corona test report kaise dekhe
पहले हमे ये जान लेना चाहिये की Covid-19 का फुल फार्म क्या होता है अन्य कई बीमारियो की तरह, यह बीमारी भी जानवरों से मनुष्यों में स्थानांतरित हुआ है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दीया है इस बीमारी के कारण हमारा समाज,देश ,कई वर्ष पीछे चला गया ।
Covid-19 : Coronavirus Disease 2019
Covid-19 : कोरोना वायरस बीमारी 2019
corona test- registration
सबसे पहले आप को कोरोना वायरस के ओफिसियल वेबसाट पर जाना होगा , आप को कोविड १९ portal मे registration section मे जा के अपने phone number से register कर सकते है covid-19 official website click here
आप को कुछ इस प्रकार दिखाइ देगा, यहा पे आप अपना १० अंको का मोबाइल नम्बर डाले

corona test (VARIFICATION )
अब आप के फोने पे एक OTP आयेगा उसे भरने के बाद आप को एक form fill करना होगा जिसमे अपना आधार संख्याया ,नाम , और जन्म का साल भरने के बाद आप को resister करना होगा ,
फार्म को भरने के बाद आप को रजिस्टर बटन पे क्लिक करना होगा ,

corona test : ( SHEDULE )
corona test report kaise dekhe का जरुरी स्टेप इसके बाद आप को vacction book करने को कहा जयेगा ,इस फार्म मे आप को किस दिन टीका लगवाना है चुनने के लिये apoinment shedule करना होगा ,
note: कृपया ध्यान दे की एप्वाइमेंट उम्र के के हिसाब से चुनना होगा ।

corona test 🙁 CENTER CHOISE )
आप center को अपने स्थान के पिन से या जिले की मदद से देखे और बूक कर सकते है भारत मे 3 टीका ही है जो की आप को वहा मिल जयेगा
आप नजदिकि अस्पताल देख कर और समय देख कर बूक कर सकते है आप को वहा पे फ्री और paid दोनो मिल जयेंगे

अब आप का रजिस्टर सफल हो गया , अब आप दिये गये दिन और समय के अनुसार कोविड सेंटर पर जाके टीकाकरण करवा सकते है , टीकाकरण के बाद आप को दिये गये मोबाइल नम्बर पे मैसेज आ जयेगा ,
आप वहा से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है , निचे दिये गयेcorona test report kaise dekhe का जरुरी स्टेप को फालो कर सकते है
corona test certificate download कैसे करे
STEP 1 : (mobile resistration)
आप को cowin portal पे अपने registered mobile no से login होना होगा
covid-19: official website click here>>/

STEP 2 : (LOGIN )
login होने के बाद आप अपना certificate download कर सकते है

अगर आप को हमारी दी जानकरी से मदद मिली हो तो कमेन्ट करके जरुर बताये , और जरुरत मंद को आर्टिकल शेयर करना ना भूले
कोरोना वायरस का मानव जीवन पर प्रभाव |
अगर आप को इसके बारे मे और जानना है तो क्लिक करे ,मैने पहले से ही इस पर आर्टिकल लिख रखा है कोरोना वायरस का व्योवसायो पे क्या प्रभाव पडा
Covid 19 vaccine का नाम
विश्व में करीब 150 वैक्सीनो पर काम चल रहा है। जिसमे से 140 से ज्यादा अभी 1st स्टेज पर ही हैं। वहीं 6 ऐसी vaccine हैं जो 3rd स्टेज के Trial तक पहुंच गई हैं। इसमें Moderna, Pfizer, AstraZeneca और bharat biotech का नाम सबसे आगे है। ये जानकारी नवभारत टाइम्स से ली गई है और अधिक जानकारी के लिये नवभारत टाइम्स पे विजिट करे