव निर्मित है  जैसे- जहरीली गैसे जो कि करखानो से निकलती है , और वो गैसे जो हमारे गडीयो से निकलती है। इत्यादि। आगे लेख मे हम प्रदूषण पर निबंध व प्रदूषण पैदा करने वाले कारक, तथा प्रदूषण खत्म करने के लिये कुछ उपाय जानेंगे।

प्रदूषण के कारण । प्रदूषण के प्रकार

  1. वायु प्रदुषण
  2. जल प्रदूषण।
  3. मिट्टी प्रदूषण।
  4. ध्वनि प्रदूषण।
  5. प्रकाश प्रदूषण।
  6. थर्मल / हीट प्रदूषण।
  7. रेडियोधर्मी प्रदूषण।

प्रदूषण के प्रकार : समान्यत: इन्ही कारको की वजह से वातावरण पर बुरा प्रभाव पडता है, निम्नत: प्रदूषण के सात प्रकार होते है सभी प्रदूषणो के गंभीर प्रभाव होते है क्युकी हम पर्यावरण से जुडे हुये है हम खुली हवा में सास लेते है। जल के बिना जीवित नही रह सकते। इसलिये वातावरण में कोई भी अप्राकृतिक परिवर्तन सभी जीवो का विनाश कर सकती है। आसान भाषा मे समझे तो, जो प्रकृति को नुकसान पहुचायेगा, प्रकृति उसे नुकसान पहुचायेगी। कोरोना महामारी एक बडा उदाहरण है। दीपावली पर निबंध

वायु प्रदूषण पर निबंध – Air Pollution Essay in Hindi

वायु प्रदुषण से ग्लोबल वर्मिंग (Global Warming) भी होता है इससे संसार का तपमान बढने घटने लगता है जिसक कारण कही सुखा तो कही बाढ आ जाता है तापमान बढने से पर्वतो के बर्फ जल्दी से पिघल जाते है और नदियो का जल स्तर और महासागरों के  जल स्तर में वृध्दि हो जाता है, फलस्वरुप महासगरो के किनारे वाले शहर डूबने लगते है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण कही – कही आकाल पड जाता है न ही बारिश होती है और ना ही कोइ नदी या झील बचती है। वायु  प्रदूषण के बहुत से कारण हो सकते है इनमे से कुछ निन्मलिखित है

वायु प्रदूषण के उदाहरणAir Pollution Example in Hindi

1- जीवाश्म ईंधन का जलना { जैसे पेट्रोल या डीजल का जलना }
2- औद्योगिक उत्सर्जन { कारखानो से निकलने वाली जहरीली गैसे }
3- घर के अंदर का वायु प्रदूषण {जैसे चुल्हे पे खान बनान मासाल जलान आदि सामिल है }
4- जंगल की आग { इससे बहुत बडे पैमाने पे नूकसान होता है पर्यावरण को
5- परिवहन { गडीयो से निकलने वाली गैसे }
6- खुले में कूड़ा-करकट जलाना { प्लटिक को जलने से जहरीली गैसे निकलती है }
7- निर्माण और विध्वंस{ कई बार हम एक्स्प्लोसिव क इस्तेमाल करते है }
8- वायू प्रदूषण हवा में होने वाल प्रदूषण है जो कि जहली गैसो के हवा में मिलने से होता है
9- जैसे की कारखानो से निकलने वाली वाली जहरीली गैस हो या गदियो से निकलने वाले गैस ज्यादातर वायू प्रदुषण
से होने वाले रोग फेफडे से जुडे होते है जैसे कि अस्थमा या सांस लेने में दिक्कत आना इत्यादि

जल प्रदुषण पर निबंध – Water Pollution Essay in Hindi

Water Pollution Image

मानव गतीविधीयो द्वारा जो जल में प्रदूषण होता है उसे जल प्रदूषण कहते है जल को कई तरह से दूषित किया जाता है जैसे की करखानो या शहर के सारे कचरे को सिधा नदियों या सागरो में डाल देने से। ये जानते हुये भी कि जल किसी का घर है वहाँ जलीय जंतु रहते है, जल प्रदूषण से नदियो का पानी दूषीत हो जाता है और उनमे रहने वाले जीव बीमार हो जाते है। जलिय जंतुयो के लिये भी जल प्रदूषण से जल में रहने मे, सांस लेने में परेसानी होती है जिसके कारण जलीय जंतुयो  कि मौत भी हो जाती है। – चिपको आंदोलन क्या है

