मेरा प्रिय खेल (क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिन्टन) पर निबंध | My Favourite Game Essay in Hindi

बच्चे हो या युवा सभी का अपना प्रिय खेल होता है किसी को कबड्डी तो किसी को क्रिकेट पसंद होता है क्या आपको मालूम है मानसिक और शारीरिक विकाश के लिये खेल आवश्यक है। लेकिन आज के आधुनिक युग मे अधिकतर लोग शारीरिक व मानसिक कोई भी व्यायाम नही करते है, जिसके उनको मानसिक कमजोरी व कई प्रकार की शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ जाता है।

बहरहाल आज हम इस लेख मे “मेरा प्रिय खेल (mera priya khel) पर निबंध” पढेंगे, जो की कक्षा 2,3,4,5,6,7,8 तक के बच्चो के लिये है। इस निबंध को बच्चे परीक्षा पुस्तिका मे लिख सकते है।

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध (Mera Priya Khel Cricket par Nibandh)

मेरा प्रिय खेल

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है, इस खेल मे 11 खिलाडी होते है, जो की बैट व गेद के माध्यम से खेलते है, क्रिकेट एक प्रसिध्द खेल है, जो की कई देशो मे खेला जाता है, इस खेल की लोकप्रियता इतनी है की क्रिकेट खेलने वाले मैदान मे लोगो की भीड़ लग जाती है। चाहे वो बड़े पैमाने पर हो या छोटे पैमाने पर क्रिकेट देखना व खेलना सब को पसंद होता है। क्रिकेट के खेलने के स्थान को स्टेडियम कहते है, और क्रिकेट स्टेडियम मे खेले जाने वाले स्थान को पीच कहते है, जिसकी लम्बाई 22 गज होती है।

क्रिकेट का मैदान: क्रिकेट के मैदान की लबाई 137 मीटर से अधिक होती है तथा बाउंडरी 60 मीटर से अधिक होती है। क्रिकेट के मैदान को तैयार करने के लिये, इसमे छोटे-छोटे घास उगाये जाते है, जो की कृत्रिम व प्राकृतिक दोनो होती है। किक्रेट के पीच की लम्बाई 22 गज होती है, जहाँ दोनो तरफ विकेट लगे होते है।

क्रिकेट के नियम: क्रिकेट खेलने से पूर्व खेल के नियमो को जानना जरुरी होता है, खेल के कुछ मुख्य नियम होते है क्रिकेट दो टीमो के बीच खेला जाता है, प्रत्येक टीम मे खिलाडियो की कूल संख्या 11 होती है। पहले कौन सी टीम खेलेगी इसका निर्णय सिक्के को उछाल कर किया जाता है, जितने वाली टीम बैटिंग व हारने वाली टीम को फिल्डिंग करना होता है।

क्रिकेट मे फिल्डिंग करने वाले खिलाड़ियों द्वारा बैटिंग करने वाले खिलाड़ी को गेद फेका जाता है, क्रम अनुसार फेके गये 6 गेदो को 1 ओवर कहाँ जाता है। सभी ओवर फेकने की अनुमती 1 खिलाडी को नही होती, अलग-अलग ओवर अलग-अलग खिलाडियो द्वारा फेका जाता है।

पढे- नारी सशक्तिकरण पर निबंध

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर 10 शब्द

  1. क्रिकेट दो टीमो द्वारा खेला जाता है।
  2. क्रिकेट बल्ले व गेद की सहायता से खेला जाता है।
  3. इसमे कूल 11 खिलाडी होते है।
  4. क्रिकेट के पीच की लम्बाई 22 गज होती है।
  5. क्रिकेट खेलने से पहले शरीर सुरक्षा के लिये सुरक्षा यंत्र पहना अनिवार्य होता है।
  6. क्रिकेट के पिता रणजीत सिह को कहा जाता है
  7. क्रिकेट मे 6 गेदो को 1 ओवर कहते है।
  8. क्रिकेट खेलने के स्थान को स्टेडियम कहते है।
  9. क्रिकेट की स्पेलिंग CRICKET होता है।
  10. क्रिकेट का सबसे बडा स्टेडियम अहदाबाद मे स्थिति है, “नरेंद्र मोदी स्टेडियम”

