डेंगू के लक्षण | डेंगू के प्रकार । डेंगू के घरेलू उपचार । डेंगू बुखार के लक्षण । डेंगू से कैसे बचे
डेंगू एक तरह का वायरल बुखार है। जिसे “हड्डीतोड़ बुख़ार” के नाम से भी जाना जाता है। जो मच्छरों के एडीस एजिप्टी (Aedes egypti) प्रजाति के काटने से होता है, ये मच्छर अधिकतर वर्षा ऋतु मे पाये जाते हैं, डेंगू बुखार का इलाज समय पर कराना बेहद जरुरी होता हैं। अन्यथा अन्य बीमारियों के साथ-साथ स्वास्थ सम्बंधी अन्य खतरों को झेलना पड सकता है।
डेंगू मच्छरों को दूर भगायें – स्वस्थ जीवन का उपहार पाये
डेंगू नारा
डेंगू बुखार के मुख्य लक्षण जैसे- सर दर्द, बुखार, जोडो मे दर्द, इत्यादि है, इस लेख मे हम डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms in Hindi) तथा डेंगू बुखार से कैसे बचें, व घरेलू उपायों को जानेंगे, ध्यान रहें यह एक गम्भीर बीमारी है, इसलिये नजरअंदाज ना करें, जल्द से जल्द किसी विशेषज्ञ डाक्टर की सलाह ले, और उनके द्वारा बतायें गये उपचार करें।
डेंगू के लक्षण – Dengue Symptoms in Hindi
डेंगू बुखार मे समान्यत: निम्नलिखित लक्षण दिखते है, लेकिन इनके मुख्य लक्षण इस बात पर निर्भर करते है की यह डेंगू बुखार किस प्रकार का है, डेंगू बुखार निम्नलिखित 3 प्रकार के होते है। 1. साधारण डेंगू बुखार, 2. डेंगू रक्तस्रावी बुखार, 3. डेंगू शॉक सिंड्रोम । आगे लेख मे हम डेंगू के तिनों प्रकार को विस्तार से जानेंगे, सर्वप्रथम इसके सामान्य लक्षण देंखे।
डेंगू के सामान्य लक्षण- Dengue ke Lakshan
- सिर दर्द
- जोडो (हड्डीयों) में दर्द
- बुखार आना
- गले मे दर्द
- आँखों का लाल होना
- ठंड लगना
- सिर दर्द व आंख दर्द
- मांसपेशियों मे दर्द
- चक्कर आना (कमजोरी)
- भुंख न लगना (स्वाद मे कमी)
Read- चना खाने के फायदे
डेंगू के प्रकार – Types of Dengue in Hindi
डेंगू बुखार को निम्नलिखिति 3 भागों मे बाटा गया है, लेकिन मुख्यत: DHF & DSS की गणना अधिक की जाती है, क्योकि पहला प्रकार साधारण (हल्का) डेंगू बुखार होता है।
- साधारण (हल्का) डेंगू बुखार – Mild Dengue Fever (MDF)
- डेंगू रक्तस्रावी बुखार – Dengue Hemorrhagic Fever (DHF)
- डेंगू शॉक सिंड्रोम – Dengue Shock Syndrome (DSS)
1. साधारण डेंगू बुखार – Mild Dengue Fever (MDF)
साधारण या हल्का डेंगू बुखार के लक्षण दिखने मे कम से कम 7 दिनों तक का समय लगता है, इसके मुख्य लक्षण जैसे- तेज बुखार, सिर दर्द, जोडो मे दर्द, मांस्पेशियों मे दर्द, चक्कर आना इत्यादि लक्षण शामिल, इस अवस्था मे डेंगू बुखार का इलाज आसानी से किया जा सकता है, और आप जल्द ही स्वस्थ्य हो सकते है। जाने- सरसों तेल के अद्भुद फायदे
2. डेंगू रक्तस्रावी बुखार – Dengue Hemorrhagic Fever (DHF)
