सफलता हर व्यक्ति के लिये अलग-अलग हो सकती है। लेकिन इससे मिलने वाली खुशी, शांती, प्रेम एक एवं अनंत होता है। प्रिय पाठको आज हम इस लेख संग्रह मे सफलता की परिभाषा एवं उससे मिलने वाली छोटी छोटी खुशियां आदि जानेंगे ।
सफलता क्या है ?
सफलता को किसी विशेष विचार या मत से नही बाटा जा सकता, क्योकी सभी क्षेत्रो के सफलता का छोर या लक्ष्य अलग-अलग होता है। परंतु कुछ ऐसी भी वस्तुये है जो सभी सफलतायो मे सार्वभौमिक रुप से विराजमान है। इसे हम सफलता का अंतिम लक्ष्य, परिणाम या उद्देश्य कह सकते है। आइये जानते है ऐसे कौन से विचार है जिन्हे हम सफलता का उद्देश्य कह सकते है।
साथियों सच बात तो यह है कि कर्म में आनंद की प्राप्ति करना, सफलता की सच्ची परिभाषा है यदि आप कोई काम कर रहे हैं, और काम करते वक्त आपको अच्छा लग रहा है तो इसका मतलब आप उस क्षेत्र मे सफल हो गये। आप संगीत सुनते हों क्योंकि आपकों संगीत सुनना अच्छा लगता है, जबकि संगीत सुनने के बदले आपकों कुछ मिलता नहीं। तो क्या यह आपका असफल हो जाना है। यदि ऐसा नहीं है तो इसका मतलब है कि आप सफ़ल हो। संदीप महेश्वरी जी का सफलता पर सुविचार
आप सफ़ल इसलिए हों क्योंकि आपकों संगीत सुनने में आनंद आ रहा था। जब कर्म करने में ही आनन्द आए तो वह अपने आप में सफलता बन जाती है। जिस दिन आप इस नई सफलता की परिभाषा को जान लेंगे उस दिन से तनाव, दुःख, खीज और निराशा जैसे नकारात्मक भाव से कोसों दूर चले जायेंगे। इस संसार में जीवन हर किसी को मिलती है लेकिन ज़िन्दगी में कुछ ऐसा कर पाना जिससे आपकी खुद की पहचान मिले, ऐसा कुछ ही लोग कर पाते हैं।
सफलता की खुशियां एवं प्राप्त करने चाह
एक विद्यार्थी जब परीक्षा में पास हो जाता है, मजदूर को जब मजदूरी मिल जाती है, और किसान जब अपनी बोई हुए फ़सल कांट लेता है तो उनके मेहनत की सफलता मिल जाती है लेकिन हम आपको सफलता की थोड़ी सी अलंग और एक नई परिभाषा से परिचित कराना चाहते हैं। विश्वास किजिए कि यदि आपने किसी तरह इस लेख को पढ़ लिया तो, आपका जीवन एक नई गुणवत्ता और एक नये आनन्द से भर उठेगा।
मनुष्य को सफलता पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। जो इन्सान संघर्ष में भी अपने काम को बिना रूके हुए आगे लेकर जाता है वहीं सच्चा और सफ़ल इंसान हैं। मेरे अनुसार सफ़ल इंसान वे है जो अपने बाद भी लोगों के दिलों में राज करते हैं। सफलता किसी वस्तु का नाम नहीं है। सफलता तो एक संतुष्टि और सुख है।जब तक आपको संतुष्ट नहीं होंगे,तब तक आप सुखी नहीं हो सकतें। इस लिए जब संतुष्टी मिलें जहां मिलें वहीं सफलता है। सकारात्मकता की अद्भुद शक्तिया
सफलता में उद्देश्य का महत्व
जब किसी इंसान में कोई काम पूरा करने की इच्छा एवं लक्ष्य की ओर बढ़ने की सही दिशा का ज्ञान, लक्ष्य के प्रति समर्पण, और कड़ी मेहनत करने के लिए अनुशासन की भावना होती है तो सफलता उसकी कदम चूमती है। अगर हमारे पास लक्ष्य और सही दिशा का ज्ञान नहीं है तो हमारे पास और कोई भी खूबी हो हम सफ़ल नहीं हों सकतें
इच्छा तुरन्त पूरी करने की चाह
इच्छा तुरन्त पूरी करने की चाह, असफलता के कारणों में से एक है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रातों रात करोड़ पति बनना चाहते हैं आज कल लोग इच्छाएं झटपट पूरी करने के दौर में जी रहे हैं।इस दुनिया में जगाने से लेकर सुलाने तक के लिए एक गोली मौजूद हैं। लोग गोली खाकर अपने दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते हैं।इसी तरह करोड़ पति बनने के लिए लोग इमानदारी का गला घोट कर बेईमानी अपनाने से नहीं हिचकते। अपने लक्ष्य या उद्देश्य को प्राप्त करना ही सफलता है,,,,,,,,
सफलता का अर्थ है कामना की पूर्ति, वास्तव में यह कामना की पूर्ति ही है जो सफलता का सुख प्रदान करतीं हैं। जैसे कोई आम खाने के लिए पेड़ लगाने की कामना रखता है तो पेड़ लगाने में प्रयास उनका कर्म है, और उसको आम खाने को मिल जाए तो यह उसकी सफलता हैं एवं यह सफलता कर्म और भाग्य के गुणात्मक संयोग का परिणाम है। सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करे ?
दृढ़विश्वास की महत्वता
जिन लोगों में दृढ़ विश्वास की कमी होती है वे बीच का रास्ता अपनाते हैं। ज़रा सोचिए बिच सड़क पर जाने से क्या होगा,लोग कुचल कर आगे बढ़ जाते हैं। दृढ़विश्वास न रखने वाले लोग किसी बात पर अडिग नहीं रह सकते। आत्म विश्वास और साहस की कमी के कारण वे लोगों के साथ बने रहने के लिए उनका साथ निभातें है।
अनुशासन की महत्वता
अनुशासन हीन लोग हर काम करने को सोचते और कोशिश करते रहते हैं।पर उनमें किसी भी कार्य को करने का संकल्प नहीं होता। कुछ अनुसाशनहीनता को स्वतन्त्रता माना है।वह उन कामों को करें जिसकी उससे उम्मीद की जाती। लगातार कोशिश की कमी अनुसाशन की कमी का नतीजा होता है। अनुशंसित रहने के लिए आत्मनियन्त्रण एवं त्याग की आवश्यकता होती है, भटकना तथा लालच से बचना पड़ता है। इसका मतलब यह है कि हम अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाएं।।
सफल होने के सुविचार
इतनी मेहनत करो कि पांच साल बाद
कही जाओ तो उस महफ़िल में
तुमसे बड़ा कोई दूसरा न हो
जब तक किसी काम को नहीं किया जाता
तब तक वह असम्भव लगता है
हालात वो न रखें जो हौसले को बदल दें, बल्कि
हौसला वो रखो जो हालातों को बदल दे
परिवर्तन से कभी ना डरे, जितना बेहतर आप खो रहें हैं
उससे लाख गुना बेहतर आपको ज़रूर मिलेगा
दुनिया मे दम नहीं जो तुझे उड़ने से रोक सके,
बल्कि क़ैद है तू अपने हीं नज़रिए के पिंजरे में।
सफलता वह है जिसे पाने के लिए लोग जिवन भर परिश्रम करते रहते हैं