जल प्रदुषण के उदाहरण Water Pollution Example in Hindi

1- तेजी से शहरी विकास
2- गलत तरीके से कचरा फेकना
3- उर्वरक
4- तेल का जल में  रिसाव
5- रासायनिक अपशिष्ट
6- रेडियोधर्मी अपशिष्ट निर्वहन

हमे ध्यान रखना होगा की जलीय जंतु भी हमारे पर्यावरण का हिस्सा  होते है अगर उन्हे कुछ होता है तो हमारे जीवन पर उनका बुरा प्रभाव पडेगा।

मिट्टी प्रदूषण या भूमि प्रदूषण पर निबंध – Soil Pollution Essay in Hindi

मृदा प्रदूषण का प्राथमिक कारण आम लोगों में जागरूकता की कमी है इस प्रकार, कई अलग-अलग मानवीय गतिविधियों जैसे की कीटनाशकों के जादा उपयोग  के कारण मिट्टी अपनी उर्वरता खो रही है, उर्वरक का अधिक उपयोग, मिट्टी मे प्लास्टिक दबा देना। इत्यादि

मिट्टी प्रदूषण का उदाहरण- Soil Pollution Example in Hindi

1- औद्योगिक गतिविधि { करखाने आपना सारा कचरा य तो नदी में फेक देते है या मिट्टी में फेक देते है }
2- कृषि गतिविधियाँ { किसान आजकल बहुत से खाद का इस्तेमाल करते है जिसके वजह से जम्मिन बंजर होती जाती है }
3-  तेल रिसाव
4-  अम्ल वर्षा [एसीड रैन एक करण है जो जमीन को बंजर बान रही है }
5- पौधों की वृद्धि पर प्रभाव।
6- मिट्टी की उर्वरता में कमी

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध- Sound Pollution essay in Hindi

ध्वनि प्रदूषण प्रतिदिन कई लोगो को प्रभावीत कर रहा है। किसी को चिडचीडा बना के, तो किसी को बहरा बना के। ध्वनि प्रदूषण प्रतिदिन लाखों लोगों को प्रभावित करता है, इसके कारण होने वाली सबसे आम स्वास्थ्य समस्या बहरापन {एनआईएचएल} है । तेज आवाज के संपर्क में आने से “उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, नींद में खलल और तनाव” भी हो सकता है। ध्वनि प्रदूषण के कुछ करण निन्मलिखित है ।

पढे- बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर निबंध

ध्वनि प्रदूषण के उदाहरण – Sound Pollution Example in Hindi

1- यातायात ध्वनि { गडी के होर्न हो या गडी के इंजन से निकलने वाली आवाज }
2- हवाई यातायात शोर
3- निर्माण स्थल [ जह निर्माण होता रहता है वहाँ मसीनो की बहुत्त आवाज आती रहती है
4- डीजे, डिस्क, क्लब या हेडफोन लगाकर उंची आवज में संगीत सुनना।

आज कल ये बहुत आम हो गया है डीजे, डिस्को और क्लब में उंची आवज में संगीत सुनना, ये स्वास्थ्य समस्याएं सभी आयु के लोगो को प्रभावीत करती है  विशेषकर बच्चों को प्रभावित करती है अगर कम उम्र से ही बच्चे तेज़ आवज में संगीत सुनना प्ररम्भ कर देंगे तो आगे चल के बहरा पन होने की सम्भावना ज्यादा हो जाती है।

प्रकाश प्रदूषण पर निबंध – Lite pollution Essay in Hindi

हम सायद प्रकाश प्रदूषण के प्रभवो को नहीं समझते, मगर इसका हमारे पर्यावरण पे काफी गहरा प्रभाव होता है जैसे की हमे रात में कम तारे नजर आते है कोरोना पर निबंध

प्रकाश प्रदूषण का कारण व उदाहरण – Lite Pollution Example and Reason in Hindi

1- गैर जिम्मेदारी से बिजली का उपयोग जैसे- बल्ब को दिन में चालू रखना।
2- अधिक जनसंख्या { अधिक लैम्प }
3- प्रकाश का अत्यधिक उपयोग { बल्ब से घर को बिना किसी वजह से चमकाना }
4- धुंध और बादल { सुरज कि किरणे अंदर ही फस के रह जाती है }
5- कारों और अन्य मोटर वाहनों से रोशनी
6- स्ट्रीटलैम्प्स, घरों की रोशनी और गैराज लैम्प्स
7-इससे नींद संबंधी परेसानी  और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जैसे सिरदर्द में वृद्धि, थकान,  तनाव, नींद की कमी के कारण मोटापे के कुछ रूप भी हो सकते है
 8- प्रकाश प्रदूषण से चिंता भी होने लगती है बिना किकी वजह से, और एक-दो प्रकार के कैंसर से संबंध पाए जा रहे हैं