Read- मेरे विद्यालय पर निबंध

मेरा प्रिय खेल बैडमिन्टन (Mera Priya Khel Badminton)

मेरा प्रिय खेल (क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिन्टन) पर निबंध | My Favourite Game Essay in Hindi
मेरा प्रिय खेल

बैडमिंटन खेल एक आधुनिक खेल है, जिसे नई सदी के लोगो ने जन्म दिया है, अब यह खेल विश्वभर मे प्रसिध्द है। इस खेल को खेलने के लिये मात्र 2 लोगो की आवश्यकता होती है, साथ ही कम स्थान पर भी खेला जा सकता है, जिसके कारण बच्चो को बैडमिंटल खेलना बेहद पसंद होता है।

बैडमिंटन मेरा सबसे पसंदीदा खेल है. मुख्य रुप से बैडमिंटन खेल मे 2 लोगो की आवश्यकता होती है साथ ही इसे कम स्थान पर भी खेला जा सकता है। बैडमिंटन खेल मे सिर्फ दो ही उपकरण, रैकेट और शटल की आवश्यकता होती है, इसे आसानी से बाजारो मे खरीदा जा सकता है, ये बेहद कम दामो मे भी उपलब्ध है, जिसे बच्चे आसानी से खरीद पाते है।

बैडमिंटन के महारथी: बैडमिंटन मे महारथ हाशिल करने वाली खिलाड़ी पी.वी सिंधु , साईना नेहवाल, हमारी प्रिय खिलाडी है|

बैडमिंटल खेलने के फायदे: बैडमिंटन खेलने से शरीर का पूर्ण व्यायाम हो जाता है, जिससे हमे स्वस्थ्य शरीर प्राप्त होता है, साथ ही इसके नियमित अभ्यास से आप बैडमिंतन मे दक्ष्य हो सकते है, और अन्य खेलो के जैसा बैडमिंटन खेल मे भी राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रिय प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है।

मेरा प्रिय खेल कबड्डी – (Mera Priya Khel Kabaddi)

मेरा प्रिय खेल कबड्डी है यह एक प्राचीन भारतीय खेल है जिसे हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह और उमंग के साथ खेला जाता है। यह खेल न केवल मनोरंजन का स्रोत है, बल्कि इस खेल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है।

कबड्डी खेलने के लिए हमे एक छोटे से मैदान (कंकड़ पत्थर ना हो) की जरूरत होती है जिसमें दो पक्षीय दल होते हैं। सभी खिलाड़ियों को दो टीमों में बाँट दिया जाता है, और टीम के खिलाड़ी, जिन्हें ‘रेडी’ कहा जाता है, बारी-बारी से विपक्षी टीम के दायरे में जाने की कोशिश करते हैं। वे अपने सांस रोकते हुए रेडी लाइन के पास जाते हैं और फिर किसी को छू कर या बिना छूये वापस अपने क्षेत्र में आ जाते हैं।

खेल के नियमों के अनुसार, विपक्षी टीम के खिलाड़ियाँ रेडी टीम के खिलाड़ियों को छूने की कोशिश करते हैं और उन्हें ‘पकड़ने’ की कोशिश करते हैं। पकड़े गए खिलाड़ी को उनकी टीम के खिलाड़ी आउट यानी बाहर कर देते हैं।

कबड्डी के फायदे: यह एक साथिक और सामूहिक खेल होता है, जिसमें साथियों के बीच समन्वय, टीमवर्क, और रणनीति की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, यह शारीरिक दक्षता, ताकत, तेजी, और बलशाली बनने ,मे सहायता करता है। मेरे लिए कबड्डी एक अद्वितीय खेल है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन की भी देखभाल होती है। इसके माध्यम से मैं न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता हूँ, बल्कि मेरे अंदर की उत्साह और साहस भी मजबूत होता है।

इस प्रकार, कबड्डी मेरा प्रिय खेल है, जिसने मुझे न केवल स्वास्थ्यपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी है, बल्कि विभिन्न खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम के साथ काम करने की प्रेरणा भी देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top