डेंगू रक्तस्रावी बुखार, एक गम्भीर स्थिति है, यह स्थिति सही समय पर उपचार ना कराने पर भी उत्पन्न हो सकती है, इसलिये सही समय पर हल्का डेंगू बुखार (MDF) का इलाज करायें, इसके मुख्य लक्षण हल्के डेंगू लक्षणों के साथ – साथ अचानक बुखार आना, ठंड लगना, नाक, मुंह और मसूडों से खून बहना, बैचेनी रहना व लगातार कराहना, सांस लेने में तकलीफ होना, बार-बार प्यास लगना (गला सूख जाना), खून वाली या बिना खून वाली उल्टी होना, त्वचा पर दाग आना, इत्यादि
3. डेंगू शॉक सिंड्रोम – Dengue Shock Syndrome (DSS)
डेंगू शॉक सिंड्रोम, डेंगू बुखार की अधिक घातक अवस्था है, अधिकतर ये 10 साल से कम बच्चों मे देखा जाता है, इसके मुख्य लक्षण जैसे- मल मे खून आना, थुकने मे खून आना, उल्टी मे खून आना, कमजोर नाडी, धीरे-धीरे होश खोना, रक्तचाप का कम हो जाना एवं त्वच ठंडा होना, अधिक बेचैनी महसुस होना, पेट में तेज व लगातार दर्द होना, इत्यादि
डेंगू मच्छरों को दूर भगायें
डेंगू मच्छरों को दूर भगायें – स्वस्थ्य जीवन का उपहार पाये – तुलसी के फायदे
डेंगू से कैसे बचे ?
- ज्यादा दिनों तक पानी इकठ्ठा ना होने दे जैसे- छोटे डिब्बो, गढ्ढो, इत्यादि
- घर में कीट नाशक दवायें छिडके।
- बच्चों को पूरे कपडे पहनाये जिससे उनके हाथ पांव ढके रहे।
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।
- कूलरों का पानी सप्ताह में जरुर बदले
- फ्रिज के पीछे लगे यंत्र से सप्ताह मे जरुर साफ करें (पानी इकठ्ठा ना होने दे)
- मच्छर भगाने वाली दवाईयों का छिडकाव करें।
- टंकियों तथा बर्तनों को ढककर रखें।
- अधिक डेंगू मच्छर वालें इलाके से दूर रहना।
- घर के पास से गुजरने वाले नालियों को साफ रखे, (मिट्टी तेल या पेट्रोल या किटनाशक दवा का प्रयोग करे)
- संभव हो तो घर के खिडकियों मे जाली लगा दे, या बंद रखे जरुरत अनुसार ही खोले
- घर के सभी कोनो को जरुर साफ करें
डेंगू कैसे होता है
जब किसी व्यक्ति को मच्छर काटता है तो मच्छर का लारवा उसके शरीर में चला जाता है। अब ऐसे मे यदि मच्छर को डेंगू है तो वह वायरस आपके अंदर प्रवेश कर जाता है। और यही वायरस व्यक्ति की श्वेत रक्त कणिकाओं (White Blood Shells) से जुड़ कर शरीर मे प्रवेश कर जाता है, तथा जब White Blood shells शरीर में इधर-उधर जाती हैं तो वायरस पूरे शरीर मे फैल जाता है। जिसके कारण श्वेत रक्त कणिकाएं कई तरह के संकेत देती है। जिसके कारण डेंगू के साथ बुखार, सिर दर्द, चक्कर आना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है।
नोट- डेंगू एक गंभीर बीमारी है, इसके लक्षणों को नजर अंदाज ना करें, समय से डाक्टर की सलाह अवश्य ले, साथ ही लेख मे बतायी गई जानकारी को सामान्य जानकारी समझे, स्वस्थ्य से जुडे समस्यों को बिना विशेषज्ञ या डाक्टर की सलाह के ना ले। यह आप के स्वस्थ्य को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
Source:- health.rajasthan.gov.in
Source:- aiims.edu
Source:- hi.wikipedia.org
इस लेख मे हमने डेंगू के लक्षण | डेंगू के प्रकार । डेंगू के घरेलू उपचार । डेंगू बुखार के लक्षण । डेंगू से कैसे बचे तथा डेंगू कैसे होता है को विस्तार से जाना, यह लेख आप के लिये कितना शिक्षाप्रद रहा, कमेंट मे अपना राय अवश्य दे।