पढे- नारी सशक्तिकरण पर निबंध

थर्मल प्रदूषण पर निबंध – Thermal Pollution Essay in Hindi

बिजली, निर्माण और औद्योगिक संयंत्रों में ठंडा करने वाले एजेंट के रूप में पानी और  उत्पादन के लिये प्रयोग होने वाले यंत्र तापीय प्रदूषण के सबसे बड़े स्रोत हैं थर्मल प्रदूषण कई तरह से हो सकते है जैसे की  पेडो कि कटाई या जंगल की आग से थर्मल प्रदूषण हो सकता है थर्मल प्रदूषण के कुछ आन्य कारण निम्नलिखित है|

थर्मल प्रदूषण के उदाहरण – Thermal Pollution Example in Hindi

1 वनों की कटाई
2 मिट्टी क कटाव 3 प्रकति के कारण
4 प्रतिधारण तालाब
5 घरेलू काम काज

थर्मल प्रदूषण (Pollution) के प्रभावों में पानी में ओक्सिजन  मात्रा कम हो जाती है जिसके वजह से मछ्लीयो को सांस लेने में दिक्क्त होती है , ओक्सिजन जलीय जीवन को बहुत आवश्यकता होती है, थर्मल प्रदूषण से  नदियों में लार्वा और मछली के अंडों को नुकसान होता है जिसके वजह से  मछलियों की कुछ प्रजातियों को मारना है ।

रेडीयोएक्टिव प्रदूषण पर निबंध – Radioactive Pollution Essay In Hindi

रेडीयोएक्टिव प्रदूषण क करण क्या है हाम पहले जान लेते है कि रेडीयोएक्टिव प्रदूषण क कारण क्य है इसक करण परमाणु ऊर्जा उत्पादन संयंत्र है ये निन्मलिखीत करणो से हो सकता है|

रेडीयोएक्टिव प्रदूषण के उदाहरण- Radioactive Pollution Example in Hindi

1- परमाणु ऊर्जा उत्पादन संयंत्रों से परमाणु दुर्घटना के कारण
2- सामूहिक विनाश के हथियार के रूप में परमाणु हथियारों का उपयोग करने से
3- रेडियोआइसोटोप का उपयोग करने से
4- खुदाई  करने से { अगर हम जादा नीचे तक खुदाई करते है तो ऐसा हो सकता है }
5- रेडियोधर्मी रसायनों का रिसाव { जैसे जापान में हूवा था }
6- ब्रह्मांडीय किरणें और अन्य प्राकृतिक स्रोत हमे सुरज से भी रेडीयोएक्टिव प्रदूषण फैल सकता है { हमारे ग्रह के पास चुम्बकीय क्षेत्र के कारण हम बच जाते है।
7- रेडियोधर्मी प्रदूषण एक्सपोजर के कारण  कैंसर और सेल म्युटेसन जैसे रोगों का विकास होता है
8- रेडियोधर्मी प्रदूषण के संपर्क में आने वाले लोगों में सबसे जादा कैंसर होता है और अन्य खतरनाक बीमारियां जो रेडियोधर्मी कचरे के संपर्क में आने से हो सकती हैं, उनमें एनीमिया, ल्यूकेमिया, रक्तस्राव और हृदय रोग शामिल हैं

नोट- प्रदूषण एक गम्भीर समस्या है। जो आने वाले समय मे एक बडी मुसिबत बन सकती है, इसलिये हमे प्रदूषण को रोकना होगा, प्रदूषण केवल मनुष्यो को ही नही बल्की पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवो के लिये हानिकारक है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो, वो दिन दूर नही, जब प्रदूषण पूरे मानव जीवन पर खतरा बन कर उभरेगा। यह लेख आप के लिये कितना लाभप्रद है कमेंट मे सुझाव अवश्य दे- Join Now प्रदूषण पर निबंध हिंदी में 200 शब्दों | प्रदूषण पर निबंध हिंदी में २५० शब्दों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *