इंदुलेखा तेल- बालों को मजबूत बनायें (विधि जाने) | Indulekha oil use kaise kare

Indulekha oil use kaise kare । Indulekha Oil ko kaise use kare in hindi । Indulekha Oil ke fayade

इंदुलेखा एक आयुर्वेदिक तेल है, इसे लगाने से बालों को कई फायदे होते है, जैसा की हम जानते है आकर्षण भरे दुनिया मे, बालों का सुंदर व स्वस्थ होना बेहद जरुरी है, आज हम बालों को स्वस्थ्य रखने के लिये इंदुलेखा तेल के विषय मे जानेंगे, वैसे तो मार्केट मे कई तेल उपलब्ध है, जो बालों को मजबूत बनाते है, लेकिन आज हम जिस तेल के विषय मे जानेंगे, वो पूर्णरुप से आयुर्वेदिक तेल है, इसके नियमित प्रयोग से बालों को मोटा, घना, लम्बा, बनाया जा सकता है।

आप को बता दू तेल मे 13 आयुर्वेदिक वस्तुये पायी जाती है, जो बालो की समस्यायों को खत्म करने मे सक्षम होती है, इस तेल का उपयोग महिला व पुरुष दोनो कर सकते है। आइये इस तेल को लगाने की प्रक्रिया (Indulekha oil use kaise kare) व फायदे जाने।

इंदुलेखा तेल Indulekha oil

इंदुलेखा तेल के फायदें – Indulekha oil ke fayade

इंदुलेखा हेयर ऑयल (Indulekha Hair oil) कई आयुर्वेदिक सामग्रियों व एसेंशियल ऑयल से मिलकर बना हुआ है। इस तेल को डाक्टरों द्वारा प्रूफ किया जा चुका है कि इंदुलेखा का इस्तेमाल बालों की सभी समस्याओं को दूर करने मे सहायक है।

इसके नियमित अभ्यास से बाल काले, मोटे, लम्बे होने के साथ-साथ बालों का झड़ना भी रुक जाता है साथ ही ये नए बालों को उगाने मे भी मददगार है। आपको बता दू इस तेल का उपयोग महिला व पुरुष दोनों कर सकते हैं।

इंदूलेख तेल मे 13 प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों पायी जाती है, जिसमें 1. नीम, 2. आंवला, 3. एलोवेरा, 4.बादाम तेल, 5. क्षीरम, 6. मुलेठी, 7. कपूर, 8. ब्राह्मी, 9. भृंगराज, 10. करी पत्ता, 11. इंद्रायव, 12. अंगूर, और 13. नारियल तेल शामिल हैं। जो इसे बेहद खास बनाती है। हल्दी दूध पीने के फायदे indulekha oil kaise use kare in hindi

इंदूलेखा तेल लगाने के फायदेंBenefits of Indulekha oil in Hindi

  1. इंदुलेखा तेल बालों को जल्दी सफ़ेद होने से रोकता है।
  2. तेल मे पाये जाने वाले आयुर्वेदिक गुण डैंड्रफ जैसे बालों की अन्य समस्यायों को दूर करते है।
  3. इंदूलेखा तेल लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्क्युलेशन बढाता है, जिससे बालों का झडना बंद हो जाता है।
  4. तेल मे उपयुक्त मात्रा मे पाये जाने वाले अयुर्वेदिक वस्तुयें से बालों में साइनिग भी आती है, तथा तेल को लगाने से बालों में जूं व लीक की समस्या भी खत्म हो जाती है।
  5. इस तेल से बालों में जरूरी पोषक तत्व मिलता है, जिससे बाल घने व मोटे होने लगते है, साथ ही छोटे बालों मे तेजी वृध्दि देखने को मिलती है। और बालों के टूटने और झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है।
  6. इस तेल का उपयोग अन्य तेल की तरह भी कर सकते है, साथ ये तेल आपके तनाव व सिरदर्द को दूर करने मे भी सक्षम है,

500 से ज्यादा लोगो ने पढा

(1) चना खाने के फायदे
(2) चुकंदर खाने के फायदे
(3) मोटापा कम कैसे करे
(4) सरसों तेल के फायदे

Credit: Miss Bairagi

इंदुलेखा तेल को कैसे प्रयोग करेIndulekha Oil ko kaise use kare in hindi (indulekha oil kaise use kare)

Step 1- कंघी निकाल ने और पिन की मदद से कंघी के कैप में छेद कर लें और कंघी को वापिस लगा दें।

Step2- कंघी को बालों में धीरें-धीरे फेरें और बोतल को हल्के हाथों से दबाएं हुये पूरे सिर में कंघी करें।

Step 3- जब तेल बालों मे अच्छे से लग जाये तो उंगलियों की सहायता से बालों में मसाज करें।

Step 4- तेल लगाने के 3 से 4 घंटे बाद बालों को किसी सौम्य शैम्पू से धोले।

नोट- शरीर पर किसी भी प्रकार करने से पहले डाक्टर की सलाह अवश्य ले, खासकर इंटरेट पर बतायें गयें खाद्य पदार्थों के सेवन से बचे, उन्हे मात्र सामान्य जानकारी समझे,

इस लेख मे हमने इंदुलेखा का तेल कैसे प्रयोग ( indulekha oil use kaise kare) करे तथा इसके फायदे के बारे जाना, अगर आप ने भी कभी indulekha oil को लगाया है, कमेंट मे अपना सुझाव अवश्य दे, ताकि लोगो को प्रेरणा मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top