गोरे होने के 10 घरेलू तरीके: आखिर आज की दुनिया में कौन खूबसूरत नहीं दिखना चाहता। भले लोग कहते है कि खूबसूरती मन से होती है तन से नहीं, लेकिन फिर भी ख़ूबसूरत होना हर किसी की चाह होती है।
महिलाएं और लड़कियां सुन्दर दिखने के लिए क्या- क्या नहीं करती । महंगे से महंगे कास्मेटिक क्रीम, तमाम तरीके से अपनाती है। ताकी वो गोरी हो सके। गोरे सिर्फ लडकिया ही नही, बल्की लडके भी होना चाहते है।
गोरा होने का सबसे आसान तरीका है की अपने दिनचर्या पर ध्यान दिया जाय जैसे – खानपान अच्छा हो, तला हुआ भोजन खाने से बचे, फल दूध जैसे खाद्य पदार्थ खायें, रोज़ पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, रोजाना चेहरे की सफाई करें आदि, आगे इस पेज पर हम गोरे होने के 10 घरेलू तरीके (gora hone ka 10 gharlu tarika) देखेंगे ।
गोरा होने के घरेलू तरीके – Gora hone ka gharelu tarika
गोरा होना आकर्षण दिखने का सबसे अहम बिंदू है। यानी की अगर आप आकर्षण दिखना चाहते है तो गोरा और स्वस्थ शरीर का होना भद जरुरी है। हम इस पेज मे आपको कुछ घरेलू तरीके बताए। जिसकी सहायता से आपका चेहरा चमकदार और सुन्दर दिखेने लगेगा।
ध्यान रहे, ये तरीके पूर्णरुप से आयुर्वेदिक है। इसलिये इनका कोई साइड इफेक्ट नही, फिर भी आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी महसूस हो तो, ये सारी प्रक्रियायें बंद कर दे, और डाक्टर से सलाह अवश्य ले।
हल्दी और दही का लेप
हल्दी और दही हमारे शरीर के लिये बेहद फायदेमंद होता है। इसके सेवन के साथ-साथ आपका इसका लेप भी लगा सकते है। हल्दी व दही का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग साफ़ होता है।
इसके लिए आपको दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी पाउडर अच्छी तरह से मिलाएं। और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं। कुछ देर ऐसा ही रहने दे। फिर धीरे धीरे हाथों से मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें, और गुलाबजल लगा ले, जो आपके त्वचा को सूखने नही देगा। जाने हल्दी दूध पींने के फायदे
पपीता का लेप
पके हुए पपीते का पेस्ट बनाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। कुछ देर के लिए चेहरे को ऐसे ही रहने दो। फिर पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम तीन चार बार ऐसा करें। धीरे धीरे चेहरा चमकदार ग्लो दिखने लगेगा। पपीता के और फायदे जाने
निबू से मसाज
गोरापन और चमकत चेहरे के लिए निबू को काफी अच्छा माना जाता है। यह चेहरे के दाग धब्बे मिटाने मे बेहद कारगर है। निबू के छिलके को नियमित रूप से चेहरे पर रगड़ें। और थोड़ी देर बाद पानी से धो लें।
ऐसा करने से कुछ दिन बाद चेहरे से सारे दाग धब्बे गायब हो जायेंगे और आप एक चमकदार चेहरे के मालिक होंगे । ध्यान रहे, अगर आप को नीबू से एलर्जी है तो, इसका प्रयोग ना करे।
ऐलोबेरा का प्रयोग
एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल कर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को ठंड पानी से धो दें। चेहरे से दाग, धब्बे मिटाने का सबसे कारगर व सटीक उपाय एलोवेरा ही माना जाता है।
इसमे उपलब्ध तत्व हमारे चेहरे के लिये बेहद फायदेमंद होता है। इसलिये एलोवेरा का प्र्योग कास्टमैटिक सामान बनाने मे भी प्रयोग किया जाता है।
टमाटर का उपयोग
टमाटर खाने के साथ साथ चेहरे को ग्लो एवं चमकदार बनाने में काफी उपयोगी है। इसके लिए टमाटर का पेस्ट बना करके उसमें थोड़ी चीनी या शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिन ऐसा करने से आपको खुद कमाल दिखने लगेगा।
तुलसी का उपयोग
तुलसी को केवल पूजा ही नहीं जाता, बल्कि खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत लाभदायक है। तुलसी के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ़ हो जाता है और आप गोरे दिखाई देने लगते है। जाने – तुलसी खाने के 5 जबरदस्त फायदे
आलू का उपयोग
गोरापन और सुन्दर दिखने के लिए हमें कोई महंगे उत्पादन खरीदने की जरूरत नहीं है।जैसा कि हमारे पूर्वजों का कहना था कि हर मर्ज का इलाज घर में ही है। घर में कई ऐसे चीजें हैं जो चेहरे को साफ और दाग़ धब्बे हटाने में हमारी मदद कर सकते हैं।आलू भी उन्हीं में से एक है।
आलू को एक टुकड़ा कांट कर अगर नियमित रूप से चेहरे की मसाज की जाएं तो सभी दाग धब्बे दूर हो जाते हैं और चेहरा चमकने लगता है।
नियमित रूप से चेहरे की सफाई करना
सबसे जरूरी बात जो समझने वाली है कि चेहरे पर निखार तभी दिखेगा जब चेहरे की नियमित रूप से सफाई की जायेगी। इसके लिए चेहरे को ठंडे पानी से कई बार धोएं। अगर आप विद्यालय, कालेज, नौकरी या कही बाहर जाते है तो घर आने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी धूल ले, आप अपने सुविधा अनुसार फेसवास या साबून का भी प्रयोग कर सकते है।